05 अक्टूबर को छोटी काशी सीतामऊ में युवा महाकुंभ एवं कार्यशाला का आयोजन

युवा कुंभ कार्यशाला में मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान गुजरात के लगभग 3000 युवा साथी का आगमन

महाकुंभ एवं कार्यशाला आयोजन को लेकर कार्यक्रम के युवा संगठन राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं संयोजक श्री निर्मल कुमार फरकिया ने पत्रकार वार्ता में बताया कि समाज के शीर्ष संस्था अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश पोरवाल मार्गदर्शन में एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नरेन्द्र उदिया एवं राष्ट्रीय प्रदेश पदाधिकारियों के तत्वाधान में 05 अक्टूबर रविवार को छोटी काशी सीतामऊ की धारा पर युवाओं का महाकुंभ होने जा रहा है जिसमें प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तरीय कार्यशाला बैठक का आयोजन किया जा रहा है जिसके तैयारी को लेकर युवा साथी एवं पदाधिकारी गण तैयारी में सतत लगे हुए हैं युवा कुंभ कार्यशाला में मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान गुजरात के लगभग 3000 युवा साथी का आगमन हो रहा है युवा कुंभ कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक सुदृढ़ता तथा समाज में प्रवेश हो रही कुर्तियां विकृतियों को रोकना है
श्री फरकिया ने कहा कि युवा महाकुंभ कार्यशाला के आयोजन 05 अक्टूबर रविवार को प्रातः कालीन 9:00 बजे आराध्य देवी आदिशक्ति मां मोड़ी माताजी मंदिर प्रांगण से भव्य शोभायात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा शोभा यात्रा नगर के सदर बाजार होकर महाराणा प्रताप चौराहे बस स्टैंड से पोरवाल मांगलिक भवन पहुंचेगी जहां पर महासभा एवं युवा संगठन के पदाधिकारी गणों के अतिथि एवं युवा एवं वरिष्ठ समाजजनों की उपस्थिति में संवाद कार्यशाला एवं राष्ट्रीय बैठक प्रारंभ कि जाएगी।
इस अवसर समाज अध्यक्ष श्री कैलाश घाटिया काका वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण मांदलिया उपाध्यक्ष रामगोपाल घाटिया एवं युवा अध्यक्ष श्री दिपक घाटिया ने समाज के सभी वरिष्ठ जनों पदाधिकारी गणों युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि 05 अक्टूबर को आयोजित युवा महाकुंभ में पधारें और समाज संगठन को मजबूती प्रदान करें।