नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 15 अक्टूबर 2025 बुधवार

/////////////////////////////

जीरन कालेज में राष्‍ट्रीय वेबिनार सम्‍पन्‍न

वाणी एवं स्वभाव ही व्यक्ति का चरित्र – प्रोफेसर संध्या तिवारी*

नीमच 14 अक्‍टूबर 2025, के शासकीय महाविद्यालय जीरन में “”भारतीय साहित्य में चरित्र निर्माण और व्यक्तित्व विकास की अवधारणा” विषय पर आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार में केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू – कश्मीर से प्रोफेसर संध्या तिवारी , मध्य भारत नागपुर महाराष्ट्र से प्रोफेसर प्रवीण जोशी ने मुख्य वक्ताओ के रूप मे सम्‍बोधित किया और चरित्र निर्माण और व्यक्तित्व विकास के विभिन्न आयामों को भारतीय साहित्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय वेबिनार की अध्यक्षता अग्रणी महाविद्यालय नीमच के प्राचार्य एवं अंग्रेजी साहित्य के विशेषज्ञ प्रोफेसर श्री प्रशांत मिश्रा ने की । वेबिनार में उपस्थित तथा पंजीकृत लगभग 160 विद्यार्थियों शोधार्थियों एवं साहित्य के प्रति जागरुक सदस्यों को प्रोत्साहित किया गया ।

नीमच डॉ सुरेन्द्र सिंह शक्तावत ने हुए कहा कि ” जहां संवेदना है वही मानवता है एवं संवेदना चरित्र निर्माण का आवश्यक अंग है ” डॉ प्रवीण जोशी ने व्यक्तित्व में बौद्धिक, धार्मिक, शारीरिक, आध्यात्मिक सभी पहलुओं की आवश्यकता पर प्रकाश डाला एवं “सुधार की संभावना” पर जोर दिया। विभिन्न राज्यों के शोधार्थियों ने शोध पत्रों का प्रस्तुतीकरण किया।राष्ट्रीय वेबिनार का समन्वय जीरन महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ दीपा कुमावत एवं सह समन्वय वंदना राठौर ने किया । वेबिनार में महाराष्ट्र, कश्मीर, तमिलनाडु, केरल, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि राज्यों से शोधार्थी, फैकल्टी एवं प्राध्यापकगण, साहित्यकार एवं विद्वतजन साहित्यकार डॉ पूरण सहगल,डॉ बीना चौधरी,डॉ प्रेरणा ठाकरे,डॉ केशव मणि शर्मा, डॉ संजय जोशी ,डॉ एम एल धाकड़ आदि उपस्थित उपस्थित थे ।यह जानकारी जीरन कालेज के प्राचार्य द्वारा दी गई।

==============

प्रेक्षक श्री जी.एस चौहान का हुआ नीमच आगमन

मतदाता सूची के सम्‍बध दावा आपत्ति केन्‍द्रों का किया निरीक्षण

प्रेक्षक नये सर्किट हाउस पर 17 अक्‍टूबर तक उपलब्‍ध रहेगे

नीमच 14 अक्‍टूबर 2025, म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार नगरीय निकाय/पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची 2025 का प्रकाशन 8 अक्‍टूबर 2025 को किया जा चुका हैं। राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा नगरीय निकाय/ पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची 2025 के पुनरीक्षण कार्य के पर्यवेक्षण के लिये श्री गोविन्द सिंह चौहान, रा.प्र.से. (सेवानिवृत्त) को प्रेक्षक नियुक्त किया गया हैं।

प्रेक्षक श्री चौहान मंगलवार से नीमच जिले के प्रवास पर है। वे रेस्ट हाऊस हवाई पट्टी के सामने पिपलिया बाग नीमच पर उपलब्‍ध रहेगे । नगरीय निकाय/ पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची से संबंधित चर्चा के लिये प्रेक्षक,प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक एवं सायं 06:00 बजे से 07:00 बजे तक उपलब्ध रहेंगे।

प्रेक्षक श्री चौहान ने दावा आपत्ति प्राप्त करने के लिये निर्धारित स्थलों का आकस्मिक निरीक्षण किया जायेगा । समस्त प्राधिकृत कर्मचारी दावे आपत्ति प्राप्त करने हेतु निर्धारित स्थल पर प्रतिदिन (सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर) प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक निरंतर उपलब्ध रहना सुनिश्चित करें। दावे आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम 17 अक्‍टूबर 2025 को अपरान्ह 03:00 बजे तक दावा आपत्ति प्राप्त किये जायेंगे।

प्रेक्षक श्री जी.एस. चौहान ने मंगलवार को न.पा. क्षेत्र नीमच में मतदाता सूची के सम्‍बध में दावे आपत्ति प्राप्‍त करने के केंन्‍द्रों का निरीक्षण किया और दावे आपत्ति प्राप्‍त करने के कार्य का जायजा लिया। उन्‍होने सम्‍बधित अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए ।

=============

स्‍वच्‍छता की दीवाली अभियान के तहत नगरीय क्षेत्रों में स्‍वच्‍छता कार्य जारी

नीमच 14 अक्‍टूबर 2025, जिले में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में दीपावली पर जिले की सभी नगरीय निकायों में 10 दिन स्‍वच्‍छता की दीवाली अभियान चलाया जा रहा हैं। इस अभियान के तहत न.प.नीमच, जीरन, मनासा, जावद, सिंगोली, रतनगढ़ सहित अन्‍य निकायों में न.पा.टीम द्वारा स्‍वच्‍छता कार्य किए जा रहे हैं।

===========

चीताखेड़ा में आयुर्वेद चिकित्‍सा शिविर सम्‍पन्‍न

नीमच 14 अक्‍टूबर 2025, शासकीय आयुर्वेद औषधालय चीताखेड़ा द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र क्र.4 चिताखेड़ा में मंगलवार को निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बी.पी.की निःशुल्क जांच एवं आवश्यक परामर्श के साथ औषधियां प्रदान की गई। शिविर में 105 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविर में डॉ.तारेन्द्र सिंह सोनगरा, रीतिका तिवारी एवं जगदीश इरवार ने अपनी सेवाएं दी।

===============

जिले में महिलाओं की स्‍क्रीनिंग, स्‍वास्‍थ्‍य जांच का अभियान निरंतर जारी रखें-श्री चंद्रा

समय-सीमा पत्रों की बैठक में कलेक्‍टर ने दिए स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को निर्देश

नीमच 14 अक्‍टूबर 2025, स्‍वस्‍थ नारी सशक्‍त परिवार अभियान के तहत 2 अक्‍टूबर तक जिले में महिलाओं की स्‍क्रीनिंग, स्‍वास्‍थ जांच का अभियान चलाया गया है। यह अभियान निरंतर जारी रखा जाए और शतप्रतिशत महिलाओं की एनिमिया, ए.एन.सी., एन.सी.डी., हिमोग्‍लोबीन की जांच करवाई जाए। साथ ही शेष रहे ग्राम पंचायतों को भी टी.बी.मुक्‍त पंचायतें घोषित करवाया जाए। उक्‍त कार्य की मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी नियमित मॉनिटरिंग कर, साप्‍ताहिक प्रगति से टी.एल.बैठक में अवगत कराए। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला अधिकारियों की साप्‍ताहिक बैठक में विभागीय समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एडीएम श्री बी.एस.कलेश सहित सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए, कि वे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और विभागीय अमले के माध्‍यम से जिले में सर्वे करवाकर मुख्‍यमंत्री बाल आश्रृय योजना के तहत सभी पात्र बच्‍चों की सूची तैयार कर प्रस्‍तुत करें। उन्‍होने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए,कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें, कि फण्‍ड के अभाव में कोई भी विभागीय निर्माण कार्य रूके नहीं। आवश्‍यकतानुसार फण्‍ड की मांग के प्रस्‍ताव तैयार कर शासन को भिजवाएं। बैठक में कलेक्‍टर ने सेतु निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए,कि वे हिंगोरियां के निर्माणाधीन ओव्‍हर ब्रीज के दोनो ओर वाहनों के सुगम आवागमन के लिए सुव्‍यवस्थित डायवर्सन सड़क का निर्माण कार्य करवाए। साथ ही वर्तमान डायवर्सन मार्ग की अच्‍छी गुणवत्‍तापूर्ण मरम्‍मत का कार्य सुनिश्चित करें।

कलेक्‍टर ने सीएम हेल्‍पलाईन की शिकायत के निराकरण की समीक्षा में निर्देश दिए, कि सभी विभाग अपनी विभागीय शिकायतों को संतुष्‍टी क साथ निराकृत करें । सभी विभागों का निराकरण प्रतिशत 85 प्रतिशत से कम ना रहे। बैठक में कलेक्‍टर ने हर घर नल से जल प्रदाय योजना के कार्यो की प्रगति की भी समीक्षा की।

=================

जनसुनवाई में कुण्‍डला के दिव्‍यांग मदन को मिली 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता

कलेक्‍टर ने दिव्‍यांग मदनलाल को स्‍वरोजगार के लिए मदद का दिलाया भरोसा

कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई – 90 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 14 अक्टूबर 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई कर आवेदकों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण किया। कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने मनासा उपखण्‍ड के गांव कुण्‍डला निवासी दोनो पैरों से दिव्‍यांग मदनलाल को जनसुनवाई 10 हजार रूपये की तत्‍कालिक आर्थिक सहायता राशि रेडक्रास से भुगतान करने का आदेश दिया है। उन्‍होने दिव्‍यांग मदन लाल को स्‍वरोजगार के लिए ऋण एवं अनुदान सहायता भी उपलब्‍ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, अपर कलेक्‍टर श्री बी.एस.कलेश सहित अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में गिरदौड़ा के किशनसिह राजपुत, मनासा के भगतराम, ललिता शर्मा, ढ़ाकनी के कन्‍हैयालाल, चीताखेड़ा नसीम बेगम, डूंगलावदा के बबलु, श्रीपुरा के देवीलाल, आंत्रीबुजुर्ग के हीरालाल, पिपल्‍याव्‍यास के कालूराम, नयागांव के राजू धाकड़, भाटखेड़ी के कारूलाल, गिरदौडा की सुशीलाल बाई, मालखेड़ा की गीताबाई, नीमच के भेरूलाल, बत्तिसड़ा के भोनिशंकर, भोलाराम कम्‍पाउण्‍ड नीमच की गीताबाई, मान्‍याखेड़ी के नाथूलाल, गुगलखेड़ा के राजेन्‍द्र चौहान, बांगरेड़ के गोपाल ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए।

इसी तरह खेजडी के इन्‍दरमल, नीमच के शानु, फोफलिया की संगीता, मनासा के पंकज, दुधलाई के जगदीश, धाऊखेड़ी के मोतीलाल, सिंधी कॉलोनी नीमच के हरीश कुमार, चड़ोली के जगदीश, रावतखेड़ा के कारूलाल, बोरदिया कलां के दिलीप सिह, सुवाखेड़ा की चंचल, कुकड़ेश्‍वर के जगदीशचंद्र, बामनबर्डी के कन्‍हैयालाल, दारू के बाबुलाल, चड़ौली के जगदीश, कांकरिया तलाई के मुकेश, जावद के मदनलाल, बरूखेड़ा के भेरूलाल, दारू के ओमप्रकाश, चल्‍दू की गट्टूबाई ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत किए। जिस पर कलेक्‍टर ने कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

==========

कलेक्‍टर द्वारा भाईदूज पर नीमच जिले में स्‍थानीय अवकाश घोषित

नीमच 14 अक्‍टूबर 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा नीमच जिले में भाईदूज पर 23 अक्‍टूबर 2025 गुरूवार को एक दिवस का स्‍थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

============

मनासा में खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने की कार्यवाही- खाद्य पदार्थो के 11 नमूने लिए

नीमच 14 अक्टूबर 2025, आयुक्त खाद्य सुरक्षा मध्य प्रदेश एवं कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण एवं नमूना संग्रहण की कार्यवाही की जा रही है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन नीमच की टीम द्वारा सोमवार को मनासा स्थित सन्मति इंटरप्राइसेज, गोपाल रामदयाल सोडानी एवं श्री बालू स्वीट्स एंड नमकीन का आकस्मिक निरीक्षण किया।

खाद्य सुरक्षा की टीम द्वारा उक्त फर्मों पर विक्रय हेतु भंडारि‍त एवं निर्मित खाद्य पदार्थ मलाई बर्फी, मावा, रसगुल्ला, गुलाब जामुन, मावा बर्फी, मूंगफली तेल, सहित 11 नमूने लिए गए। नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्यवाही की जाएगी। फर्म गोपाल रामदयाल सोडानी मनासा एवं श्री बालू स्वीट्स एंड नमकीन मनासा के परिसर पर नियमानुसार साफ सफाई नहीं पाए जाने पर उक्त अधिनियम की धारा 32 के अंतर्गत सुधार के लिए नोटिस जारी किया गया है। यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारियों श्री यशवंत कुमार शर्मा एवं श्री राजू सोलंकी की टीम द्वारा की गई।

=============

नीमच में युवा संगम कार्यक्रम रोजगार मेला आज

नीमच 14 अक्‍टूबर 2025, शासकीय आई.टी.आई.नीमच ग्राम डूंगलावदा में आज 15 अक्‍टूबर को युवा संगम( रोजगार, स्‍वरोजगार, अप्रेंटिसशिप मेला) कार्यक्रम प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। इसमें शिक्षित बेरोजगार युवक, युवतियों के लिए रोजगार प्राप्‍त करने का अवसर उपलब्‍ध है। इच्‍छुक बेरोजगार युवक, युवतियां कार्यक्रम में उपस्थित होकर लाभ उठा सकते हैं।

युवा संगम कार्यक्रम में जिले की प्रतिष्ठित एवं जिले से बाहर की कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्‍ध कराया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती कमला चौहान ने जिले के बेरोजगार युवाओं से अपनी सी.वी., रिज्‍यूम की कॉपी के साथ रोजगार मेला युवा संगम कार्यक्रम में उपस्थित होकर लाभ उठाने का आगृह किया है।

============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}