
//////////////////////////////////////////////////
किसान श्री कमल सिंह डांगी को 1 बीघा जमीन पर 5 हजार की मुआवजा राशि मिली
मंदसौर 8 अक्टूबर 25/ गांव भगोर के किसान श्री कमल सिंह डांगी को फसल नुकसान के एवज में 1 बीघा से भी कम भूमि पर 5 हजार रुपए की मुआवजा राशि प्राप्त हुई है। इस सहायता राशि को पाकर किसान डांगी ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह राशि उनके लिए कठिन समय में बड़ी राहत लेकर आई है।
उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि राज्य सरकार किसानों के साथ हर परिस्थिति में खड़ी है। डांगी ने बताया कि फसल खराब होने के बाद उन्हें चिंता थी, लेकिन शासन द्वारा त्वरित सर्वे और मुआवजा वितरण से अब उन्हें राहत मिली है।
====================
फसल नुकसानी पर किसान गोरू को मिला 14 हजार का मुआवजा
मंदसौर 8 अक्टूबर 25/ ग्राम पंचायत बामनी के अंतर्गत आने वाले ग्राम भाना का डेरा में किसानों ने हाल ही में हुई फसल नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा दी गई सहायता राशि के लिए आभार व्यक्त किया है।
गांव के किसान श्री गोरु लाल को उनकी 5.5 बीघा भूमि पर फसल खराब होने के कारण 14 हजार रुपए की मुआवजा राशि प्राप्त हुई है। इस सहायता राशि को पाकर किसान गोरु लाल के चेहरे पर राहत और खुशी झलक उठी। उन्होंने कहा कि यह मुआवजा कठिन समय में एक बड़ी मदद के रूप में मिला है।
किसान गोरु लाल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति हृदय से धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि सरकार ने किसानों की तकलीफ को समझा और समय पर सहायता प्रदान की। उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाएं किसानों को हिम्मत देती हैं और खेती को आगे बढ़ाने की प्रेरणा भी।
==========
गुर्जर बर्डिया के कृषक श्री मोहनलाल गुर्जर को 28 हजार रुपए की मुआवजा राशि मिली
मंदसौर 8 अक्टूबर 25/ गांव गुर्जर बर्डिया के मेहनती किसान श्री मोहनलाल गुर्जर की सोयाबीन की फसल इस बार मौसम और बीमारी के कारण खराब हो गई थी। फसल के नुकसान से वे काफी चिंतित थे, लेकिन सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना से उन्हें 28 हजार रुपए की मुआवजा राशि प्राप्त हुई।
राशि मिलने के बाद श्री मोहनलाल गुर्जर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों के हित में जो कार्य किए हैं, वे सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि यह सहायता केवल आर्थिक राहत नहीं है, बल्कि किसानों के मनोबल को बढ़ाने वाला कदम है। इस सहयोग से अब वे आगामी रबी फसल की तैयारी आत्मविश्वास के साथ कर पाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार ने सही समय पर किसानों की परेशानी को समझकर मदद की, जिससे गांव के अन्य किसानों में भी नई उम्मीद और उत्साह जगा है।
=================
राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत रक्त परीक्षण एवं पोषण जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
मंदसौर 8 अक्टूबर 2025/ प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मंदसौर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, यूथ रेडक्रॉस, रेड रिबन क्लब तथा महिला एवं बाल विकास विभाग, मंदसौर के संयुक्त तत्वावधान में, जिला चिकित्सालय के सौजन्य से 8 वें राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत एक दिवसीय ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन एवं थैलेसीमिया परीक्षण शिविर तथा जिला स्तरीय पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. टी. के. झाला नें बताया कि यह शिविर महाविद्यालय के डे केयर केंद्र में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपना ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन स्तर एवं थैलेसीमिया परीक्षण कराया। जिन विद्यार्थियों में हीमोग्लोबिन की कमी पाई गई, उन्हें जिला चिकित्सालय द्वारा आयरन की गोलियाँ वितरित की गईं।
=============
सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ एड्स जागरूकता कार्यक्रम
मंदसौर 8 अक्टूबर 2025/ सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय मंदसौर में विद्यार्थियों को एचआईवी/एड्स विषय पर जानकारी दी गई। इस दौरान जिला एड्स नियंत्रण समिति से राजेश रजक (सी.एस.ओ.) द्वारा एचआईवी संक्रमण के कारण, लक्षण, जांच, उपचार एवं रोकथाम के उपायों की जानकारी प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि एचआईवी एक ऐसा वायरस है जो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर करता है, जबकि एड्स इस संक्रमण से उत्पन्न होने वाली बीमारी है। उन्होंने सुरक्षित यौन व्यवहार, सुई का सुरक्षित उपयोग, रक्त की जांच एवं जागरूकता को रोकथाम के प्रमुख उपाय बताया।
================
नगरीय विकास एवं आवास संसदीय कार्य विभाग के मंत्री श्री विजयवर्गीय आज शामगढ़ आयेंगे
मंदसौर 8 अक्टूबर 25/ अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा बताया गया कि नगरीय विकास एवं आवास संसदीय कार्य विभाग के मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय आज (9 अक्टूबर) को प्रात: 10:30 बजे इंदौर से शामगढ़ के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1:30 बजे शामगढ़ आएंगे। तय कार्यक्रम अनुसार नगरीय विकास एवं आवास संसदीय कार्य विभाग मंत्री श्री विजयवर्गीय स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। तत्पश्चात दोपहर 3:30 बजे शामगढ़ से इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे।
=========
किसानों को हर हाल में मिलेगा सोयाबीन फसल का उचित दाम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मंदसौर 8 अक्टूबर 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि किसानों की मेहनत का सम्मान दिलाने के लिए उन्हें हर हाल में सोयाबीन फसल का उचित दाम दिलाया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भावान्तर योजना के अंतर्गत किसानों का पंजीयन 17 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगा। फसल बिक्री के 15 दिन के भीतर भाव में अंतर की राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में अंतरित कर दी जाएगी।


