दलौदामंदसौर जिला

महाविद्यालय दलोदा में रोजगार परक शिक्षा के विविध आयाम विषय पर वेबीनार हुआ आयोजित

महाविद्यालय दलोदा में रोजगार परक शिक्षा के विविध आयाम विषय पर वेबीनार हुआ आयोजित

दलौदा। स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय दलोदा में उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार रोजगार परक शिक्षा के विविध आयाम विषय पर वेबीनार आज दिनांक 14 अक्टूबर, 2025 मंगलवार को आयोजित किया गया । अग्रणी महाविद्यालय मंदसौर प्राचार्य डॉ जे एस दुबे तथा महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर जे एल आर्य के मार्गदर्शन में एकदिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में वेबीनार संयोजक प्रोफेसर तौसीफ नागोरी एवं सहसंयोजक डॉ माला हकवाड़िया एवं सचिव डॉ पवन पिलोदिया के निर्देशन में वेबीनार का आयोजन किया गया ।

वेबीनार में मुख्य अतिथि अतिरिक्त संचालक डॉ एच एल अनिजवाल तथा विशेष अतिथि महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष हेमंत धनोतिया थे। सर्वप्रथम वेबीनार का प्रारंभ मां सरस्वती पूजन एवं माल्यार्पण से प्रारंभ हुआ। वेबीनार तीन सत्रों में आयोजित किया गया प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता डॉ जोगिंदर सिंह सकलानी प्राध्यापक राजनीति विज्ञान हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला ने अपने व्याख्यान में देश के सशक्तिकरण के लिए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 तथा इसमें जोडे गए स्किल डेवलपमेंट के विभिन्न कोर्सेज और वोकेशनल कोर्सेज पर सारगर्भित व्याख्यान दिया।

द्वितीय सत्र में मुख्य वक्ता डॉ नेहा जैन सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा रोजगार के विभिन्न आयाम पर चर्चा की गई और शिक्षा से विद्या यानी कौशल को अपने में विकसित करने का आह्वान किया। डॉ जैन ने महिलाओं के विविध कौशलों को प्रस्तुत किया आपने बताया कि लोक संस्कृति को आधुनिक समाज में रोजगार के रूप में कैसे जीवंत किया जा सकता है ।

वेबीनार के तृतीय सत्र में विभिन्न प्रांतो से जुड़े शिक्षाविदों एवं शोधार्थियों ने अपने शोध पत्र का वाचन किया जिसमें मुख्य रूप से डॉ विवेक व्यास, डॉ कपिला बाफना, डॉ गजेंद्र आर्य एवं प्रो संदीप सोनगरा ने अपने शोध पत्र का वाचन किया एवं अंत में कार्यक्रम का आभार श्रीमती उर्मिला भाभर ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}