मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 02 अक्टूबर 2025 गुरुवार

////////////////////////////////////////

भावांतर भुगतान योजना अंतर्गत 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक होंगे किसानों के पंजीयन – कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग

24 अक्टूबर से 15 जनवरी तक होगी सोयाबीन खरीदी का कार्य

किसान सोसायटी स्तर पर स्थापित पंजीयन केंद्र, ग्राहक सेवा केंद्र/एमपी ऑनलाइन, एमपी किसान ऐप एवं ई-उपार्जन पोर्टल से कर सकते हैं पंजीयन

मंदसौर 1 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने भावांतर भुगतान योजना की तैयारी एवं व्यवस्थाओं को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों की बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक पात्र किसान का शत-प्रतिशत पंजीयन होना चाहिए, ताकि कोई भी किसान योजना के लाभ से वंचित न रहे।

कलेक्टर ने बताया कि 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक किसानों का पंजीयन किया जाएगा। पंजीयन के लिए किसान सोसायटी स्तर पर स्थापित पंजीयन केंद्र, ग्राहक सेवा केंद्र/एमपी ऑनलाइन, एमपी किसान ऐप एवं ई-उपार्जन पोर्टल के माध्यम से पंजीयन कर सकते हैं। पंजीयन के समय किसानों को आधार कार्ड, बी-1 की नकल, ई-केवाईसी किया हुआ बैंक खाता, आधार से लिंक मोबाइल नंबर एवं समग्र आईडी साथ लेकर जाना अनिवार्य होगा।

उन्होंने निर्देश दिए कि 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाली प्रत्येक ग्राम सभा में किसानों को भावांतर भुगतान योजना की विस्तृत जानकारी दी जाए। कृषि विभाग का एक-एक अधिकारी ग्राम सभाओं में मौजूद रहकर किसानों को योजना के बारे में बताएगा। साथ ही विजयादशमी के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों एवं मिलन समारोह में भी किसानों को योजना संबंधी जानकारी प्रदान की जाए। सभी मंडियों एवं पंजीयन केंद्रों पर पोस्टर-बैनर प्रदर्शित किए जाए।

कलेक्टर ने कहा कि सोयाबीन खरीदी/उपार्जन का कार्य 24 अक्टूबर से 15 जनवरी तक किया जाएगा। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर मंडी सचिव, एसडीएम, व्यापारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित कर योजना की जानकारी दी जाए। सोयाबीन के मॉडल रेट की निरंतर समीक्षा की जाए और मंडी रेट का प्रतिदिन विश्लेषण कर नीलामी प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रखी जाए।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि योजना का किसी भी प्रकार से दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए व्यापारियों के स्टॉक का मिलान, सत्यापन एवं नियमित निगरानी की जाएगी। अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

मंडियों में भावांतर सहायता केंद्र (हेल्प डेस्क) स्थापित किए जाएंगे ताकि किसानों की किसी भी समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके। इन हेल्प डेस्क पर प्रशिक्षित एवं सक्रिय कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हेल्प डेस्क से किसानों को योजना के बारे में व्यापक एवं सटीक जानकारी उपलब्ध कराई जाए।

सरकार से किसान को कितना भुगतान प्राप्त होगा

MSP से कम लेकिन मंडी मॉडल रेट से अधिक भाव प्राप्त होने पर विक्रय मूल्य और MSP के अंतर की राशि।

MSP और मंडी मॉडल रेट दोनों से कम भाव प्राप्त होने पर मंडी मॉडल रेट और MSP के अंतर की राशि।

भुगतान कब और कैसे होगा

15 दिवस में भावांतर की राशि का किसान के आधार लिंक बैंक खाते में सीधे अंतरण

मंडी मॉडल रेट क्या है

विगत दो सप्ताह में विक्रय की गई सोयाबीन का औसत विक्रय मूल्य, यह प्रतिदिन निर्धारित होता है।

===============

नगर वन सीतामऊ में कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने स्वयं लगाए 11 पौधे

मंदसौर 1 अक्टूबर 2025/ नगर वन बनाने की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए आज कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने सीतामऊ रेस्ट हाउस प्रांगण में अपने हाथों से 11 पौधों का रोपण किया। इनमें बरगद, नींबू, सागौन, सीताफल सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे शामिल रहे। इससे पूर्व नगर वन अभियान के अंतर्गत लगभग 200 पौधों का रोपण किया जा चुका है।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ श्रीमती शिवानी गर्ग, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री जीवन राय माथुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीतामऊ श्री प्रभांशु कुमार सिंह सहित तहसील एवं नगर परिषद का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।

कलेक्टर ने कहा कि नगर वन अभियान के अंतर्गत पौधरोपण केवल हरियाली बढ़ाने का ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए शुद्ध वातावरण उपलब्ध कराने का संकल्प है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे लगाए गए पौधों का संरक्षण करें और अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में सहयोग दें।

================

जवाहर नवोदय विद्यालय लदूना में प्रबंधन एवं सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने छात्रों से संवाद कर किया प्रोत्साहित

मंदसौर 1 अक्टूबर 2025/ जवाहर नवोदय विद्यालय लदूना, सीतामऊ में आज विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, एसडीएम सीतामऊ श्रीमती शिवानी गर्ग, सांसद प्रतिनिधि, सीईओ, सीएमओ, नवोदय विद्यालय प्राचार्य श्री हरिशंकर रेगर, पालक प्रतिनिधि एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

बैठक में विद्यालय में संचालित शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने विद्यालय के छात्रों के साथ संवाद किया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस दौरान विद्यालय की प्रमुख समस्याओं जैसे जल संकट, शौचालय सुविधा एवं विद्युत समस्या पर चर्चा कर आवश्यक समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि विद्यालय की मूलभूत समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिल सके।

================

बोलिया रोड गरोठ पर हुआ नवीन नगद खाद गोदाम का शुभारंभ

किसानों को अपने क्षेत्र में ही सहजता से खाद उपलब्ध होगी

मंदसौर 1 अक्टूबर 25/ जिला विपणन अधिकारी श्रीमती गरिमा सेंगर द्वारा बताया गया कि किसानों की सुविधा और समय की बचत को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ के नवीन नगद खाद गोदाम का शुभारंभ आज बोलिया रोड गरोठ पर विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया द्वारा किया गया।इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में किसान बंधु उपस्थित रहे।

अब तक गरोठ एवं आसपास के क्षेत्र के किसानों को नगद में खाद प्राप्त करने हेतु शामगढ़ के शांतिकुंज भंडारण केंद्र पर जाना पड़ता था। साथ ही समितियों को भी वहीं से खाद का उठाव करना होता था। नवीन भंडारण केंद्र की शुरुआत से किसानों एवं समितियों को बड़ी राहत मिलेगी।

अब किसान बंधु आधार कार्ड एवं खेत की पावती की फोटोकॉपी लेकर सीधे गरोठ भंडारण केंद्र से पावती अनुसार नगद में खाद प्राप्त कर सकेंगे। इससे न केवल समय व खर्च की बचत होगी, बल्कि किसानों को अपने क्षेत्र में ही सहजता से खाद उपलब्ध हो सकेगी।

==================

जिले में आयोजित 160 स्वास्थ्य शिविरों में 7587 लोगों ने करवाई स्वास्थ्य जांच

मंदसौर 1 अक्टूबर 2025/ स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत जिलेभर में 160 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए, जिनमें कुल 7587 नागरिकों ने पंजीयन कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।

अभियान के दौरान विभिन्न ब्लॉकों में कुल 2910 महिलाओं एवं किशोरियों की हीमोग्लोबिन (Hb) जांच की गई। इसमें भानपुरा में 225, गरोठ में 212, मल्हारगढ़ में 821, सीतामऊ में 383 एवं धुंधड़का में 1269 जांचें शामिल हैं।

इसके साथ ही अभियान में 2655 नागरिकों की NAFLD स्क्रीनिंग, 4810 लोगों की ब्लड शुगर जांच, 18 नव पंजीकृत गर्भवती माताओं का रजिस्ट्रेशन, 541 गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण तथा 761 किशोरी बालिकाओं की Hb जांच की गई।

शिविरों के दौरान आयोजित एक विशेष रक्तदान शिविर में 30 यूनिट रक्त भी एकत्रित किया गया। अभियान में 6069 महिलाओं और 1518 पुरुषों ने भाग लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया है। प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले के हर नागरिक तक निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुंचाई जाएँ और हर परिवार स्वस्थ एवं सशक्त बने।

==============

सेवा पखवाड़ा अंतर्गत कन्या छात्रावास गरोठ में बालिकाओं को दिया आत्मरक्षा का प्रशिक्षण

मंदसौर 1 अक्टूबर 2025/ सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा कन्या छात्रावास गरोठ में बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना और उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। प्रशिक्षकों ने विभिन्न आत्मरक्षा तकनीकों की जानकारी देकर बालिकाओं को व्यावहारिक अभ्यास भी करवाया।

कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रशिक्षण को उपयोगी एवं प्रेरणादायी बताया। खेल अधिकारी ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से बालिकाओं में आत्मनिर्भरता और आत्मसुरक्षा की भावना मजबूत होती है। फोटो संलग्न

==============

प्राकृतिक आपदा, पीला मोजेक, अतिवृष्टि आदि से प्रभावित किसानों को मिलेगी राहत राशि

मुख्यमंत्री 3 अक्टूबर को सिंगल क्लिक से करेंगे राहत राशि वितरण

मंदसौर 1 अक्टूबर 25/ जिले में मानसून काल 2025 के दौरान प्राकृतिक आपदाओं, कीट व्याधि, ओलावृष्टि, अतिवृष्टि एवं अन्य कारणों से किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं। प्रभावित किसानों को राहत पहुंचाने हेतु मुख्यमंत्रीडॉ मोहन यादव द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से राहत राशि का वितरण किया जाएगा।

यह कार्यक्रम आगामी 3 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे मुख्यमंत्री निवास, समस्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्षों के माध्यम से आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री सीधे किसानों से संवाद कर उन्हें राहत राशि प्रदान करेंगे। इस कार्यक्रम से जिले के साथ साथ प्रदेशभर के लाखों किसान लाभान्वित होंगे।

राहत राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा होगी। जनप्रतिनिधियों एवं किसानों की उपस्थिति में यह वितरण कार्यक्रम संपन्न होगा।

प्रदेश सरकार का यह प्रयास है कि किसी भी प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसान को आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े तथा समय पर उन्हें सहायता उपलब्ध हो सके।

===============

2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक चलेगा दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान

मंदसौर 1 अक्टूबर 25/ उप संचालक, पशु पालन विभाग द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा दुग्ध उत्पादन बढ़ाने और पशुपालकों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से प्रदेशभर में दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान 2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर 2025 तक चलाया जाएगा।

इस अभियान के अंतर्गत पशुपालकों एवं किसानों को कृत्रिम गर्भाधान, नस्ल सुधार, सेक्स सॉर्टेड सीमन तकनीक, एम्ब्रियो ट्रांसफर तकनीक, पशु पोषण, बीमारियों से बचाव एवं टीकाकरण संबंधी जानकारी दी जाएगी।

अभियान का उद्देश्य पशुपालकों को आधुनिक तकनीकों से जोड़कर पशुधन की उत्पादकता बढ़ाना तथा दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करना है। इसके माध्यम से प्रदेश सरकार का संकल्प पशुपालकों की आय दोगुनी करने का साकार होगा।

================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}