
रिपोर्टर जितेन्द्र सिंह चंद्रावत जडवासा
रियावन में 08 वर्षीय बालिका तनीषा मोगिया की करंट लगने से हुई मौत
जडवासा। रतलाम जिले के पिपलोदा तहसील अंतर्गत गांव रियावन में मंगलवार को 8 वर्षीय बालिका को घर में खेलते वक्त करंट लग गया जिससे परिजन उसे जावरा में निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद परिजन उसे घर ले आए यहां परिजन ने आंख खुली तो उसे जिंदा समझ कर फिर से अस्पताल ले गए वहां डॉक्टर ने दोबारा जांच करने पर बालिका के मृत्यु होने की पुष्टि की इसके बाद रात 9:00 बजे परिजन घर ले गए आज बुधवार सुबह बालिका का अंतिम संस्कार किया गया तनु पिता राहुल मोगिया मंगलवार की दोपहर 3:00 से 4:00 के बीच घर में खेल रही थी वहां बिजली का तार खुला था जिससे तनीषा को करंट लगा और वह बेसुध होकर गिर गई परिजन उसे लेकर जावरा के नर्सिंग होम पहुंचे वहां उसे मृत घोषित कर दिया लेकिन जब घर आए तो आंख खुली देखकर परिजन उसे जिंदा समझ कर और फिर उसे अस्पताल ले गई जहां डॉक्टर ने दोबारा जांच करने पर मृत घोषित किया बुधवार सुबह बच्ची का अंतिम संस्कार हुआ परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हुआ