
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल शक्ति के सर्जन संवर्धन के लिए एवं दुर्जनों के सहांर के लिए हमेशा तत्पर है- विहिप जिला मंत्री श्री यादव

ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्गा वाहिनी द्वारा जिले में कई स्थानों पर शस्त्र पूजन किया गया। जिसमें विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री तूफान सिंह यादव ने रिंगनोद प्रखंड के चिकलाना एवं आलोट नगर के जगदेव गंज में शस्त्र पूजन के दौरान बताया कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सज्जन शक्ति के संवर्धन के लिए एवं दुर्जनों के सहांर के लिए हमेशा तत्पर है। जो जिस भाषा में समझेगा बजरंग दल उसे उसी भाषा में समझाएगा। जिले में लव जिहाद को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारे सनातन में शस्त्र एवं शास्त्र दोनों का महत्व है। देवी देवताओं ने शस्त्र धारण किए हुए हैं। जिससे शस्त्र पूजन का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। माला और भाले की परंपरा अनादि काल से रही है। विश्व का कल्याण हो, सर्वे भवंतु सुखिनः तथा वसुधैव कुटुंबकम जैसे विचार केवल और केवल सनातन में है। हमें गर्व होता है सनातनी होने पर। ग्राम चिकलाना में हिंदू समाज ने श्री यादव को तलवार भेटकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला सहसंयोजक संदीप राठौड़, जिला सहसंयोजक अर्जुन सिंह पवार, आलोट प्रखंड मंत्री ओमप्रकाश चौधरी, सहसंयोजक कमल धाकड़, गोरक्षा प्रमुख ओम सरगरा, प्रखंड बालोपासना प्रमुख दीपक धाकड़, प्रखंड सह संयोजक समरथ सेन, प्रकरण सुरक्षा प्रमुख पप्पू गुर्जर, प्रखंड बलोपासन प्रमुख भोला माली, प्रखंड विद्यार्थी प्रमुख कमल सिंह, प्रखंड सह बलोपासन प्रमुख अनिल चौहान, खंड अध्यक्ष दुर्गा शंकर, पंकज, रोहित, सुरेंद्र सिंह सुमित और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला, प्रखंड, खंड, ग्राम समिति के कार्यकर्ता और सर्व हिंदू समाज उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला मंत्री तुफान सिंह यादव द्वारा प्राप्त हुई।