मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 16 अक्टूबर 2025 गुरुवार

जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न

किसानों को लाभान्वित करने के लिए माइक्रो इरिगेशन प्लान बनाएं- कलेक्टर

कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह की अध्यक्षता में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में  कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग एन पी देव, उपसंचालक कृषि कल्याण विभाग श्रीमती नीलम चौहान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद सैलाना सहित समिति के सदस्य  उपस्थिति थे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि कृषकों की मांग के अनुसार नवंबर माह के दूसरे सप्ताह से रबी की सिंचाई हेतु नहरो में पानी छोड़ा जाना प्रस्तावित है। बैठक के दौरान विकास खंडवार योजनाओं की संख्या, रूपांकित उपयोगी जल क्षमता , जल भराव, वर्ष 2024-25 की वास्तविक सिंचाई, वर्ष 2025 -26 में प्रस्तावित सिंचाई आदि के आंकड़े प्रस्तुत किए गए। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा एनओसी प्राप्त किए बिना किसानों को विद्युत कनेक्शन के लाइसेंस प्रदान कर दिए जाते हैं जिसके कारण पानी के अपव्यय की स्थिति की संभावना होती है। कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने निर्देशित किया कि विद्युत विभाग जल संसाधन विभाग से एनओसी प्राप्त करने के उपरांत ही विद्युत कनेक्शन लगाए। कलेक्टर ने कहा कि सिंचाई संबंधी राजस्व की वसूली के लिए कैंप लगाकर राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारी  का सहयोग लिया जावे। कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को विविधता के आधार पर होने वाली फसल के लिए जागरूक करें तथा स्प्रिंकलर्स के उपयोग के लिए प्रेरित करें ताकि जल का अपव्यय ना हो और किसानों को अधिक से अधिक मुनाफा हो। उद्यानिकी विभाग के माध्यम से हॉर्टिकल्चर फसलों का प्लान बनाए। किसानों को आवश्यकतानुसार जल उपलब्ध कराया जाए। विभाग आपस में समन्वय कर माइक्रो इरिगेशन प्लान बनाएं जिससे विद्युत की बचत हो, जल शक्ति का उचित उपयोग हो, अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित किया जाए और किसानों को खेती से लाभ हो। बैठक में सैलाना विधायक प्रतिनिधि श्री ईश्वर डोडियार ने बताया कि सैलाना क्षेत्र के ग्राम कोलपुरा  एवं भामट क्षेत्र में तालाब साफ सफाई की आवश्यकता है, कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को संबंधित क्षेत्र में सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।

============]

17 अक्टूबर तक सभी किसान पंजीयन कराए- कलेक्टर

भावान्तर योजना अंतर्गत मंडी स्तर पर तैयारी हेतु बैठक संपन्न

भावान्तर योजना अंतर्गत मंडी स्तर पर तैयारी हेतु कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उप संचालक कृषि विभाग ने बताया कि जिले में अब तक 28624 किसानों का पंजीयन किया जा चुका है तथा 120408 खसरा, और 67619 हेक्टेयर रकबा कवर किया गया है ।

बैठक में कलेक्टर ने सभी पंजीयन का राजस्व अधिकारी/तहसीलदार के माध्यम से 24 अक्टूबर से पहले सत्यापन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य में गति लाने के लिए फील्ड स्टाफ को सक्रिय करे। खाद वितरण की व्यवस्था बनाई जाए। खाद वितरण के दौरान राजस्व अधिकारी/ पटवारी की ड्यूटी लगाएं। फिजिकल टोकन वितरण के लिए दिनवार , रंग आधारित टोकन व्यवस्था रखे। टोकन वितरण का समय सुबह 9 :30 से 10:30 बजे रखे। उसी दिन खाद, बीज वितरण के बाद टोकन पुनः जमा कर लिए जाए जिससे किसानों को परेशानी न हो। कीटनाशक दवाओं के मामले में गड़बड़ी करने वाले विक्रेताओं के  विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए। भावान्तर योजना के संबंध में किसानों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों की जानकारी चस्पा की जाए । ट्रैफिक की उचित व्यवस्था की जाए।

भावांतर भुगतान योजना अंतर्गत

03 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक पंजीयन किए जा रहे हैं। पंजीयन के लिए  सोसाइटी स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्र,  CSC/MP Online/MP किसान एप पर सुविधा उपलब्ध है। पंजीयन के लिए आधार कार्ड की फोटोकॉपी, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी , खसरा बी 1 की नकल, समग्र आईडी एवं  मोबाईल नम्बर आवश्यक दस्तावेज है।  किसानों की सोयाबीन की फसल  24 अक्टूबर से 15 जनवरी 2026 तक मंडी में खरीदी की जाएगी। 15 दिवस में भावांतर की राशि किसान के आधार लिंक बैंक खाते में सीधे जमा हो जाएगी। समर्थन मूल्य एवं  मंडी का मॉडल भाव के बीच के अंतर की राशि का भुगतान किसान को DBT से भूगतान किया जाएगा। पंजीकृत किसानों को ही योजना का लाभ मिलेगा।

बैठक में ए डी एम डॉ शालिनी श्रीवास्तव, उप संचालक कृषि श्रीमती नीलम चौहान सहित एस डी एम, मंडी अधिकारी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

===========

सांदीपनि विद्यालय में शिक्षक अलंकरण आयोजित

शासकीय सांदीपनि विद्यालय, रतलाम के विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा शिक्षक अलंकरण 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पद्मश्री से सम्मानित डॉ. लीला जोशी, जितेंद्र जोशी योजना अधिकारी शिक्षा विभाग, क्षेत्रीय पार्षद आशा राजीव रावत की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित हुआ। बोर्ड परीक्षाओं में शत-प्रतिशत परिणाम देने वाले शिक्षक एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को अलंकरण 2025 से नवाजा गया। कार्यक्रम में विद्यालय के 37 शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने प्राथमिक, हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की बोर्ड परीक्षा 2025 में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के माध्यम से विद्यार्थियों की शिक्षा में बेहतर योगदान दिया है। प्राचार्य संध्या वोहरा ने स्वागत भाषण दिया तथा उप प्राचार्य गजेन्द्र सिंह राठौर ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

विद्यालय परिसर में आयोजित  सम्मान समारोह में बोर्ड परीक्षाओं में शत प्रतिशत परिणाम देने वाले शिक्षकों एवं उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को माला पहनाकर, ग्रीटिंग कार्ड और प्रमाणपत्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरूआत में विद्यालय के बैंड द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उन्हे समारोह स्थल तक लाया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति के डॉ. हिमांशु जोशी, विजय मीणा, डॉ लाकेश जैन, संस्था की ओर से प्राचार्य संध्या वोहरा, उप प्राचार्य गजेन्द्र सिंह राठौर, मिडिल स्कूल प्र. अध्यापक अनिल मिश्रा और प्राइमरी स्कूल प्र. अध्यापक सीमा चौहान ने अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। इस दौरान सचिन, बिस्ट, श्रेष्ठ, संजय कसेरा, जय कुमार जोहार, गौतम, राजेन्द्र सिंह राठौर, संजय पांडे सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं पालकगण उपस्थित थे।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ लीला जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि सांदीपनि विद्यालय विनोबा नगर रतलाम ने पूरे देश में नाम रोशन किया है। इतने श्रेष्ठ कार्य के लिए गुरुजनों को जितनी बधाई दी जाए वो कम है। शत प्रतिशत परिणाम लाना कड़ी मेहनत का ही परिणाम होता है। डॉ जोशी ने कहां की यह सांदीपनी स्कूल रतलाम की ही टीम है जो बच्चों को शिखर तक लेकर जा सकती है। विद्यार्थियों को भविष्य में भी इसी तरह परिणाम से विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी

अतिथि जितेंद्र जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि  मेरे लिए बड़े गौरव का क्षण रहा है कि मैं इस अद्भुत कार्यक्रम का एक हिस्सा रहा हूं। स्कूल ऐसे ही इतनी ऊंचाई पर नहीं पहुंच गया, उसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों की कड़ी तपस्या है। विद्यालय के उपप्राचार्य गजेंद्र सर सोर्स ऑफ एनर्जी का कार्य कर रहे हैं।कार्यक्रम में छात्र संघ शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. लीला जोशी ने छात्र संघ सदस्यों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षाओं में शत-प्रतिशत रिजल्ट देने वाले 27 शिक्षकों को माला पहनाकर, ग्रीटिंग कार्ड और प्रमाणपत्र भेंट कर सम्मानित किया। इसमें वंदना सोवनचा, भावना रावत, ⁠मंजूलिका खरे, ⁠मनीषा चौधरी, ⁠श्यामा वर्मा, ⁠हीना शाह, ⁠सुनीता पवार, ⁠रूपाली जैन, ⁠राजाराम सेकवाड़िया, ⁠अमन सिंह राठौर, ज्योति ⁠ मंडलोई, ⁠अनिल मिश्रा, शोभा ओझा, ⁠अनीता शर्मा, ⁠कविता वर्मा, ⁠हर्षिता सोलंकी, सीमा चौहान, ⁠सरिता राजपुरोहित, ⁠माधुरी तलेरा, ⁠अमित झा, ⁠अजय मरमट, प्रदीप वैष्णव, राजेंद्र शर्मा, पिंकी सोलंकी, अंशुल कसेरा, जया सोलंकी, पारुल कागदी शिक्षक सम्मानित हुए। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 कर्मचारियों का सम्मानित किया  गया। इसमें  लक्ष्मी वर्मा, विकास शर्मा, गोवर्धन डामोर, जितेंन्द्र सिंह, रेशमा शेख, श्यामा सोलंकी, साक्षी शर्मा, बिंद्राक्षी पंवार, हरिओम कौशल, प्रतिभा तिवारी सम्मानित हुए।

कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका हर्षिता सोलंकी एवं हीना शाह ने किया। आभार विद्यालय प्रबंधन समिति के डॉ. हिमांशु जोशी ने माना।

=============

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मिलावट के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी

आगामी त्यौहार को देखते हुए कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के आदेश अनुसार एवं एस. डी. एम  के निर्देशन में खाद्य औषधि प्रशासन रतलाम के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मिलावट के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। 15 अक्टूर बुधवार को रावटी एवं जावरा में कार्रवाई करते हुए निरीक्षण कर साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया एवं संस्थानों से नमूने लिए गए। कालू मावा भट्टी डाबड़ी से नमूना जांच हेतु लिया गया एवं मुकेश गुर्जर डाबड़ी से मावा  का नमूना लिया एवं जैन स्वीट से नमकीन स्वीट्स एंड नमकीन चौपाटी जावरा से मिल्क केक और लोंग सेव के नमुने, उस्मान ट्रेडर्स गुना चौक जावरा से काजू एवं सारस घी  के नमूने लिए गए। नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे जाएंगे। रिपोर्ट प्राप्त होने पर आगामी कार्यवाही की जाएगी। टीम में प्रीति मंडोरिया खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं  ज्योति बघेल खाद्य सुरक्षा अधिकारी जावरा जिला रतलाम मौजूद थे।

===============

राम ललियाना में समुदाय स्तरीय शिशु मृत्यु समीक्षा की गई

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संध्या बेलसरे के निर्देशानुसार ब्लॉक जावरा के ग्राम ललियाना में डॉ विजय चौहान मेडिकल ऑफिसर पी एच सी बड़ावदा द्वारा समुदाय स्तरीय शिशु मृत्यु की समीक्षा की गई

=============

वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संध्या बेलसरे के निर्देश पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. देवेंद्र मोर्य के निर्देशन में वैक्टर जनित रोग अंतर्गत मलेरिया/डेंगू, चिकुनगुनिया बीमारी की रोकथाम एवं बचाव हेतु जनसमुदाय में व्यापक प्रचार प्रसार कर जनजाग़ृति के लिये कठपुतली कार्यक्रम, लोकगीत व नुक्कड नाटक कार्यक्रम विकासखण्ड बिलपांक के ग्राम बॉंगरोद आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री संदीप विजयवर्गीय एवं श्री ओम प्रकाश बाबल्चा आदि उपस्थित रहे।

============

जिला चिकित्सालय रतलाम में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया

रतलाम जिले में सीपीआर जागरूकता सप्ताह 13 से 17 अक्टूबर तक स्वास्थ्य संस्थानों में मनाया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर के निर्देश पर समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सीपीआर प्रशिक्षण-टी सी सी ऑपरेशन थिएटर में  डॉ महेश मौर्य निश्चेतना विशेषज्ञ द्वारा दिया गया।  जिसमें सीपीआर से संबंधित जानकारियां समझाई गई एवं प्रदर्शित की गई। इस प्रशिक्षण में डॉ कृपाल सिंह राठौर अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ मुकेश डाबर सर्जिकल स्पेशलिस्ट, डॉ अभिनव जैन अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ भरत निनामा अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ किंशुक जायसवाल निश्चेतना विशेषज्ञ, डीआरपी एवं पीजी स्टूडेंट्स, समस्त नर्सिंग स्टाफ, वार्ड बॉय एवं आया बाई आदि उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के पूर्व एवं पश्चात सीपीआर संबंधी प्रश्नों का उत्तर प्रशिक्षण हेतु उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दिया गया तथा शपथ दिलाई गई।

इस तरह से दी जाती है सीपीआर

प्रत्येक नागरिक को पता होना चाहिए कि सीपीआर क्या है और इसे कैसे दिया जाता है। जब किसी व्यक्ति का दिल अचानक धड़कना बंद कर देता है और वह सांस नहीं ले पाता है तब यह तकनीक काम आती है। सीपीआर मुख्य रूप से दो प्रकार से दिया जाता है। पहला छाती को जोर से और तेजी से दबाना, जिससे दिल को कृत्रिम रूप से पंप किया जाता है. इससे रक्त संचार बना रहता है। दूसरा मुहं से मुंह में हवा भरकर फेफड़ों तक आक्सीजन पहुंचाने का काम किया जाता है, ताकि मरीज की सांस लेने की प्रक्रिया शुरू हो सके। इन दोनों तकनीकों को चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण लेने के बाद ही करना चाहिए।

================

आब्जर्वर द्वारा मतदाना सूची के पुनरीक्षण के संबंध में बैठक ली गई

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा जिला रतलाम की नगरपालिकाओ एवं त्रिस्तरीय फोटो युक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण की कार्यवाही हेतु नियुक्त आब्जर्वर सेवानिवृत  आई ए एस श्री अरुण कुमार तोमर द्वारा आज बुधवार को  कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/प्राधिकृत अधिकारियों के साथ बैठक ली गई। बैठक में दावें आपत्तियों एवं पुनरीक्षण मतदाता सूची के बारे में निर्देश दिए गए। बैठक में एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ शालिनी श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे । बैठक के बाद श्री तोमर द्वारा रतलाम शहर व रतलाम ग्रामीण के मतदान केंद्रों का  निरीक्षण किया गया तथा नामली, धामनोद एवं सैलाना नगर परिषद में मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

===========

आँगनबाड़ी केंद्र रतलाम ग्रामीण 1 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित

आँगनबाड़ी केंद्र रतलाम ग्रामीण 1 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं पोषण अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे बालिकाओं एवं ग्राम वासियो द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें उन्होंने अपनी रचनात्मकता और विचारों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रियंका बैरागी एवं पर्यवेक्षक ज्योत्स्ना आठे द्वारा बालिकाओं के अधिकारों, चाइल्ड हेल्पलाइन, बाल विवाह रोकथाम, और पोषण के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राम निवास बुधौलिया और सहायक संचालक श्रीमती भारती डांगी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में आयुष विभाग के डॉक्टर ललिता रावत, शिक्षा विभाग से शिक्षक शिवानी पाटीदार, कमलेश बघेल  एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती पूजा परमार, लाल कुआं राठौर, राजू मुनिया एवं कार्यालय स्टाफ का सहयोग रहा।

==========

राहगीर योजना अंतर्गत गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर सरकार द्वारा सम्मान राशि दी जाएगी

जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह द्वारा जिलें में राहवीर योजना के प्रचार प्रसार हेतु निर्देशित किया गया है। राहवीर योजना अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं में जो लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते है ऐसे व्यक्ति को गोल्डन अवर Golden Hour में अस्पताल पहुचाकर उस व्यक्ति की जान बचाने के प्रयास में वृद्धि करने के लिए एवं आम-जन में जागरूकता बढ़ाने के लिए आज बस स्टेण्ड, जिला अस्पताल, ट्रामा सेंटर, कलेक्टर कार्यालय,  मेडिकल कॅालेज जैसे सार्वजनिक स्थानों पर योजना से संबंधित पोस्टर लगाए गये। पोस्टर में विस्तृत रूप से इस बात का उल्लेख किया गया है कि किस प्रकार से एक आम नागरिक एक घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुॅचाकर उसकी जान बचाकर सम्मान पा सकता है, जिसमें सम्मान की राशि सरकार द्वारा 25,000/- रखी गई है। इस योजना के तहत कोई भी आम नागरिक किसी गंभीर व्यक्ति को अस्पताल पहुॅचाता है तो एक प्रारूप में जानकारी उसे अपने निकटतम थाने में देनी होगी, संबंधित थाने से प्रकरण बन कर जिला मुल्याकंन समिति के अध्यक्ष कलेक्टर द्वारा संबंधित व्यक्ति के ऐसे प्रकरणों का निराकरण कर इनाम की राशि स्वीकृत की जायेगी। योजना का अधिक से अधिक प्रचार हो सके एवं लोगो को जागरूक किया जा सके इसलिए यात्री बसो एवं आटो पर योजना की जानकारी संबंधित स्टीकर लगाये गये ।

============

भावान्तर भुगतान योजना में पंजीयन हेतु अंतिम दो दिन शेष

उप संचालक कृषि श्रीमती नीलम सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि जिले में भावान्तर भुगतान योजना में पंजीयन हेतु अंतिम दो दिन शेष बचे है। पंजीयन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर शासन द्वारा निर्धारित की गई है। किसान भाई प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में, सी.एस.सी. एवं एम.पी.ऑनलाईन केन्द्रो पर पंजीयन करा सकते है। किसान भाई अंतिम दो दिनों में अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराकर शासन की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लें।

===========

बेटी बचाओं बेटी पढाओं एवं साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा साइबर अपराधों के प्रति आमजन को जागरूक एवं सजग रखने हेतु पूरे प्रदेश में व्यापक स्तर पर साइबर जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिये गए है। बेटी बचाओं बेटी पढाओं अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में जिले के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में निरंतर सायबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें विद्यार्थी, शिक्षकगण एवं प्रबंधकीय स्टाफ एवं साइबर अपराधों से बचाव एवं सुरक्षा हेतु जानकारी दी जा रही है।
महिला बाल विकास विभाग एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से 15 अक्टूबर को रॉयल कॉलेज रतलाम में सायबर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुनील सेन, यूनिसेफ से ममता के द्वारा छात्र-छात्राओं को सायबर अपराधों की रोकथाम हेतु आवश्यक जानकारी दी गई तथा “क्लिक करने से पहले सोचें” का संदेश दिया गया। सालाखेड़ी चौकी प्रभारी उप निरी. मुकेश यादव द्वारा ऑनलाइन ठगी, साइबर बुलिंग, सोशल मीडिया फ्रॉड्स एवं फिशिंग जैसे अपराधों से सतर्क रहने हेतु जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में सुश्री हेमलता गेहलोत, पर्यवेक्षक रतलाम शहरी-1 ने सभी प्रतिभागियों को पोषण माह अंतर्गत पोषण एवं एनीमिया पर जानकारी भी प्रदान की।

===========

दीपावली त्यौहार पर नापतौल विभाग द्वारा दुकानों पर अपराध प्रकरण पंजीबद्ध

कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह और नियंत्रक नापतौल म. प्र. भोपाल द्वारा उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करने हेतु मिठाई, नमकीन, बर्तन, पैन्ट एवं सर्राफा व्यापारियों के नापतौल उपकरणों और पैकेज बंद वस्तुओं के निरीक्षण हेतु दिये गये निर्देश के पालन में नापतौल निरीक्षक भारत भूषण रतलाम द्वारा पाक्षिक विशेष जाँच अभियान चलाकर उपरोक्त व्यापारियों के नापतौल उपकरणों और पैकेज बंद वस्तुओं का निरीक्षण किया गया। जिसमें मै. पेंटिग हाउस (रंग पेंट व्यापारी), रतलाम, मै. कलर नेस्ट (रंग पेंट व्यापारी), रतलाम, मै. हार्डवेयर पैलेस, (रंग पेंट व्यापारी), रतलाम,   मै. राठौर स्वीट्स, नमकीन एवं रेस्टोरेन्ट, रतलाम, मै. पण्डित स्वीट एण्ड नमकीन, रतलाम, मै. इन्दरमल समरथमल (रंग पेंट व्यापारी), रतलाम, मै. सैफ ट्रैडर्स (रंग पेंट व्यापारी), रतलाम, मै. कृष्णा स्वीट्स, रतलाम, मै. श्री शारदा ज्वेलर्स, रतलाम, मै. राधिक ज्वेलर्स, रतलाम, मै. आर. आर. जे. ज्वलेर्स, रतलाम, मै. पोवचा ज्वेलर्स, नामली, मै. सिद्धार्थ नमकीन, (मिठाई एवं नमकीन), नामली, मै. श्री बालाजी जोधपुर मिष्ठान भण्डार, नामली, मै. श्री वीर तेजाजी मिष्ठान भण्डार, नामली, मै. शुभम पान एवं श्याम के नमकीन (मिठाई एवं नमकीन), नामली, मै. श्री राधे नमकीन एवं स्वीट्स, जावरा, मै. रॉयल हार्डवेयर एवं पेंट, (रंग पेंट व्यापारी), जावरा, मै. महालक्ष्मी नमकीन एवं स्वीट्स, जावरा, मै. महाराज नमकीन एवं स्वीट्स, जावरा, मै. विजय मेटल्स (बर्तन व्यापारी), जावरा, मै. महेन्द्र मेटल्स (बर्तन व्यापारी), जावरा पर विभागीय अधिनियम और नियमों के उल्लघंन और दण्डनीय अपराध  पाये जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।

उपरोक्त दुकानों से नापतौल उपकरण एवं पैकेज बंद वस्तुओं को जप्ती कर कार्यवाही करने के साथ-साथ मिठाई कम तौलने की कार्यवाही की गई है। भारत भूषण निरीक्षक नापतौल रतलाम ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि पैकेज बंद वस्तुओं को खरीदते समय निर्माता/पैककर्ता का नाम व पूर्ण पता, वस्तु का नाम, वस्तु की शुद्ध मात्रा, वस्तु का एम.आर.पी. (सभी करों सहीत), युनिट सेल प्राईज, उपभोक्ता शिकायत करने के लिये व्यक्ति अथवा कार्यालय का नाम, पता, टैलीफोन नंबर और ई-मेल पता के साथ-साथ एम.आर.पी. से अधिक पर विक्रय करना या एम.आर.पी. को काटकर/मिटाकर/स्टीकर लगाकर बड़ाया गया हो तो विभाग को शिकायत कर सकतें है।

===========

खुशियां की दास्तां राहत राशि प्राप्त करने वाले किसान जितेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को दिया धन्यवाद

अतिवृष्टि से खराब हुई सोयाबीन फसल के नुकसान से किसानों को राहत पहुंचाने के लिए किसानों के खातों में सरकार द्वारा  राहत राशि जमा की जा रही है। रतलाम जिले के तहसील पिपलोदा निवासी जितेन्द्र राठौर ने बताया कि अतिवृष्टि के कारण मेरी फसल  खराब हो गई थी जिसके लिए मुझे सरकार द्वारा 38592 रुपये राहत राशि मेरे खाते में प्रदाय की गई है। इसके के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. यादव को बहुत – बहुत  धन्यवाद देता हूं। इस मुश्किल समय में उन्होंने किसानों को राहत प्रदान की।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}