केबिनेट मंत्री विजयवर्गीय 09 को शामगढ़ में, महाराणा प्रताप प्रतिमा व उद्यान का करेंगे लोकार्पण

केबिनेट मंत्री विजयवर्गीय 09 को शामगढ़ में, महाराणा प्रताप प्रतिमा व उद्यान का करेंगे लोकार्पण
शामगढ़। 9 अक्टूबर गुरुवार को नगरीय प्रशासन मंत्री एवं बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर कैलाश विजयवर्गीय आएंगे जिसको लेकर नगर में तैयारियां बड़े जोर शोर से चल रही है जगह-जगह होर्डिंग एवं पोस्टर पूरे नगर में लगाए जा रहे हैं सर्व समाज को कार्यक्रम के लिए आमंत्रण दिया गया है कार्यकर्ता टोली बनाकर गांव-गांव में आमंत्रण पत्र वितरित कर रहे हैं !
ज्ञात हो कि श्री विजयवर्गीय की शामगढ़ में शिव हनुमान मंदिर स्थित नवीन गार्डन में महाराणा प्रताप जी की मूर्ति का लोकार्पण करेंगे आप शामगढ़ में अध्यक्ष निवास से सभा स्थल तक रोड शो करेंगे एवं एक बड़ी आमसभा को भी संबोधित करेंगे
आम सभा में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सांसद सुधीर गुप्ता राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर विधायक हरदीप सिंह डग गरोठ विधायक चंदर सिंह सिसोदिया पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया झालावाड़ महाराजा चंद्र सिंह झाला जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित उपाध्यक्ष हितेश शुक्ला एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम को लेकर नगर वासियों एवं क्षेत्रवासियों में अपार उत्साह है।
