मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 10 अक्टूबर 2025 शुक्रवार

////////////////////////////////////////

विकास के साथ विरासत को भी आगे बढ़ा रहा है भारत : मंत्री श्री विजयवर्गीय

महाराणा प्रताप की प्रतिमा युवाओं के साथ सभी को प्रेरणा देने वाली प्रतिमा है

मंत्री श्री विजयवर्गीय ने शामगढ़ में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण एवं उद्यान का लोकार्पण किया

मंदसौर 9 अक्टूबर 25/ नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य विभाग के मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज शामगढ़ बस स्टैंड पर मंच से रिमोट बटन दबाकर वर्चुअल माध्यम से महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा का अनावरण एवं महाराणा प्रताप उद्यान का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, सुवासरा विधायक श्री हरदीप सिंह डंग, गरोठ विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, श्री राजेश दीक्षित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया विनीत यादव, नगर परिषद शामगढ़ अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार एवं नागरिक उपस्थित रहे।

मंत्री श्री विजयवर्गीय ने इस अवसर पर कहा कि, महाराणा प्रताप की प्रतिमा बच्चों को प्रेरणा देने वाली प्रतिमा है। हमें अपने बच्चों को उनके जीवन और वीरता की कहानियाँ अवश्य सुनानी चाहिए। भारत आज विकास के साथ अपनी विरासत को भी आगे बढ़ा रहा है। महाराणा प्रताप, शिवाजी और गुरु गोविंद सिंह जैसे महापुरुषों ने देश के गौरव को ऊँचाइयों पर पहुँचाया। प्रताप की सेना आत्मनिर्भर और स्वदेशी थी, उन्होंने सबसे पहले आत्मनिर्भरता का संदेश दिया था। हम सभी को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर देशभक्ति की भावना को मजबूत करना चाहिए। भारत आज सनातन संस्कृति और राष्ट्र गौरव को नई ऊँचाइयों तक पहुँचा रहा है। प्रत्येक घर में महाराणा प्रताप की तस्वीर होनी चाहिए, यही हमारे असली राष्ट्र नायक हैं।

सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा कि भारत सरकार विकास के लिए समर्पित सरकार है। हर क्षेत्र का रंग-रूप और स्वरूप बदल रहा है। आज शामगढ़ स्वच्छ शहरों में अपनी पहचान बना रहा है। मंदसौर संसदीय क्षेत्र में अनेक स्थानों पर महाराणा प्रताप की प्रतिमाएँ स्थापित की जा रही हैं, जो गर्व की बात है।

विधायक श्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि भारत वीरों और संतों की भूमि है। हमें इस धरती पर जन्म लेने का गर्व है। उन्होंने कहा कि जिले के किसानों को पहली बार पीला मोजेक से प्रभावित फसल पर मुआवजा प्राप्त हुआ है। किसानों को फसल बीमा का लाभ भी मिलेगा और भावांतर योजना में सोयाबीन के भाव के अंतर की राशि किसानों को मिलेगी।

गरोठ विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया ने कहा कि शामगढ़ नगर परिषद ने महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा स्थापित कर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने सभी नागरिकों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और आत्मनिर्भर भारत निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान श्री राजेश दीक्षित, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया एवं नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए और सभी ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा को वीरता, राष्ट्रभक्ति और स्वाभिमान का प्रतीक बताया।

==================

पहली बार पीला मोजक पर मिला मुआवजा : किसान श्री राधेश्याम पाटीदार

मंदसौर 9 अक्टूबर 25/ मंदसौर ज़िले के छोटे से गाँव अरनिया देव में रहने वाले किसान श्री राधेश्याम पाटीदार इस साल बड़ी उम्मीदों के साथ अपनी सोयाबीन की फसल बोए थे। हर रोज़ वे खेत में जाकर पौधों की बढ़त देखते, मेहनत करते, और अच्छे उत्पादन के सपने देखते थे। लेकिन मौसम ने करवट ली और अचानक पीला मोजक रोग ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। देखते ही देखते हरी-भरी फसल पीली पड़ने लगी, पत्तियाँ सिकुड़ने लगीं, और पूरा खेत जैसे सूखने लगा। राधेश्याम के लिए यह बहुत बड़ा झटका था। महीनों की मेहनत और पूंजी एक झटके में खत्म होती दिख रही थी। पर इस बार हालात कुछ अलग थे। सरकार ने किसानों की इस परेशानी को समझा और पहली बार पीला मोजक रोग से प्रभावित सोयाबीन फसल पर मुआवजा राशि देने का निर्णय लिया। राधेश्याम पाटीदार को 5000 का मुआवजा मिला, और उनके पिताजी को 21000 की राहत राशि दी गई। जब उन्हें यह खबर मिली, तो उनके चेहरे पर राहत की मुस्कान आ गई।

==========

किसान श्री कैलाश चंद्र राठौर को मुआवजा राशि से पुनः खेती करने का हौसला मिला

मंदसौर 9 अक्टूबर 25/ सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के छोटे से गाँव खजूरी गौड़ में रहने वाले किसान श्री कैलाश चंद्र राठौर के लिए यह साल चुनौतियों भरा था। मेहनत से बोई गई सोयाबीन की फसल अचानक खराब हो गई। मौसम का असर और बीमारी ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। किसान कैलाश के पास कुल 2 बीघा जमीन है। जब फसल खराब हुई, तो उन्हें चिंता सताने लगी कि अब परिवार का गुज़ारा कैसे होगा। मगर इस बार सरकार किसानों के साथ खड़ी रही। राज्य सरकार द्वारा राहत और मुआवजा राशि वितरण अभियान के तहत कैलाश को 5000 की मुआवजा राशि दी गई। जब बैंक खाते में राशि पहुँची, तो कैलाश जी की आँखों में खुशी झलक उठी। उन्होंने कहा कि सरकार ने कठिन समय में हमारी मदद की है। यह राशि भले छोटी हो, लेकिन इसने हमें फिर से खेती करने का हौसला दिया है। अब हम अगले सीजन में नई उम्मीद के साथ फसल बोएंगे।”

==============

किसान श्री जाकिर हुसैन को 51 आरी जमीन पर मिली 5 हजार की मुआवजा राशि

मंदसौर 9 अक्टूबर 25/ ग्राम मेलखेड़ा तहसील शामगढ़ के मेहनती किसान श्री जाकिर हुसैन ने अपनी मेहनत और लगन से खेती को हमेशा प्राथमिकता दी है। इस वर्ष उनकी 51 आरी जमीन पर हुई फसल को प्राकृतिक कारणों और रोगों से नुकसान पहुंचा था, जिससे उन्हें काफी चिंता हुई। लेकिन राज्य सरकार की किसान हितैषी नीतियों के अंतर्गत फसल नुकसान का सर्वे कर उन्हें 5 हजार रुपए की मुआवजा राशि प्रदान की गई।

श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि सरकार द्वारा समय पर दी गई मुआवजा राशि से हमें राहत मिली है। इस सहायता से अगली फसल की तैयारी में मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि उनके गांव मेलखेड़ा के लगभग सभी किसानों को भी मुआवजा राशि मिली, जिससे गांव के सभी किसान खुश हैं और शासन के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं।

==========

आधार फेस मैपिंग के जरिए हितग्राहियों का सत्यापन करने में मप्र बना देश में नंबर-1

– महिला एवम् बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया के प्रयासों से मप्र को मिली बड़ी उपलब्धि

मंदसौर 9 अक्टूबर 25/ मध्य प्रदेश ने पोषण ट्रैकर ऐप में आधार फेस मैपिंग के माध्यम से लाभार्थियों का सत्यापन करने में देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। मप्र के खाते में यह उपलब्धि महिला एवम् बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया के प्रयासों की बदौलत जुड़ पाई है। उन्होंने भारत सरकार की इस महत्वपूर्ण पहल के न केवल लगातार मॉनिटरिंग की, बल्कि विभाग प्रमुख से लेकर मैदानी अमले तक को मोटीवेट किया।

दरअसल पोषण आहार वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के साथ सुगमता और दक्षता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से आधार फेस मैपिंग व्यवस्था लागू की गई है। इसके अंतर्गत संबंधित लाभार्थी के चेहरे की पहचान के साथ उसका सत्यापन किया जाता है। जिससे पोषण आहार वितरण प्रणाली में किसी तरह की चूक की गुंजाइश न रहे। इस दिशा में महिला एवम् बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया के नेतृत्व में प्रदेश ने बेहतर कार्य करते हुए देश के अन्य राज्यों को पीछे छोड़ दिया।

मंत्री के प्रभार वाला नीमच जिला प्रदेश में अव्वल-

देश में पहले पायदान पर आने के साथ-साथ मंत्री निर्मला भूरिया के प्रभार वाले नीमच जिले ने एफआरएस प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वय में मप्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी अंकिता पंड्या के नेतृत्व में नीमच जिले में कुल 34,780 हितग्राहियों के लक्ष्य के विरुद्ध 34,759 (99.94 %) हितग्राहियों का एफआरएस एवं आधार फेस मैपिंग का कार्य पूर्ण किया गया। तकनीकी कारणों और आधार एरर की वजह से महज 21 हितग्राही शेष रह गए। नीमच की जिला कार्यक्रम अधिकारी अंकिता पंड्या ने बताया जिले में एफआरएस के कार्य हेतु सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार की गई। जिला स्तर पर पाक्षिक कार्यशाला सह प्रशिक्षण आयोजित किए गए।।साथ ही जिला समन्वयक के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र स्तर पर हितग्राहीवार रिपोर्ट्स का तुलनात्मक अध्ययन कर परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं ब्लॉक समन्वयक के लिए क्षेत्रीय भ्रमण, नियमित निगरानी एवं रिपोर्टिंग केंद्रित कार्य करवाया गया। साथ ही

कार्य की नियमित मासिक समीक्षा की गई।

ब्लॉक समन्वयको के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को हितग्राहियों के घर-घर संपर्क कर हितग्राहियों के आधार सही करवाए। वहीं आधार में मोबाइल नंबर लिंक करवाते हुए तथा साप्ताहिक गूगल मीट के माध्यम से लंबित कार्यों की निगरानी जिला स्तर से की गई।जिला स्तर से अधीनस्थ अमले को निरंतर प्रोत्साहित किया गया। जिससे नीमच पूरे प्रदेश में अव्वल रहा। इस उपलब्धि पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अंकिता पंड्या, परियोजना अधिकारी रतनगढ़ कविता चौहान, प्रभारी परियोजना अधिकारी आभा पाटीदार, प्रभारी परियोजना अधिकारी संजय मसानिया तथा सेक्टर पर्यवेक्षक रेखा जौहरिया, सीमा सोलंकी व सरिता चौहान को भोपाल में प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया।

===============

एचआईवी एड्स की रोकथाम हेतु दशपुर विद्यालय में हुआ जागरूकता कार्यक्रम

मंदसौर 9 अक्टूबर 25/ जिले में एचआईवी एड्स की रोकथाम हेतु चल रहे सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दशपुर विद्यालय में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हाई एवं हायर सेकेंडरी वर्ग के लगभग 450 विद्यार्थियों को एचआईवी एड्स के कारण, लक्षण, बचाव के उपाय, समाज में प्रचलित भ्रांतियां, एचआईवी एक्ट 2017, रक्तदान का महत्व, क्षय रोग एवं राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1097 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से श्री राजेश रजक द्वारा विद्यार्थियों को एचआईवी संक्रमण की रोकथाम, सही जानकारी और समय पर जांच एवं उपचार की आवश्यकता पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि एचआईवी से संबंधित भ्रांतियों को दूर कर हम समाज में सकारात्मक सोच एवं सहयोग का वातावरण बना सकते हैं।

===============

11 अक्टूबर को निःशुल्क जांच एवं स्वास्थ्य शिविर
मंदसौर। जैन सोश्यल ग्रुप मेन अध्यक्ष श्री कमल कच्छारा, सचिव अशोक कर्नावट, जोन कॉर्डिनेटर संजय जैन श्वेता, प्रोजेक्ट चेयरमेन विकास चौधरी ने बताया कि 11 अक्टूबर, शनिवार के नईआबादी स्थित कुबेर हाल (श्रेयांसनाथ मंदिर के पास) प्रातः 10.30 से दोप. 2 बजे तक जैन सोश्यल ग्रुप मेन के पूर्व सचिव श्री नरेन्द्र चौधरी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर एवं मेदान्ता हॉस्पिटल इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें मेदांता हॉस्पिटल इंदौर के स्पेशलिस्ट डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे। इस शिविर में सेवाये देने के लिये डॉ. अविनाश मण्डलोई, डॉ. स्वाति चिंतुरे, डॉ. विशाल शिव, डॉ. अक्षय एस. धनोटकर मंदसौर आ रहे हे। इस शिविर में आने वाले रोगियों की एमआरजी से 20 प्रतिशत रियायत दर पर दवाईयां उपलब्ध कराई जायेगी जो भी रोगी एवं परिजन शिविर में आये वे अपनी स्वास्थ्य जांचे, डॉक्टर पर्ची, एक्सरे एवं सोनोग्राफी आदि रिपोर्ट साथ में लावे। इस शिविर के मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, विधयक श्री विपिन जैन, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष पं. राजेश दीक्षित, जिला महामंत्री श्री विजय सुराना, बही पार्श्वनाथ मंदिर अध्यक्ष श्री अशोक कुमटठ होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रुप के म.प्र. रिजन के अध्यक्ष राहुल चपरोद, चेयरमेन इलेक्ट वन म.प्र. रिजन प्रेमेन्द्र चौरड़िया, उपाध्यक्ष म.प्र. रिजन श्री संजय लोढ़ा पत्रकार होंगे।
———

संभाग स्तरीय दो दिवसीय स्वच्छता प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ सफल आयोजन

नगर निकाय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और कचरे से संपदा निर्माण (वेस्ट टू वेल्थ) के लिए प्रशिक्षित किया गया – श्री ज्योति प्रकाश नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, भोपाल द्वारा फीडबैक फाउंडेशन (स्वच्छता नॉलेज पार्टनर) के सहयोग से मंदसौर में 8 एवं 9 अक्टूबर 2025 को दो दिवसीय स्वच्छता कार्यशाला का आयोजन होटल रतुवन में किया गया।
इस कार्यशाला का उद्देश्य देश के नगर निकायों को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, वेस्ट प्रोसेसिंग तथा वेस्ट टू वेल्थ (कचरे से संपदा निर्माण) की दिशा में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से घरों, उद्योगों, वाणिज्यिक संस्थानों एवं अन्य स्रोतों से निकलने वाले ठोस कचरे को इस प्रकार प्रबंधित करना है कि वह पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य को नुकसान न पहुँचाए। विषय पर तकनीकी प्रशिक्षण के माध्यम से क्षमता निर्माण कर सशक्त बनाना इसका मुख्य लक्ष्य रहा।
कार्यशाला के पहले दिन 8 अक्टूबर को स्वच्छता निरीक्षक एवं यूनिट इंचार्ज को प्रशिक्षण दिया गया, जबकि दूसरे दिन 9 अक्टूबर को मुख्य नगर पालिका अधिकारी, स्वच्छता नोडल अधिकारी, उपयंत्री एवं सहायक उपयंत्री के लिए सत्र आयोजित किए गए।
प्रशिक्षण कार्यशाला में मंदसौर, रतलाम एवं नीमच जिले के सभी नगर निकायों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को कचरा प्रबंधन की समस्याएं, वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट्स का संचालन, पुनर्चक्रण तकनीक, वेस्ट टू वेल्थ मॉडल्स और स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में प्रदर्शन सुधार जैसे विषयों पर व्यवहारिक जानकारी दी गई।
विशेष रूप से कचरे को उत्पादन स्थल पर ही अलग-अलग प्रकार में बाँटना, नगर निकाय या निजी एजेंसियों द्वारा घर-घर जाकर अलग-अलग कचरे को एकत्र कर उसका उपचार और पुन: उपयोग करना तथा अंतिम निपटान की प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाना शामिल रहा।
नगर निकाय स्तर पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सेल का गठन कर नियमित पर्यवेक्षण किया जाएगा, साथ ही निजी निवेशकों, स्वयं सहायता समूहों और रीसायकल उद्यमों को भी शामिल किया जाएगा। जनभागीदारी और व्यवहार परिवर्तन पर विशेष बल दिया गया तथा निगरानी प्रणाली को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई।
इस प्रकार की कार्यशालाओं से मध्यप्रदेश के नगर निकायों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली अधिक प्रभावी और वैज्ञानिक बनेगी। स्वच्छ सर्वेक्षण में देश के शहरों की रैंकिंग और प्रदर्शन में सुधार होगा। वेस्ट टू वेल्थ मॉडल के माध्यम से नगर निकायों को आर्थिक लाभ एवं राजस्व के नए स्रोत प्राप्त होंगे। प्रशिक्षित अधिकारी और कर्मचारी स्थानीय स्तर पर नवाचार एवं जनभागीदारी के माध्यम से स्वच्छता के क्षेत्र में नई मिसाल स्थापित करेंगे।
कार्यशाला के समापन अवसर पर प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे अपने-अपने नगरीय क्षेत्र में सीखे गए ज्ञान और अनुभव को लागू कर “स्वच्छ, स्वस्थ एवं आत्मनिर्भर नगर” की परिकल्पना के साथ स्वच्छ वातावरण निर्माण में योगदान देंगे।
फीडबैक फाउंडेशन से प्रशिक्षक के रूप में श्री ज्योति प्रकाश, अमित दुबे, हरभजन सिंह, दीप श्रीवास्तव, लखविंदर सिंह एवं महिमा तथा नगर निकाय के प्रतिनिधि व परियोजना क्रियान्वयन इकाई के सदस्य उपस्थित रहे।

=============

चन्द्रमा की किरणों के बीच बांटा अमृतरूपी खीर का प्रसाद
मेवाड़ा सेन समाज ने मनाया शरद पूर्णिमा महोत्सव

मंदसौर। मेवाड़ा सेन समाज पंचायत द्वारा खानपुरा स्थित समाज के श्री बालाजी मंदिर मंदिर में शरदपूर्णिमा महोत्सव परम्परागत रूप से उत्साह व उमंग के साथ मनाया। भजन किर्तन के पश्चात् रात्रि में खीर का भोग लगाकर सभी को प्रसाद वितरित किया।
शरद महोत्सव में प्रमुख रूप से समाज अध्यक्ष ब्रजेश सेन मारोठिया, समाज के वरिष्ठ फकीरचंद परिहार, सत्यनारायण सकवाया, सेन युवा संगठन के अध्यक्ष विनोद परिहार, लाभार्थी परिवार कमल बाबूलाल मारोठिया, राहुल मारोठिया ने भगवान बालाजी एवं सेनजी महाराज की आरती की। आरती के पश्चात् भगवान को खीर का भोग लगाया गया तथा सभी ने खीर का प्रसाद ग्रहण किया। लाभार्थी परिवार के कमल बी मारोठिया, राहुल मारोठिया, राकेश मारोठिया, व्यवस्थापक मगनीराम गंगवाल का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान बालाजी मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का समाजजनों ने अवलोकन किया व निर्माण के संबंध में अपनी संतुष्टी प्रकट की।
इस अवसर पर समाज अध्यक्ष ब्रजेश सेन मारोठिया ने कहा कि हर माह पूर्णिमा आती है लेकिन शरद पूर्णिमा का अलग महत्व है। इस दिन चन्द्रमा की किरणों से अमृत टपकता है, ये किरणे हमारे लिये लाभदायक होती है। शरद पूर्णिमा पर खिर पर चन्द्रमा की किरणें गिरने से वह अमृत हो जाती है जिसे खाने से अनेक बीमारियां दूर होती है। सेन समाज द्वारा प्रतिवर्ष यह आयोजन करने से सामाजिक एकता का संचार होता है। आपने कहा कि पूर्णिमा के दिन चन्द्रग्रहण होने से समाज द्वारा एक दिन पूर्व शरदपूर्णिमा महोत्सव मनाया।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ डॉ. घीसालाल गंगवाल, अशोक चौहान, नागेश्वर चौहान, विनोद परिहार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सत्यनारायण सकवाया, फकीरचन्द परिहार, प्रकाश मारोठिया, ईश्वरलाल गंगवाल, मगनीराम गंगवाल, शैलेन्द्र मारोठिया, दिनेश गेहलोद, राकेश मारोठिया, महेश परिहार, रूद्र सेन रानाखेड़ा, नागेश्वर चौहान, सेन युवा संगठन के आदित्यसेन मारोठिया, महेश गेहलोद, गौरव गेहलोद, अजय गेहलोद, अक्षय गेहलोद, राहुल मारोठिया, राजेश मारोठिया, सतीश परिहार, देव चौहान सहित समाज की मातृशक्ति एवं नन्हें-मुन्ने बच्चे एवं अनेक समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महेश परिहार ने किया एवं आभार आदित्यसेन मारोठिया ने माना। उक्त जानकारी सतीश परिहार ने दी।

========
रेवासदेवड़ा विद्यालय में विद्यार्थियों को तम्बाकू के दुष्परिणामों के बारे में बताया

मन्दसौर। तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान को लेकर मंदसौर जिले के गांव रेवास देवड़ा शा. उ. मा.विद्यालय में छात्र-छात्राओं को तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों के विषय में विस्तृत जानकारी दी छात्र-छात्राओं को जागरूकता किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रेस क्लब के संरक्षक ब्रजेश जोशी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को जीवन में नशा नहीं करने का संकल्प दिलाया तथा तम्बाकू के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी।
जिला तंबाकू नियंत्रण समिति सदस्य एवं मजदूर कल्याण समिति प्रदेश अध्यक्ष करण सिंह परिहार ने विद्यार्थियों से कहा कि तम्बाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिये काफी खतरनाक है। तम्बाकू से दूर रहे व अपने परिवार व मित्रों को भी दूर रहने की सलाह दे।
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य श्री दिलीप कुमार जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष गोवर्धनलाल हाडा, श्री प्रदेश संगठन मंत्री रमेश अहिरवार, वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती रेखा जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी नवीन कुमार चौहान, सहित टीचर्स छात्र- छात्राएं उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}