
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति विक्रमगढ़ द्वारा वार्षिक साधारण सभा संपन्न
आलोट। प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था विक्रमगढ़ द्वारा वार्षिक साधारण सभा आयोजित की गई जिसमें 1445 सदस्यों के बैठने की कोई व्यवस्था छोटे से हाल में कि गई थी फिर किसानों के विरोध के बाद बाहर मैदान में किसान द्वारा ही दरी बिछा कर धूप में बैठना पड़ा इस पस्चात साधारण सभा चालू हुई मुख्य अतिथि द्वारा तस्वीर माल्या अर्पण कर बैठक प्रारंभ की सभा के मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष भंवर सिंह सोलंकी पूर्व सदस्य ईश्वर लाल तिवारी किसान संघ जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोलंकी ओम शर्मा देवेंद्र सिंह सोलंकी रघुवीर सिंह सोलंकी भंवर सिंह बद्री सिंह अतिथियों द्वारा नियमित ऋण जमा करने वाले किसानों का सम्मान किया नियमित किसान जिनका ऋणी जमा हुआ है वीरेंद्र सिंह निगम, भंवर सिंह सोलंकी भगवान सिंह अर्जुन सिंह मांगू जगदीश पाटीदार लाल मोहम्मद का संस्था द्वारा माला से स्वागत सम्मान किया गया संस्था द्वारा वार्षिक लेखा जोखा रखा गया पूर्व में जो निर्णय लिए गए थे उन पर कार्य नहीं हुए एवं जो कर्मचारियों की भर्ती बिना अनुमति की गई इसका विरोध सदस्य द्वारा किया गया किसानों को अपने ऋण लेने के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक आलोट जाना पड़ता है लाइन में धक्के खाने पड़ते हैं उसकी व्यवस्था विक्रमगढ़ में ही की जाए खाद भी समय पर नहीं आता है कंपनी का खाद नहीं आता है शिकायत की गई कर्मचारियों का व्यवहार भी किसानों के साथ अच्छा नहीं है संस्था में किसानों के लिए बैठने की व्यवस्था नहीं है संस्था में कई प्रकार की कमी पाई गई जिससे किसान सदस्य नाराज हुए और प्रबंधक को खरी खरी सुनाई। गुलबालोद संस्था पिछले 6 महीने पहले वार्षिक सभा में अनुमोदन किया गया था वह भी अभी तक चालू नहीं हुआ किसान विक्रम सिंह सरपंच और ग्रामीण द्वारा शिकायत की गई संचालन हेमेंद्र सिंह निगम द्वारा किया गया आभार निरज व्यास द्वारा माना गया साधारण सभा में गिरधारी शर्मा अमीन खान जितेंद्र व्यास ताज मोहम्मद अमृत डामेचा विनोद चौहान प्रदीप शर्मा आदि मौजूद थे।