गरनाई में स्वच्छ हाथ, स्वस्थ जीवन विषय पर निबंध चित्रकला,पोस्टर प्रतियोगिता का किया आयोजन
गरनाई में स्वच्छ हाथ, स्वस्थ जीवन विषय पर निबंध चित्रकला,पोस्टर प्रतियोगिता का किया आयोजन
मंदसौर। शासकीय माध्यमिक विद्यालय गरनाई में आज बुधवार को विश्व हाथ धुलाई दिवस शाला में स्वच्छ हाथ, स्वस्थ जीवन विषय पर निबंध चित्रकला एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रधानाध्यापिका श्रीमती ललिता सिसोदिया ने बताया कि यह दिन साबुन और पानी से हाथ धोने की आदत को बढ़ावा देना और जागरूकता फैलाना है, जो बीमारियों से बचाव का एक प्रभावी और सहज तरीका है। शाला में स्वच्छ हाथ, स्वस्थ जीवन विषय पर निबंध चित्रकला एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हाथ धुलाई को सरल स्टेटस साबुन से हाथ धोना इमोजी हाथों के स्टेटस हाथ धोने के तरीका समझाएं चित्रकला निबंध आदि गतिविधि करवाई गई, बच्चों को हाथ धोना सिखाया गया। हाथ धोने का उद्देश्य एक आदत के रूप में बढ़ावा देना ताकि संक्रामक बीमारियां जैसे डायरिया, निमोनिया, हैजा, सर्दी-खांसी, पेट दर्द और दस्त जैसी आदी बीमारियों से बचा जा सके।महत्व- यह व्यक्तिगत और सामुदायिक स्वास्थ्य के लिए एक महत्वपूर्ण अभ्यास है इस प्रकार बच्चों को प्रोग्राम बनाकर आदत को बढ़ावा दिया गया और जागरूकता फैलाई गई। इस कार्यक्रम में पूरा विद्यालय परिवार छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



