शिक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए शैक्षणिक उत्थान के विजन पर कार्य होगा-लालजी

चार जिलों के समाजजनों कि उपस्थिति में अहिरवार समाज अध्यक्ष का पदभार किया
मंदसौर। सामाजिक विकास मे सभी परिवारों को साथ लेकर चलने के लिए आगामी दिनों मे अहिरवार समाज कि नई कार्यकारणी का गठन होगा जिसमे युवाओं एवं वरिष्ठजनों को शामिल किया जाऐगा। उक्त बात अहिरवार समाज के नव निर्वाचित अध्यक्ष गोपाल चौहान लालजी पत्राकार ने पदभार ग्रहण के अवसर पर सामाजिक मंच से कही।
श्री लालजी ने समाज को आगाह करते हुए कहा कि समाज मे एक दुसरे के प्रति नफरत छोड़ कर एकता कायम हो ऐसे कार्य करेगें और शिक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए शैक्षणिक उत्थान के विजन पर कार्य वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन मे शुरू होगा। मंदसौर, नीमच, चितोड़गढ़ एवं प्रतापगढ़ चारों जिलों के समाजजनों द्वारा विगत दिवस संजयगाधी उध्यान मे हुए चनाव मे विजय रहे श्री लालजी का समाजजनों ने रविवार को साफाश्रीफल एवं मालाओं से स्वागत सम्मान किया गया। समाज द्वारा विजय पैनल श्रीरामजानकी समाज सेवा समिति के गौपाल चौहान लालजी अध्यक्ष, रूपलाल अहिरवार उपाध्यक्ष, शांतिलाल अहिरवार सचिव, राजु अहिरवार कोषाध्यक्ष का भी स्वागत किया गया। इस अवसर पर शांतिलाल अहिरवार प्रोफेसर, किशनलाल अहिरवार, पुष्कर अहिरवार, डालुराम अहिरवार, कारूलाल अहिरवार, बालमुकंद अहिरवार, मदनलाल अहिरवार, तुलसीराम अहिरवार, मोहनलाल अहिरवार, शांतिलाल अहिरवार, जगदीश चन्द्र अहिरवार, प्रकाश अहिरवार, पिन्टू अहिरवार, रमेश अहिरवार, चन्द्र शेखर अहिरवार, समरथ अहिरवार, रमेश चन्द्र अहिरवार, विनोद अहिरवार, आदी ने सामाजिक अध्यक्ष के शपथ गृहण पर लालजी का स्वागत किया।