नाहरगढ़ पुलिस ने 4.600 किलो गांजा एवं स्कुटी जप्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार

नाहरगढ़ पुलिस ने 4.600 किलो गांजा एवं स्कुटी जप्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार
नाहरगढ। पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीणा पुलिस के निर्देशन में टी एस बघेल अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं कीर्ति बघेल एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नाहरगढ निरीक्षक वरुण तिवारी व उनकी टीम द्वारा एक तस्कर से 4 किलो 600 ग्राम गांजा भय एक्टिवा स्कुटी के जप्त किया।
30.09.25 को थाना नाहरगढ पर पदस्थ कार्यवाहक सउनि रशीद पठान द्वारा मुखबिर सुचना पर कार्यवाही करते हुए डिगांव कचनारा रोड शक्करखेडी फंटा ग्राम शक्करखेडी मे नाकाबंदी करते एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए डिगांव तरफ से एक एक्टिवा क्रमांक MP14NF2663 के चालक शाहरुख पिता फारुक कुरेशी उम्र 29 साल निवासी सीतामऊ फाटक मन्दसौर के कब्जे से काले रंग के कट्टे में 04 किलो 600 ग्राम अवैध मादक प्रदार्थ गांजा विधिवत जप्त कर आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर थाना नाहरगढ़ पर अपराध क्रमांक 353/2 पर प्रकरण दर्ज किया गया।फिलहाल आरोपी से गांजा सप्लाई के स्रोतों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।