मंदसौर जिलासीतामऊ
पैरामाउंट एकेडमी में हुआ इको क्लब का गठन

पैरामाउंट एकेडमी में हुआ इको क्लब का गठन
सीतामऊ।पैरामाउंट एकेडमी सीतामऊ में विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इको क्लब का गठन किया गया इको क्लब संरक्षक श्री संजय कुशवाह, क्लब प्रभारी श्रीमती किरणबाला पुरोहित ,अध्यक्ष कोशजराज सिंह राठौर, सचिव नीलम राठौर सदस्यगण राजनंदनी भाटी,राघव व्यास, अश्मित पड़ियार, कृष्णा पाटीदार, प्रीति राठौर, मिहीका जैन,मानवी घाटिया व अन्य छात्र छात्राओं को संगठन में सम्मिलित किया गया इस अवसर पर विद्यालय के संचालक अमित जैन में पदाधिकारियों व छात्र छात्राओं को बधाई दी कार्यक्रम का संचालन व्यायाम शिक्षक संजय चौहान ने किया आभार पीयूष हरगोड़ ने माना।
==========