मंदसौर जिलासीतामऊ

नाहरगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली, अंतराज्यीय तस्करों से एक करोड़ 10 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी

 नाहरगढ़  पुलिस को बड़ी सफलता मिली, अंतराज्यीय तस्करों से एक करोड़ 10 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी

नाहरगढ़। पुलिस अधीक्षक श्री विनोद मीणा के निर्देशन में श्री टी एस बघेल अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री कीर्ति बघेल एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नाहरगढ निरीक्षक वरुण तिवारी व उनकी टीम द्वारा 01 आरोपी के कब्जे वाले ट्रक कंटेनर मे से 640 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की गई।

दिनांक 04.10.25 को थाना नाहरगढ पर पदस्थ सउनि रशीद पठान द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए बसई – डिगांव रोड , झलारा फंटा के यहा नाकाबंदी करने पर बसई तरफ से डिगांव तरफ जाने वाले रोड पर मुखबिर सुचना मुताबिक एक ट्रक कन्टेनर क्रमांक आरजे 09 जी.ए. 9603 को रोका । जो कंटेनर के केबिन मे ड्रायवर बैठा था। जो वाहन से उतरकर भागने का प्रयास करने लगे जिनको फोर्स की मदद से बमुश्किल पकडा ओर ड्रायवर से नाम पता पुछते उसने अपना नाम भुपतलाल पिता हेमाराम मेघवाल उम्र 30 साल निवासी भाटाला थाना सिणधरी जिला बालोतरा, राजस्थान का होना बताया बाद कंटेनर की तलाशी लेते कंटेनर मे 640 अंग्रेजी शराब की पेटीया भरी होना पाई गई बाद शराब के संबंध मे पुछताछ करते कोई वैध दस्तावेज नही होने से आरोपी का कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट का पाया गया । अवैध शराब के संबंध आरोपी से पुछताछ जारी है।

यह आरोपी हुए गिरफ्तार.

1. भुपतलाल पिता हेमाराम मेघवाल उम्र 30 साल निवासी भाटाला थाना सिणधरी जिला बालोतरा, राजस्थान

करोड़ों की शराब जप्त….

1. 640 पेटी अंग्रेजी शराब किमती 1 करोड 10 लाख रुपये ।

2. घटना मे प्रयुक्त कंटेनर वाहन क्रमांक आरजे 09 जी.ए. 9603 किमती 50 लाख रुपये।

पुलिस टीम को सफलता.

थाना प्रभारी नाहरगढ निरीक्षक वरुण तिवारी, सउनि रशीद पठान , प्रआर 116 रमीज राजा , प्रआर 121 अर्जुन सिंह , आर 311 महेंद्र सिंह , आर 486 लाखन सिंह , आर चालक 411 लियाकत मेव का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}