मंदसौर में सर्वे नंबर 623 जमीन पर जेसीबी से चल रहे कार्य को एनएसयूआई ने रुकवाया

मंदसौर में सर्वे नंबर 623 जमीन पर जेसीबी से चल रहे कार्य को एनएसयूआई ने रुकवाया
मंदसौर। शहर में स्थित चाय कि होटल सोनू टी स्टाल के पास स्थित भूमि सर्वे नंबर 623 का मामला फिर से गर्म होने लगा है। मंगलवार को यहां अचानक पीजी कॉलेज के एनएसयूआई (भारतीय राष्ट्रीय छाल संगठन) के छात्र नेताओं ने पहुंचकर विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने इस भूमि को कन्या छात्रावास की बताई और भूमाफिया शर्म करो, नहीं तो डूब मरो… जैसे नारे लगाए। यहां जेसीबी से चलाया जा रहा कार्य छाल नेताओं ने रुकवा दिया।
मौके पर पुलिस जवान भी पहुंचे। करीब आधे घंटे चले विरोध प्रदर्शन के बाद तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि जमीन का सीमांकन करवाएंगे। साथ ही एक दल बनाकर पूरी स्थिति स्पष्ट की जाएगी कि भूमि पीजी कॉलेज की है या निजी भूमि हैं। इसके बाद मामला शांत हुआ।
इस दौरान एनएसयूआई छाल नेता यश श्रीवास्तव, दुर्गाशंकर धाकड़, राघव शक्तावत, अशफाक मंसूरी, कपिल सुरावत, रोहित मालवीय, अजय व्यास आदि विरोध करने वाले रहें। यश श्रीवास्तव ने बताया कि यह भूमि कन्या छात्रावास की है। इस पर भूमाफिया कब्जा कर रहे है। इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। तहसीलदार ने मामले में दल बनाकर भूमि सीमांकन करने की बात कही है। यदि छात्रावास की भूमि को लेकर स्थिति साफ नहीं होती है तो आंदोलन करेंगे।