श्याम प्रेमी देर रात तक झूमते रहे भजनों की सुर लहरियों में, सजा बाबा श्याम का दरबार — अमृत की हुई वर्षा

शरद पूर्णिमा महोत्सव पर नगर में हुआ भव्य श्याम संकीर्तन…..

दलौदा। राजकुमार जैनशरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर सोमवार रात दलौदा नगर में भक्ति, भजन और श्याम प्रेम की अद्भुत झांकी देखने को मिली। श्री श्याम मित्र मंडल दलौदा द्वारा आयोजित 19वें शरद पूर्णिमा महोत्सव में भव्य भजन संध्या, छप्पन भोग एवं खीर प्रसादी वितरण के साथ बाबा श्याम का दरबार सजा। आयोजन स्थल पाटीदार धर्मशाला भक्तों की भीड़ से खचाखच भरा रहा, जहाँ श्याम प्रेमियों ने देर रात तक भजनों का आनंद लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणपति वंदना से हुआ, जिसके पश्चात मंच पर भजनों की श्रृंखला आरंभ हुई। गाजियाबाद से आई प्रसिद्ध भजन गायिका निशु शर्मा और रतलाम के भजन गायक पंडित प्रसन्न परसाई ने अपनी सुमधुर वाणी से श्याम प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। “मेरी बात बन रही है बाबा तेरी कृपा से…” और “श्याम तेरी मोहब्बत ने दीवाना बना दिया…” किसने सजाया तुझको मोहन बड़ा प्यारा लागे बड़ा सुंदर लागे….जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे साथ ही गैबी की प्रस्तुति भी हुई
मंच से गूंजते श्याम नाम के जयकारों के बीच वातावरण पूर्णतः भक्तिमय रहा। श्याम प्रेमियों ने बाबा के दरबार में इत्र की वर्षा कर भावपूर्ण नृत्य किया। दरबार को पुष्पों, झालरों, रोशनी और छप्पन भोग से सजाया गया था। देर रात तक श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करते रहे।
प्रसादी वितरण का कार्यक्रम रात करीब 1 बजे सम्पन्न हुआ, जिसमें खीर प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में नगर सहित आस-पास के क्षेत्रों से आए हजारों श्याम भक्तों ने भाग लिया।
श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष गोपाल मोगिया ने मुख्य अतिथियों एवं कलाकारों का दुपट्टा पहनाकर और भगवान पशुपतिनाथ महादेव का चित्र भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर मंडल के सदस्य बलराम पाटीदार, कंवर लाल राठौड़, राजेश राजोरा प्रजापत, हरीश सेठिया, मुकेश पाटीदार, रमेश साहू, अमित सोनी, प्रहलाद चौधरी, हेमंत धनोतिया, चंद्रशेखर चौधरी, बंटी शर्मा, गोपाल दुबे, नितिन गुप्ता, नागेश पालीवाल, गोपाल कुमावत, राकेश सिंह केलवा, सुनील जोशी, नटवर लाल गुगर, जयपाल सिंह, राजू भाई पाटीदार, महेश पाटीदार, राजेश खटोड़, कालू भाई सिंधी, मनोहर लाल खारीवाल, जितेंद्र कामराज, श्याम पंवार सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक व धर्मप्रेमी उपस्थित रहे।



