सुवासरा में शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर मंदिरों में साबूदाने की खीर का भोग लगाकर प्रसादी ग्रहण की

सुवासरा में शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर मंदिरों में साबूदाने की खीर का भोग लगाकर प्रसादी ग्रहण की
पंकज बैरागी
सुवासरा– नगर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष की शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर सुवासरा नगर के सभी सार्वजनिक मंदिरों पर शरद पूर्णिमा का पवन पर हर साल के साथ सभी मंदिरों पर मनाया गया जहां सुवासरा नगर के किंग ऑफ ओल्ड पलासिया रिद्धि सिद्धि विनायक गजानन गणेश मंदिर पुराना बस स्टैंड पर रात्रि 12:10 पर विधि विधान तरीके से सुवासरा गांव के पुजारी ने पूजा अर्चना करके साबूदाने की एक कुंतल की खीर की प्रसाद सभी धर्म प्रेमी सज्जनों एवं माता बहनों ने ग्रहण की जिसमें सुवासरा नगर के स्थानीय गणपति चौराहा स्थित चिंताहरण गणेश मंदिर पर भी खीर की प्रसादी का आयोजन किया गया वहीं स्थानीय तनोट रोड स्थित चारभुजा मंदिर पर भी खीर की प्रसादी का आयोजन किया गया वहीं तरनोद रोड पिपलेश्वर महादेव मंदिर पर भी आयोजन किया गया वहीं स्थानीय तहसील रोड तहसील कार्यालय परिसर में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर भी खीर की प्रसादी का आयोजन किया गया वहीं समस्त सर्वधर्म समाज के समाज जनों एवं मातृशक्तियों ने सभी मंदिरों पर दर्शनों कर वीर की प्रसादी का लाभ लिया एवं अपनी धर्म जागृति का परिचय दिया- पंकज बैरागी ने जानकारी दी।