मध्यप्रदेश

ऑपरेशन “अमानत” में यात्री का 22 हज़ार का सामान सुरक्षित लौटाया

रेलवे सुरक्षा बल ने त्वरित कार्रवाई कर छूटा हुआ बैग यात्री के परिचित को सुपुर्द किया

कोटा। पश्चिम मध्य रेलवे, कोटा मंडल में यात्रियों की सुरक्षा और उनकी संपत्ति की रक्षा के उद्देश्य से चलाए जा रहे ऑपरेशन “अमानत” के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल ने एक बार फिर सराहनीय कार्य करते हुए यात्री का छूटा हुआ कीमती सामान सुरक्षित वापस लौटाया।

आरपीएफ कण्ट्रोल, कोटा को रेल मदद पोर्टल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 12218 एक्सप्रेस के कोच संख्या बी-02 की सीट संख्या 46 पर एक यात्री का बैग छूट गया है। सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल के आरक्षक मंजीत सिंह ने कोटा स्टेशन पर गाड़ी के आगमन पर संबंधित कोच का निरीक्षण किया और वहां से एक पिट्ठू बैग बरामद किया। बैग को यात्रियों की मौजूदगी में जांचा गया, जिसमें यात्री द्वारा बताए गए समान सही अवस्था में पाए गए।

जांच के उपरांत यह बैग यात्री श्री सुजीत पुत्र श्रीराम, निवासी ग्रेटर नोएडा, नई दिल्ली का होना सत्यापित हुआ। यात्री की सहमति मिलने पर उनके परिचित श्री सागर मेवाड़ा निवासी कोटड़ी, कोटा को समक्ष गवाहों के माध्यम से बैग सुपुर्दगीनामे के तहत सौंपा गया। बरामद बैग में दो टाइटन घड़ियां (मूल्य 11,000 रुपये), एक हार्ड डिस्क (मूल्य 6,500 रुपये), दो चश्मे (मूल्य 4,000 रुपये) तथा अन्य सामग्री शामिल थी, जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 22,000 रुपये आंकी गई।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान यदि कोई भी सामान छूट जाए तो तुरंत रेल मदद पोर्टल, हेल्पलाइन 139 अथवा निकटतम सुरक्षा कर्मी से संपर्क करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}