डिगाव रोड पर ओवरटेक के विवाद में एंबुलेंस पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

डिगाव रोड पर ओवरटेक के विवाद में एंबुलेंस पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार
मंदसौर। डिगाव रोड पर ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद में कुछ युवकों ने एंबुलेंस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने तलवार से एंबुलेंस के कांच फोड़ दिए और एंबुलेंस चालक के साथ मारपीट भी की। घटना की सूचना मिलने पर नई आबादी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और दो तलवारें जब्त की हैं।
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, शाजापुर पासिंग एक महिंद्रा टीयूवी 300 (Mahindra TUV300) गाड़ी ने एंबुलेंस को ओवरटेक किया, जिसके बाद दोनों वाहनों के चालकों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि महिंद्रा टीयूवी 300 (Mahindra TUV300) गाड़ी में सवार लोगों ने एंबुलेंस चालक को बेरहमी से पीटा और तलवार से एंबुलेंस के कांच पर हमला कर उन्हें फोड़ दिया। गनीमत यह रही कि एंबुलेंस में कोई मरीज सवार नहीं था।
बताया जा रहा है कि हमलावर शाजापुर के रहने वाले थे और उनकी गाड़ी पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का मोनोग्राम और स्टीकर लगा हुआ था, जिससे वे बीजेपी कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा
घटना को अंजाम देने के बाद टीयूवी गाड़ी में सवार तीन लोगों में से एक व्यक्ति मौके से भाग निकला, जबकि नई आबादी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से दो तलवारें भी जब्त की हैं। पुलिस अब फरार तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है और मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।