विशाल चुनरी यात्रा तीसरी बार मां केसरबाई को 151 फ़ीट की चुनरी चढाई

विशाल चुनरी यात्रा तीसरी बार मां केसरबाई को 151 फ़ीट की चुनरी चढाई

शारदा नवरात्रि सप्तमी को तीसरी बार असावती नगर से 151 फीट की चुनरी सुबह 6:00 हनुमान मंदिर परिसर से पूजा अर्चना नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए निकली
नगर में कई जगह पुष्प और वर्षा से चुनरी यात्रा का स्वागत किया गया, इसके अलावा गांव खेड़ी में तूफान सुरावत सहित युवाओं ने स्वागत किया,
ग्राम पिछला वासियों ने भव्य स्वागत कर भक्तों को अल्पाहार सेवन करवाया।निपानिया में राघु सिंह एवं निपानिया के युवा द्वारा स्वागत व अल्पाहार भक्तो को सेवन करवाया।नारिया फंटा, दाणी सिंह पिपलिया व उनकी टीम, पंवार मेडिकल, पिपलिया सरपंच श्याम सिंह व उनकी टीम, रूपरा, डॉ यशवंत सिंह बर्डीया इस्तिमपूरा, आदि जगह स्वागत हुआ।
शाम 7 बजे चुनरी माँ के दर पर पहुंची।
असावती से दुधा खेड़ी चुनरी यात्रा खेड़ी पिछला निपानिया मेल खेड़ा, बर्डीया अमरा, गरोठ होते हुवे 45 किमी पैदल भक्त माँ की चुनरी लेकर पहुचे।चुनरी यात्रा मे असावती बावड़ी खेड़ा, शिवगढ़, कुण्डी खेड़ा, रामनगर के भक्त करीबन 700 की संख्या मे माँ के द्वार पहुचे।चुनरी यात्रा मे पुलिस प्रशासन भी उपस्थित रहा।
===========