15 हजार कि रिश्वत लेते सहकारिता उपनिरीक्षक हिमांगीनी शर्मा को लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

15 हजार कि रिश्वत लेते सहकारिता उपनिरीक्षक हिमांगीनी शर्मा को लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार
मंदसौर। मंदसौर निवासी श्री प्रभुलाल धनगर पिता नंदराम जी के आवेदन पर महानिदेशक लोकायुक्त श्री योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर उज्जैन लोकायुक्त आरोपिया हिमांगिनी शर्मा, प्रशासक, सहायक प्रबंधक जिला थोक उपभोक्ता सहकारी भंडार कालाखेत जिला मंदसौर को 15 हजार रुपए कि रिश्वत ट्रेप कार्यवाही कि गई। प्राप्त जानकारी अनुसार 22/09/25 को आवेदक श्री प्रभुलाल धनगर निवासी मंदसौर ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन श्री आनंद यादव को शिकायत की थी कि हिमांगनी शर्मा, प्रशासक, जिला मंदसौर ने आवेदक से संस्था के संचालन संबंधी स्टेशनरी क्रय करने की नोटशीट व चेक पर हस्ताक्षर करने के सम्बन्ध में 30,000 रुपए रिश्वत राशि की मांग की तथा पहली किश्त के रूप में आज दिनांक 08/10/25 को आरोपिया हिमांगनी शर्मा को आवेदक से 15,000 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। लोकायुक्त टीम डीएसपी श्री दिनेशचंद्र पटेल, निरीक्षक हीना डावर, आरक्षक अनिल अटोलिया, आरक्षक श्याम शर्मा, आरक्षक नीरज कुमार, महिला आरक्षक नेहा मिश्रा, महिला आरक्षक मनीषा राजपूत, कार्य प्र आरक्षक हितेश ललावत, कंप्यूटर टाइपिस्ट अंजली पूरानिया के द्वारा कार्यवाही संपन्न कि गई।