अपराधमंदसौर जिलासीतामऊ
स्कूल बस से तोड़फोड़ करने के मामले में तीन आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार

स्कूल बस से तोड़फोड़ करने के मामले में तीन आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार
सीतामऊ :- सीतामऊ के रामाखेड़ी गांव में सांदीपनी विधालय की स्कूल बस से तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया है।
अनुषा पिता भंवरलाल मोगिया उम्र 22 वर्ष, निर्मला पति बबलू मोगिया उम्र 30 वर्ष और माया पिता भंवरलाल मोगिया उम्र 20 वर्ष पर बीएनएस की धारा 296, 115/2, 351/2, 324/4 और 3/5 के तहत एफआईआर दर्ज।
===============



