राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन विद्यार्थियों के लिए उपयोगी- – जगदीश यादव

पीएम श्री हायर सेकंडरी विद्यालय मोतीपुरा में छात्र शिक्षक परिचर्चा रटाना नहीं उद्देश्य समझाना है
सुवासरा/ बिशनिया।मंदसौर जिले के सीतामऊ विकासखंड के गांव मोतीपुरा में स्थित पीएम श्री हायर सेकंडरी विद्यालय में राज्य शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष जगदीश यादव ने छात्र शिक्षक परिचर्चा में कहा कि शिक्षक छात्र के बीच कौशल विकास अनुशासन और नैतिकता तथा भय मुक्त वातावरण होना चाहिए ।
नई शिक्षा नीति का क्रियान्वयन वर्तमान समय बच्चों में कौशल विकास की क्षमता को बढ़ाएगा नई शिक्षा नीति में मेंकाले की शिक्षा पद्धति से हमें निवृत्त करती है।
इस अवसर पर पीएम श्री हाई सेकेंडरी स्कूल मोतीपुरा में बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं शिक्षाविद उपस्थित थे राज्य शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव दिनेश शुक्ला प्रदेश सचिव राजेश गुप्ता कार्यकारी जिला अध्यक्ष राकेश वर्मा जिला महासचिव नेपाल सिंह राणावत जिला सचिव पंकज मंडलोई बीआरसी कोमल राठौर बीएसी बलवंत लोहार पीएम श्री के प्राचार्य कैलाश सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।