जनपद पंचायत मल्हारगढ़ मे सवा तीन साल मे 7 सीईओ, बार बार सीईओ के तबादलो से जनपद क्षेत्र का कैसे होगा विकास ?

क्या तबादला ही विकास का मापदंड हे?
टकरावद (पंकज जैन ) जनपद पंचायत मल्हारगढ़ मे सवा तीन साल मे सात सिईओ का तबादला हुआ बताया जाता की बार-बार स्थानांतरण से लोक प्रशासन की कार्यप्रणाली प्रभावित होती है और नौकरशाही का मनोबल गिरता है।लेकिन मल्हारगढ़ जनपद मे कोई सीईओ ज्यादा दिन टिकता नहीं या उसे टिकने नहीं दिया जाता आखिर इसकी वजह क्या हे क्या बार बार तबादलो से क्षेत्र का विकास होगा कुछ महीने पहले जनपद सीईओ के पद पर सृष्टि भदौरिया की पोस्टिंग हुई थीं बताया जा रहा की आज उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के सामने उनको हटाने की शिकायत हुई सोशल मिडिया पर उनके निलंबन की खबरें भी वायरल हुई ।
क्या सभी अधिकारी गलत हे :- जनपद पंचायत मल्हारगढ़ मे सवा तीन साल पहले मैहरबान सिंह ठाकुर थे उनके बाद स्वर्ण कुमार, रामचंद्र हालु, शुभम पाटीदार, रामप्रताप सिंह पवार, अनीता चौकसे व अब सृष्टि भदौरिया पदस्थ हे जिन्हे भी हटाने के लिए दबाव बनाया जा रहा ऐसे मे सवाल क्या सभी सीईओ गलत हे व शिकायतकर्ता सही हे क्या तबादला ही समस्या का समाधन हे या विकास का पैमाना