अब फूटा शराब ठेकों की नीलामी में ‘खेला’ करने वाले ‘भदौरिया के भंडार का भांडा’

अब फूटा शराब ठेकों की नीलामी में ‘खेला’ करने वाले ‘भदौरिया के भंडार का भांडा’
इंदौर से लेकर प्रदेश के उन अधिकारियों के इन दिनों ‘बुरे दिन’ चल रह हैं, जिन्होंने ‘शराब’ के दम पर ‘काली कमाई के महल’ तान लिए… अभी कुछ अधिकारियों पर ईडी की कार्रवाई चल ही रही थी कि आज लोकायुक्त भी एक्शन मोड में आ गया… खबर है कि इंदौर सहित मध्यप्रदेश के अनेक जिलों में पदस्थ रहकर शराब ठेकों की नीलामी में खेला करने वाले तत्कालीन आबकारी अधिकारी धर्मेंद्रसिंह भदौरिया के करीब 8 से 10 ठिकानों पर लोकायुक्त छापे की कार्रवाई हुई है… करीब तीन माह पहले ही सेवानिवृत्त हुए भदौरिया पर इंदौर स्थित पलासिया के फ्लैट व अन्य जगह कार्रवाई चल रही है… बताया जाता है कि उक्त सेवानिवृत्त अधिकारी सोने-चांदी का प्रेमी होने के साथ महंगी गाड़ियों के भी शौकीन हैं… छापे में भारी मात्रा में नकदी के अलावा एक किलो से ज्यादा का सोना, महंगी गाड़ियों के अलावा कृषि भूमि और कई पुस्तैनी सम्पत्तियों की बात भी सामने आ रही है…
छापा मारने आए… एम्बुलेंस भी साथ लाए…
लोकायुक्त टीम ने आज इंदौर के पलासिया स्थित कैलाश कुंज अपार्टमेंट के फ्लैट नम्बर 201 में दबिश दी, जो कि धर्मेंद्र भदौरिया का है… भदौरिया को छापे की भनक भी ना लगे इसलिए क्षेत्र में आबकारी टीम एम्बुलेंस लेकर पहुंची और भदौरिया का दरवाजा खटखटाया… सुबह-सुबह दरवाजा खोला तो लोकायुक्त टीम को देख सेवानिवृत्त अधिकारी भौंचक रह गए… वहीं छापामार कार्रवाई से जुड़े कुछ अधिकारी मीडिया को यह भी बताते हैं कि कई बार छापामारी के दौरान परिजन बीमरी का बहाना बनाते हैं… इसलिए भी एम्बुलेंस का सहारा लेना पड़ा… भदौरिया पर इंदौर में पहले भी कार्रवाइयां हो चुकी है..!
ढाई किलो सोने के बिस्किट के साथ आभूषण मिले
75 लाख नकद भी जब्त
दो फ्लेट, निर्माणाधीन बंगले के साथ कई अचल सम्पत्तियां
इंदौर सहित ईटावा, ग्वालियर में भी कई बीघा पुस्तैनी जमीनें
5 हजार विदेशी मुद्रा यूरो भी जब्त , जिनका मूल्य साढ़े चार लाख
फाइव स्टार में मुफ्त पार्टी से भी हुए थे चर्चित
तत्कालीन कलेक्टर मनीष सिंह ने भी की थी भदौरिया पर कार्रवाई .