चांद को देखकर एवं पति की पूजा कर मातृ-शक्तियों ने किया करवाचौथ व्रत का परायण

चांद को देखकर एवं पति की पूजा कर मातृ-शक्तियों ने किया करवाचौथ व्रत का परायण
पंकज बैरागी
सुवासरा- नगर में प्रति अनुसार इस वर्ष भी सुवासरा नगर की सभी मातृशक्तियों सुहागिन महिलाओं ने शुक्रवार को करवा चौथ पर महिलाओं की भारी उत्साह रहा।
इस दौरान महिलाओं ने सुहाग वह चांद को एक साथ देखकर पति की लंबी उम्र की कामना की हाथों में मेहंदी एवं 16 श्रृंगार कर महिलाओं को दोपहर के बाद चांद का इंतजार करने लगी थी इसी दौरान उन्होंने उपवास भी किया चांद व वह पति को एक साथ निहारने के बाद महिलाओं ने अपने तोड़े करवाचौथ पर रात्रि ठीक 8:45 बजे चांद निकले वह महिलाओं ने चांद के साथ पूजा अर्चना के साथ तथा पति को तिलक लगाकर महिलाओं चांद के साथ पति को देखा इसके बाद भगवान शिव पूजा पार्वती भगवान श्री गणेश एवं कार्तिक परिवार की पूजा अर्चना की।
इस दौरान महिलाओं ने गीत गाकर धार्मिक रस का निर्वाह किया तब कथा का श्रवण करवाया 16 श्रृंगार एवं चुनरी की साड़ी पहनकर महिलाओं ने अपने घरों में छत या खुले स्थानों पर एकत्रित होकर आरती उतारी एवं प्रतिमा के दौरान पति को मिठाईयां खिलाकर उसका व्रत तुड़वाया।
करवा चौथ व्रत को लेकर पति पत्नियों का उत्साह भी देखने को मिला लोगों ने अपने घरों में पार्टी भी रखी तथा ईस्ट मित्रों व परिवारों को मिठाईयां खिलाई करवा चौथ के मध्य नजर शुक्रवार के दिन भर बाजारों में महिलाओं की भीड़ रही इस दौरान सर्व समाज की महिलाओं में पूजा अर्चना कर व पति की लंबी उम्र की कामना की।