सर्वे में पड़त जमीन बताने के विरोध में 20 किसानों के परिवार ने शामगढ़ में चक्काजाम किया

शामगढ़ ।तहसील के ग्राम आँकली दीवान में गिरधावर और पटवारी द्वारा गलत सर्वे कर पड़त जमीन बताने के विरोध में 20 किसानों के परिवार ने शामगढ स्थित शिव हनुमान मंदिर स्थित गांधी चौराहे पर चक्काजाम कर दिया था तभी विसर्जन जुलूस लेकर आ रहे हैं मंडल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बलवंतसिंह पंवार ने देखते ही किसानों के बीच बैठकर उनको चक्काजाम से उठाकर वही तत्काल एसडीम गरोठ राहुल चौहान , तहसीलदार किरण गहलोत से चर्चा कर नए तहसीलदार शामगढ़ पटवारी वैशाली को मौके पर बुलाकर कहा कि 24 घंटे मै पोर्टल पर सही जानकारी मौके पर दल बनाकर अपडेट कर पात्र किसानो को मुआवजा दिलाओ और संबंधित पटवारी गिरदावर के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करे। जिस पर किसान पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पंवार की समझाइश पर धरने से उठे।
गाँव आकली के किसानों ने बताया की फसल गिरधावरी में कुछ किसान की फसल बंजर बता दी जब की वहा फसल है पटवारी का कहना है कि तुम्हारी बंजर भूमि पर फसल बीमा नहीं मिल सकता है, इस कारण धरने पर बेठे है।