रेलवे

11 से 16 अक्टुबर को निरस्त ट्रेनों कि जानकारी

11 से 16 अक्टुबर को निरस्त ट्रेनों कि जानकारी

11 से 15 अक्टूबरः गाड़ी संख्या 19341 – नागदा-बीना एक्सप्रेस

12 से 16 अक्टूबर: गाड़ी संख्या 19342 – बीना-नागदा एक्सप्रेस

11 से 15 अक्टूबर: गाड़ी संख्या 69214 – इंदौर-उज्जैन पैसेंजर

11 से 15 अक्टूबरः गाड़ी संख्या 69213- उज्जैन-इंदौर पैसेंजर

शॉर्ट टर्मिनेट / ओरिजिनेट / आंशिक निरस्त ट्रेनों की सूची

11 से 15 अक्टूबर: गाड़ी संख्या 69211 उज्जैन-इंदौर पैसेंजर (फतेहाबाद चंद्रावतीगंज तक चलेगी, बाकी मार्ग निरस्त)

11 से 15 अक्टूबर: गाड़ी संख्या 69212 इंदौर-उज्जैन पैसेंजर (फतेहाबाद चंद्रावतीगंज पर शॉर्ट टर्मिनेट)

11 से 15 अक्टूबरः गाड़ी संख्या 69231 उज्जैन-चित्तौड़गढ़ पैसेंजर (फतेहाबाद चंद्रावतीगंज तक चलेगी)

11 से 15 अक्टूबर: गाड़ी संख्या 69232 चित्तौड़गढ़-उज्जैन पैसेंजर (फतेहाबाद चंद्रावतीगंज पर शॉर्ट टर्मिनेट)

11 से 15 अक्टूबर: गाड़ी संख्या 59306 उज्जैन-इंदौर पैसेंजर (विक्रमनगर तक चलेगी)

11 से 15 अक्टूबर: गाड़ी संख्या 59320 भोपाल-उज्जैन पैसेंजर (मक्सी पर शॉर्ट टर्मिनेट)

11 से 15 अक्टूबरः गाड़ी संख्या 59319 उज्जैन-भोपाल पैसेंजर (मक्सी से शॉर्ट ओरिजिनेट)

11 से 15 अक्टूबर: गाड़ी संख्या 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस (नागदा से शॉर्ट ओरिजिनेट)

11 से 15 अक्टूबर: गाड़ी संख्या 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस (नागदा पर शॉर्ट टर्मिनेट)

11 से 15 अक्टूबर: गाड़ी संख्या 59388 इंदौर-नागदा पैसेंजर (विक्रमनगर पर शॉर्ट टर्मिनेट)

11 से 15 अक्टूबरः गाड़ी संख्या 59387 नागदा-इंदौर पैसेंजर (विक्रमनगर से शॉर्ट ओरिजिनेट)

11 अक्टूबरः गाड़ी संख्या 19324 बीना-नागदा एक्सप्रेस (मक्सी पर शॉर्ट टर्मिनेट)

देखिए मार्ग की परिवर्तित ट्रेन-

अप ट्रेनें (उज्जैन के लिए)

10 से 14 अक्टूबर: गाड़ी संख्या 20156 नई दिल्ली-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस वाया नागदा-रतलाम-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-इंदौर

13 अक्टूबरः गाड़ी संख्या 20416 इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस वाया देवास-मक्सी

15 अक्टूबरः गाड़ी संख्या 20414 इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस वाया देवास-मक्सी

अन्य अप ट्रेनें 11 से 15 अक्टूबर तक विभिन्न मार्गों से संचालित होंगी, जिनमें डॉ. अम्बेडकर नगर, हापा, बान्द्रा टर्मिनस, रतलाम आदि शामिल हैं।

डाउन ट्रेनें (उज्जैन से बाहर)

11 से 15 अक्टूबर: गाड़ी संख्या 20155 डॉ. अम्बेडकर नगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस वाया इंदौर-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-रतलाम-नागदा

12 अक्टूबरः गाड़ी संख्या 20415 वाराणसी-इंदौर एक्सप्रेस वाया मक्सी-देवास

अन्य डाउन ट्रेनें विभिन्न मार्गों और समय पर संचालित होंगी।

डिटेंशन / रेगुलेशन / रिशेड्यूल ट्रेनें

11, 13, 14, 15 अक्टूबरः गाड़ी संख्या 20911 इंदौर-नागपुर वंदे भारत 25 मिनट देरी

10 से 14 अक्टूबरः गाड़ी संख्या 19166/19168 साबरमती एक्सप्रेस 30 मिनट देरी

12 अक्टूबरः गाड़ी संख्या 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस 1 घंटा देरी

14 और 15 अक्टूबर: गाड़ी संख्या 22196 बान्द्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस 50 मिनट देरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}