घसोई में पर्यावरण संरक्षण एवं नशा मुक्ति शपथ कार्यक्रम आयोजित

घसोई में पर्यावरण संरक्षण एवं नशा मुक्ति शपथ कार्यक्रम आयोजित
पंकज बैरागी
सुवासरा (निप्र)। पोषण माह के अंतर्गत ग्राम पंचायत घसोई में आंगनवाड़ी केंद्र पर पर्यावरण संरक्षण एवं नशा मुक्ति शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन पर्यवेक्षक विद्या पांडेय मैडम द्वारा किया गया, जिन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों को नशा मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के दौरान पोषण प्रदर्शनी एवं रंगोली के माध्यम से पौष्टिक आहार के महत्व और संतुलित खानपान की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष श्री घनश्याम सिंह देवड़ा, कमल सिंह देवड़ा, राजेंद्र सिंह देवड़ा, योगेंद्र सिंह देवड़ा, बहादुर नाथ, सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मंजुला पांडे, निर्मल सोनी, राजकुमारी शर्मा, पुष्पा जैन एवं सभी सहायिकाओं ने सक्रिय रूप से सहभागिता की।
गांव की माताएं और बहनों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया। सामूहिक रूप से राष्ट्रीय पोषण माह, नशा मुक्ति, एवं पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता फैलाई गई तथा सभी को शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के समापन पर घसोई सेक्टर की टीम द्वारा सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया गया।



