सीतामऊ में 41 फिट रावण के पुतले का दहन कर दशहरा महोत्सव आयोजित होगा

सीतामऊ में 41 फिट रावण के पुतले का दहन कर दशहरा महोत्सव आयोजित होगा
सीतामऊ। नगर पंचायत परिषद के तत्वावधान में 2 अक्टूबर विजयादशमी के अवसर पर को श्री राम विद्यालय मैदान में भव्य दशहरा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। रात्रि 8 बजे भव्य आतिशबाजी के साथ रावण का दहन किया जाएगा। इस वर्ष आयोजन को और आकर्षक बनाने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। जिसमें अयोध्या की तर्ज पर प्रभु श्री राम की आलौकिक भव्य महाआरती और 41 फीट ऊंचे रावण पुतले का दहन मुख्य आकर्षण होंगे।
दशहरा महोत्सव समिति के अध्यक्ष अनिल पांडे नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला , उपाध्यक्ष सुमित रावत तथा नगर परिषद के सभी सभापति और पार्षदों ने नगरवासियों एवं क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक या में उपस्थित होकर इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयाजन को सफल बनाएं।
अधिकारियों ने किया निरीक्षण -सीतामऊ में 2 अक्टूबर को भव्य आतिशबाजी के साथ रावण दहन को लेकर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री दिनेश प्रजापति, थाना प्रभारी मोहनलाल मालवीय और मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री जीवनराय माथुर ने टीम के साथ रावण दहन स्थल श्री राम विद्यालय मैदान का निरीक्षण किया।