मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 27 सितंबर 2025 शनिवार

//////////////////////////////////////////

नगर परिषद मल्हारगढ़ ने चलाया स्वच्छता अभियान एवं किया पौधारोपण

मंदसौर 26 सितंबर 25/ स्वच्छता ही सेवा हैं अभियान एवं सेवा पखवाड़ा अंतर्गत नगर परिषद मल्हारगढ़ द्वारा एक घंटा, एक दिन श्रमदान अभियान अंतर्गत तहसील परिसर स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी बालोध्यान में सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में नगर के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, निकाय अधिकारी एवं कर्मचारीगण ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी ने मिलकर बगीचे में चारा एवं गाजर घास की सफाई कर परिसर को स्वच्छ बनाया। साथ ही “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण भी किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी ने पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।

================

193 स्वास्थ्य शिविरों में 8941 लोगों ने कराया पंजीय

मंदसौर 26 सितम्बर 25/ स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत जिलेभर में आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में आमजन ने बड़ी संख्या में भाग लिया और स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। जिले में कुल 193 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया, जिनमें 8941 लोगों ने पंजीयन कराया, इसमें 6259 महिलाएँ और 2682 पुरुष शामिल रहे।

शिविरों के दौरान विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। एचबी जाँच में 4923 लोगों का परीक्षण किया गया, जिनमें धुंधड़का ब्लॉक में 1363, गरोठ में 1079, मल्हारगढ़ में 1079, सीतामऊ में 856 और भानपुरा में 546 जाँचें सम्मिलित रहीं।

इसके अतिरिक्त 1 रक्तदान शिविर में 13 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।

3241 लोगों का NAFLD Screening, 46 नवीन गर्भवती माताओं की जाँच, 2503 लोगों की बीपी व शुगर की जाँच, तथा 377 गर्भवती माताओं का चेकअप भी किया गया। साथ ही 1996 किशोरी बालिकाओं का एचबी परीक्षण संपन्न हुआ।

=============

सेवा पखवाड़ा के तहत दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मंदसौर 26 सितम्बर 25/ जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा आज नूतन स्टेडियम, मंदसौर में क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर खिलाड़ियों ने खेल परिसर में मौजूद जंगली झाड़ियों को उखाड़कर स्वच्छता अभियान भी चलाया।

इसी क्रम में उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान पर खिलाड़ियों की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा वहाँ भी वृक्षारोपण और खेल परिसर की साफ-सफाई की गई।

=================

अस्थाई आतिशबाजी पटाखा विक्रय लायसेंस हेतु 6 अक्टूबर तक करें आवेदन

मंदसौर 26 सितम्बर 25/ दीपावली पर्व पर आतिशबाजी के विक्रय हेतु अस्थाई आतिशबाजी पटाखा विक्रय लायसेंस के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल ने बताया कि इच्छुक पटाखा विक्रेता 6 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन http://services.mp.gov.in पोर्टल पर जमा किए जा सकेंगे। जिले में दीपावली पर्व के दौरान आतिशबाजी विक्रय हेतु जारी की जाने वाली अस्थाई अनुज्ञप्तियाँ 9 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2025 तक, कुल 15 दिवस की अवधि के लिए मान्य रहेंगी।

==========

2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक चलेगा दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान

मंदसौर 26 सितंबर 25/ मध्यप्रदेश शासन द्वारा दुग्ध उत्पादन बढ़ाने और पशुपालकों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से प्रदेशभर में दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान 2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर 2025 तक चलाया जाएगा।

इस अभियान के अंतर्गत पशुपालकों एवं किसानों को कृत्रिम गर्भाधान, नस्ल सुधार, सेक्स सॉर्टेड सीमन तकनीक, एम्ब्रियो ट्रांसफर तकनीक, पशु पोषण, बीमारियों से बचाव एवं टीकाकरण संबंधी जानकारी दी जाएगी।

अभियान का उद्देश्य पशुपालकों को आधुनिक तकनीकों से जोड़कर पशुधन की उत्पादकता बढ़ाना तथा दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करना है। इसके माध्यम से प्रदेश सरकार का संकल्प पशुपालकों की आय दोगुनी करने का साकार होगा।

==========

माध्यमिक एवं प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2024 का परिणाम जारी

मंदसौर 26 सितंबर 25 / मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने गुरुवार को माध्यमिक शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2024 का परिणाम जारी कर दिया है। यह परीक्षा मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत कुल 9,882 पदों पर शिक्षकों की सीधी भर्ती के लिए आयोजित की गई थी। अभ्यर्थी अपना परिणाम ई.एस.बी की वेबसाइट http://www.esb.mp.gov.in/ से डाउनलोड या मुद्रित कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि चयन परीक्षा का आयोजन 20 अप्रैल 2025 से 29 अप्रैल 2025 तक मध्यप्रदेश के 11 प्रमुख शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीधी एवं उज्जैन में किया गया था। परीक्षा विभिन्न विषयों हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, खेल, संगीत (गायन-वादन) एवं नृत्य में आयोजित की गई थी।

कुल 1,85,065 अभ्यर्थियों ने विभिन्न विषयों में पंजीकरण कराया था, जिनमें से 1,60,360 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।

============

किसानों को मिलेगा उनकी उपज का वाजिब दाम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

सोयाबीन उत्पादक किसानों को दी जायेगी भावान्तर राशि

किसानों को फसलों की क्षति का दिया जाएगा मुआवजा

मंदसौर 26 सितंबर 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश में जहां भी सोयाबीन की फसल अतिवृष्टि अथवा रोग के कारण खराब हुई है, ऐसे सभी क्षेत्रों में सोयाबीन की फसल क्षति का सर्वे कराया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि सर्वे के बाद किसानों को सोयाबीन की फसल की क्षति का समुचित मुआवजा दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा सोयाबीन की फसल का एमएसपी 5328 रूपये निर्धारित किया गया है। मध्यप्रदेश के सोयाबीन उत्पादक किसानों को भी यही रेट दिया जाएगा। किसी भी किसान को घाटा नहीं होने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में धान पर भी बोनस बढ़ाया गया है। किसानों को भावांतर भुगतान योजना से उनके खाते में बोनस का पैसा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एमएसपी से कम दर पर फसल बिकती है तो भावान्तर की राशि सरकार द्वारा दी जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश के किसानों की जिदंगी बेहतर और खुशहाल बनाने के लिए सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि दी जा रही है। मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों के जीवन में खुशियां लाने के लिए लाड़ली बहनों को दीपावली की भाईदूज से हर माह 1500 रूपये की राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विकास योजनाएं चलाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार के पास धन की कमी नहीं है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरूवार को सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र की नगर पंचायत जैसीनगर में पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित मुख्यमंत्री अन्न सेवा जागरूकता कार्यक्रम समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा लगभग 215 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में कृषि के साथ ही पशुपालन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। आज मध्यप्रदेश दुग्ध उत्पादन में तीसरे स्थान पर है। मध्यप्रदेश को हम दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में पहले नंबर पर लाने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए मध्यप्रदेश में किसानों को गाय पालने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौशाला खोलने पर किसानों को लभगग 40 लाख रूपये की राशि मुहैया कराई जा रही है। इसमें 10 लाख रूपये तक का अनुदान दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जिनके घर गाय है, वह गोपाल है, मध्यप्रदेश का हर बच्चा कृष्ण है। भगवान श्रीकृष्ण हो या भगवान श्रीराम इनके जीवन का एक-एक प्रसंग हम सभी को प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का एक नाम दीनदयाल भी है, दीनदयाल यानि गरीब से गरीब आदमी की चिंता करने वाला। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार सभी गरीबों की चिंता कर रही है। पं. दीन दयाल उपाध्याय के विचारों को आत्मसात करते हुए मध्यप्रदेश सरकार गरीब से गरीब व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने का प्रयास कर रही है। भगवान श्रीकृष्ण ने गाय और मोर पंख का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गौवंश हत्या को प्रतिबंधित करने का सख्त कानून बनाया है। इस कानून का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त सजा का प्रावधान भी किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार गौवंश के संरक्षण के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। सरकार ने गाय के संरक्षण के लिए प्रति गाय 40 रूपये प्रतिदिन तक का खर्च बढ़ाया है।

=======================

सोयाबीन के लिए प्रदेश में लागू होगी भावांतर योजना : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

किसानों को मिलेगा भावांतर योजना का लाभ

किसानों का कल्याण राज्य सरकार की प्राथमिकता

मंदसौर 26 सितंबर 25 / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि किसानों का कल्याण मध्यप्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए भावान्तर योजना लागू की जा रही है। किसानों को किसी भी हालत में घाटा नहीं होने देंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार किसानों को सोयाबीन का उचित मूल्य दिलवाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सोयाबीन के लिए एमएसपी प्रति क्विंटल 5328 रुपए घोषित की है। किसान संघों के सुझाव पर राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष सोयाबीन के किसानों को भावान्तर का लाभ दिया जाएगा।

भावांतर योजना में पंजीयन होगा आवश्यक

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि किसान पहले की भांति मंडियों में सोयाबीन का विक्रय करेगा। अगर एमएसपी से कम कीमत पर सोयाबीन बिकता है तो किसानों के घाटे की भरपाई भावान्तर योजना के तहत सरकार द्वारा की जाएगी। फसल के विक्रय मूल्य और न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP के अन्तर की राशि सीधे सरकार देगी। उन्होंने कहा कि भावांतर योजना में किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जा रही है।

ऐसे होगा क्षतिपूर्ति का आकलन

यदि मंडी में औसत गुणवत्ता की कृषि उपज का विक्रय मूल्य न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम हो लेकिन राज्य सरकार द्वारा घोषित औसत मॉडल भाव से अधिक हो तो किसान को केवल न्यूनतम समर्थन मूल्य और वास्तविक बिक्री मूल्य के अंतर की क्षतिपूर्ति दी जाएगी।

यदि मंडी में कृषि उपज का विक्रय मूल्य राज्य सरकार द्वारा घोषित औसत मॉडल भाव से भी कम हो तो किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य और घोषित औसत मॉडल भाव के अंतर की क्षतिपूर्ति दी जाएगी।

किसानों के साथ सदैव खड़ी है राज्य सरकार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पूर्व में भी फसलों की क्षति पर किसानों को राहत राशि प्रदान की गई है। किसान हितैषी निर्णय पहले भी लिए गए हैं। बाढ़ से प्रभावित किसानों को भी सहायता दी गई। सकंट की घड़ी में किसानों के साथ सरकार सदैव खड़ी है। पीले मोजेक से हुए नुकसान के लिए भी सर्वे करवाया जा रहा है। किसानों को प्रभावित फसलों के लिये आवश्यक राहत प्रदान की जाएगी।

==========

बॉलीवुड के अमर गीतों की गूंज से सजी संध्या
दशपुर रंगमंच ने विश्व बॉलीवुड दिवस पर आयोजित किया संगीत कार्यक्रम

मन्दसौर। नगर की प्रतिष्ठित सांस्कृतिक संस्था दशपुर रंगमंच ने विश्व बॉलीवुड दिवस के अवसर पर एक भव्य संगीत संध्या का आयोजन किया। गुरुवार की शाम को बॉलीवुड के अमर गीतों की गूंज से सजे इस कार्यक्रम में सभी ने यादगार प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम की शुरुआत आबिद शाह ने सुनहरे सुरों में की जिन्होंने “हम तुमसे जुदा होके मर जाएंगे रो रो के” गीत से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। इसके बाद नरेन्द्र सागोरे ने “गोरी तेरा गाँव बड़ा प्यारा” गीत प्रस्तुत किया। ललिता मेहता ने “पत्थर के सनम, तुझे हमने मोहब्बत का खुदा जाना” की मधुर धुन पर रंग जमा दिया।
सतीश सोनी ने “तेरे मेरे बीच में कैसा है ये बंधन अनजाना” गाकर दिल छू लिया, जबकि श्याम गुप्ता ने “मैं शायर तो नहीं मगर ए हंसी सनम” गायक अंदाज़ में प्रस्तुत किया। अभय मेहता ने “मुझको इस रात की तनहाई में आवाज़ ना दो” भरे दिल से गाया।
स्वाति रिच्छावरा की आवाज़ में “गजब का है दिन सोचो ज़रा” गीत ने समां बाँधा। मीना जैन ने “ये मुलाकात एक बहाना है” गीत से मधुर यादें ताजा कीं। सिमरन बेलानी ने “कोई फरियाद तेरे दिल में दबी हो जैसे” गीत से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। तन्मय हाडा ने “छूकर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा” गीत में रोमांटिक एहसास बखूबी उकेरा।
लोकेन्द्र पाण्डेय ने “हमसे का भूल हुई जो ये सजा हमको मिली” गीत प्रस्तुत किया और लतेश हाड़ा ने “चेहरा है या चाँद खिला” गाने से कार्यक्रम का नजारा और भी रौशन किया।
इस संध्या का संचालन कर रहे अभय मेहता ने कहा कि इस आयोजन से स्थानीय सिने-संगीत प्रेमियों को एक यादगार शाम मिली, और दशपुर रंगमंच ने फिर से यह साबित कर दिया कि वह मन्दसौर के सांस्कृतिक जीवन में एक जीवंत भूमिका निभाता है। अंत में आभार ललिता मेहता ने माना।

============

एक वर्षीय व्यावहारिक ज्योतिर्विज्ञान डिप्लोमा के लिये 30 अक्टूबर तक आवेदन

मंदसौर 26 सितंबर 25 / स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान एक वर्षीय व्यवहारिक ज्योतिर्विज्ञान (ज्योतिष) और व्यावहारिक वास्तु शास्त्र डिप्लोमा कोर्स शुरू कर रहा है। डिप्लोमा के लिये एमपी ऑनलाइन के माध्यम से 25 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। आवेदन 30 अक्टूबर 2025 तक किये जा सकेंगे। इसके लिये न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता माध्यमिक शिक्षा मंडल अथवा मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

कक्षाएं एक नवम्बर 2025 से ऑनलाइन प्रारंभ की जायेंगी। ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से ज्योतिर्विज्ञान कक्षाओं का संचालन सप्ताह में 3 दिवस सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं व्यावहारिक वास्तु शास्त्र कक्षाओं का संचालन सप्ताह में 3 दिवस मंगलवार, गुरूवार, शनिवार को किया जायेगा। ऑनलाइन कक्षाओं का केन्द्र महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल के सेकण्ड स्टॉप स्थित संस्कृत भवन रहेगा। पाठ्यक्रम से संबंधित नियम तैयार कर लिये गये हैं। पाठ्यक्रम विवरण, प्रश्न पत्र एवं अन्य जानकारी संस्थान की वेबसाइट https://www.mpssbhopal.org पर उपलब्ध हैं।

=============

‘मास्टर अभ्युदय के हुए पुण्य नेत्रदान, नेत्रहिनों को मिलेगी नई रोशनी”
मन्दसौर। वरिष्ठ कर सलाहकार लोकेंद्र जैन के सुपौत्र एवं सीए अंकुश जैन के पुत्र मास्टर अभ्युदय  के असमय देवलोक गमन की दुखद घटना ने समस्त परिवार, मित्र और समाज को स्तब्ध कर दिया है। कठिनतम दुःख की इस घड़ी में परिजनों ने एक अद्वितीय निर्णय लेते हुए दिवंगत आत्मा का नेत्रदान कराने की साहसपूर्ण पहल की। यह पुण्य निर्णय लायंस क्लब मंदसौर की प्रेरण से सिद्ध हुआ।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. किशोर शर्मा एवं डॉ. विक्रांत भावसार  ने विधिवत रूप से नेत्र उत्सर्जन की प्रक्रिया संपन्न की।
इस मानवीय कार्य में लायन अध्यक्ष रत्नेश कुदार, सचिव विक्रांत भावसार, प्रोजेक्ट चेयरमैन  विकास भंडारी, लायन हस्तीमल जैन और आशीषसिंह मंडलोई ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों को इस निस्वार्थ सेवा के लिए हार्दिक साधुवाद ज्ञापित किया।

=============

नपा के साधारण सम्मेलन में कोई भी जनहितैषी प्रस्ताव नहीं- बंसल
मंदसौर। हाल ही में हुए नगर पालिका परिषद के  साधारण सम्मेलन में जो आठ विषय को लेकर सम्मेलन को बुलाया गया किन्तु इनमें एक भी जनहितैषी  बिंदु नहीं है।
ये बात एक वक्तव्य में पार्षद व समाजसेवी सुनील बंसल ने कही।
उन्होंने कहा कि जनहित के अनेक प्रकरण लाए जा सकते थे परंतु कर्मचारी और अधिकारी ने इस प्रकार का कोई भी उल्लेखनीय प्रस्ताव तैयार नहीं किया जो निश्चित रूप से मंदसौर के विकास में रोडा है ,जो प्रकरण आए  उन पर भी अधिकारी और कर्मचारी सही तरीके से जवाब नहीं दे पाए  पशुपतिनाथ  मेले का हिसाब हो चाहे गौरव दिवस पर आयोजित किए गए खर्चों का हिसाब का विवरण पूछने पर अधिकारी कर्मचारी एक दूसरे का मुंह देखते रहे और अध्यक्ष महोदया उनकी तरफ निहारती रही। यह सब काम कर्मचारियों का और अधिकारी का है उन्हें  परिषद में जो प्रस्ताव लाऐ उनकी फाइलों को लेकर वहां पर बैठना चाहिए पर वे बैठक में मौजूद नहीं थे।
श्री बंसल ने कहा कि गौरव। दिवस यादगार होना चाहिए पर
बच्चों की ट्रेन  दशपुर  कुंज बरसों से बंद है गौरव दिवस पर नई गाड़ी चालू कर ऐक सोगात दी जा सकती है।
श्री बंसल ने अनेक मुद्दों से नगर पालिका अध्यक्ष को अवगत कराया। आए दिन हमारे सफाई कर्मी वेतन को लेकर धरना प्रदर्शन करते हैं निश्चित रूप से सबसे कमजोर तबके के लोग उन्हें समय पर तनखा नहीं मिलती तो उन्हें परेशानी आती है इस विषय में  सुझाव दिया कि हम क्यों ना जो संचित निधि है या बैंक से आहरण की बात कर कर प्रत्येक 5 तारीख तक हम उनको वेतन के भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही पिछले दिनों नगर पालिका में स्वास्थ्य अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार हुआ उसको लेकर उन्होंने सुझाव दिया कि प्रत्येक कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि अगर कोई विवाद होता है तो पता चल सके की गलती किसी पक्ष की है  प्रकरण 6 प्रस्तावित रेवास देवड़ा रोड पर उद्यान  सामुदायिक शेड का निर्माण पर सिर्फ प्रस्ताव लाया गया ना तो उसकी कोई कार्य योजना ना कोई नक्शा  कितने का बजट है सिर्फ एक लाइन का प्रस्ताव भेज कर कहीं ना कहीं परिषद को गुमराह किया जा रहा है। जबकि 4 करोड़ से अधिक का वह काम है ,इस विषय पर भी सही ढंग से कोई जवाब नहीं दे पाया। मंदसौर में बढ़ते हुए कुत्तों की समस्याओं को लेकर भी एवं मांस की दुकानों को लेकर भी परिषद में अपने विचार रखे और किंतु कोई ठोस कार्रवाई  नहीं दिखाई दी। शहर में जो आवारा सांडों पर अंकुश लगना चाहिए इसके लिए भी कोई ठोस कार्रवाई की बात नहीं की गई।आगामी मेले में जो साइकिल स्टैंड का ठेका दिया जाता है उसमें खूब विवाद होते हैं   साइकिल स्टैंड  मेले में निशुल्क किया जाए।

=============
चार्टर्ड अकाउंटेंसी में भविष्य- पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस मंदसौर में वाणिज्य विभाग द्वारा विशेष व्याख्यान माला का आयोजन

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में वाणिज्य विभाग द्वारा “चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के संबंध में बुनियादी पहलू”* विषय पर एक विशेष व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. डी.सी. गुप्ता एवं मुख्य वक्ताओं द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
 कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सी.ए. आयुष जैन द्वारा विषय की व्याख्या करते हुए विद्यार्थियों को चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। सी.ए. प्रज्वी जैन द्वारा विद्यार्थियों को चार्टर्ड अकाउंटेंट के विभिन्न तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया गया और उन्होंने छात्राओं को बताया कि चार्टर्ड अकाउंटेड बनना उनके लिए सबसे बेहतर विकल्प है, जिससे कि वह घर बैठकर भी किसी भी स्थान से अपने कार्य को संचालित कर सकती है। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा समस्त विद्यार्थियों को हार्ट अटैक से बचने के लिए लाइफ सेविंग किट भी उपलब्ध करवाई गई। कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ आरती पडियार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में वाणिज्य विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री योगेश कुमार पटेल द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। उक्त कार्यक्रम में डॉ. आर.के. वर्मा (प्रोफेसर), डॉ. आर.के. व्यास ( प्रोफेसर) , श्री हीरालाल जाटव (सहायक प्राध्यापक) उपस्थित रहे, साथ ही वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की।
==============
श्री ओसवाल लोढ़े साथ जैन सामाजिक एवं पारमार्थिक लोकन्यास मंदसौर के 15 पदों हेतु मतदान व मतगणना 28 सितम्बर रविवार को
404 मतदाता करेंगे मताधिकार का उपयोग, कुल 28 उम्मीदवार मैदान में

मन्दसौर। श्री ओसवाल लोढ़े साथ जैन सामाजिक एवं पारमार्थिक लोकन्यास मंदसौर के 6 पदाधिकारियों एवं 9 कार्यकारिणी सदस्यों कुल 15 पदों हेतु निर्वाचन -2025 की प्रक्रिया चल रही हैं जिसके मतदान दिनांक 28 सितम्बर, रविवार को लोढ़े साथ धर्मशाला गीता भवन मंदसौर पर प्रातः 9 बजे से दोप. 2.30 बजे तक सम्पन्न होंगे। मतदान के पश्चात् दोप. 3.30 बजे से मतगणना एवं परिणाम की घोषणा की जायेगी।
उक्त जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट नवीन कुमार जैन (कोठारी) ने बताया कि आगामी तीन वर्ष के लिये अध्यक्ष 1 पद, उपाध्यक्ष 2 पद, सचिव 1 पद, सहसचिव 1 पद, कोषाध्यक्ष 1 पद व शेष 9 कार्यकारिणी सदस्य कुल 15 पदाधिकारियों के निर्वाचन होंगे। नामांकन जांच व नाम वापसी उपरांत अध्यक्ष पद हेतु उम्मीदवार श्री अनिल कुमार डूंगरवाल (एडवोकेट), श्री जम्बूकुमार नलवाया, श्री कांतिलाल रातड़िया, श्री संजय तरवेचा (धनराज मेहंदीवाला), श्री शिखरचन्द डूंगरवाल, श्री संुदरलाल देशरला (लावरीवाला) है तथा उपाध्यक्ष के 2 पद हेतु श्री दिनेश जैन (मुणत) (सी.ए.), श्री विजयकुमार बम्बोरिया, श्री विनय धींग उम्मीदवार है। सचिव पद हेतु श्री कमलेश कटारिया,  श्री विमलकुमार हड़पावत उम्मीदवार है। सहसचिव पद हेतु श्री अरविन्दकुमार कुदार व श्री भूपेन्द्र भण्डारी उम्मीदवार है। कोषाध्यक्ष पद हेतु श्री अजीतकुमार पामेचा व श्री नवीनकुमार खिंदावत (ए.बी. इलेक्ट्रीक) उम्मीदवार है। तथा 9 कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु श्री दिनेशकुमार डूंगरवाल, श्री दिलीप कच्छारा (एडवोकेट), श्री दिलीपकुमार मेहता (पद्मश्री), श्री नवीनकुमार छिंगावत, श्री प्रदीपकुमार नलवाया, श्री राजेन्द्रकुमार दक (जवाहरलालजी), श्री संदीप जैन (तरसिंग), श्री सुनीलकुमार पामेचा, श्री सुनीलकुमार फांफरिया, श्री सुरेन्द्रकुमार नलवाया, श्री उमरावसिंह पितलिया (एडवोकेट), श्री विनोदकुमार धींग, श्री विपिनकुमार पितलिया उम्मीदवार है। कुल 404 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट नवीन कुमार जैन (कोठारी) ने सभी मतदाताओ ंसे मतदान समय पर श्री लोढ़ेसाथ धर्मशाला गीता भवन रोड़ मंदसौर पर उपस्थित होकर मतदान करने की अपील की है।

=============
बाइब्रेंट क्लब का सांस्कृतिक उत्सव व उमंग से परिपूर्ण मिलन समारोह आयोजित हुआ

मन्दसौर। वाइब्रेंट क्लब ने नवरात्रि और गरबा की थीम पर अपने सदस्यों के लिए एक विशेष मिलन समारोह का आयोजन किया, जो सांस्कृतिक उत्सव और उमंग से परिपूर्ण रहा।
क्लब अध्यक्ष सीए प्रजवी जैन ने बताया इस आयोजन को क्लब के सदस्य संगीता डांगी, ममता चोपड़ा, भारती जैन, दीपा जैन,  शीला ओसवाल, प्रजवी जैन ने प्रायोजित किया, जिसके प्रति सभी ने आभार व्यक्त किया।
पारंपरिक परिधान में सजे-धजे सदस्यों की उपस्थिति ने पूरे माहौल को रंगीन और उत्सवी बना दिया। शाम का शुभारंभ नवरात्रि हाउज़ी गेम से हुआ, जिसने सभी को उत्साह से भर दिया और आपसी मेलजोल को और प्रगाढ़ किया। इसके बाद समूह गरबा नृत्य ने पूरे कार्यक्रम में ऊर्जा और उल्लास का संचार किया। नृत्य में महिलाओं ने बड़े जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। इसके साथ ही केक वर्कशॉप का आयोजन भी सदस्य सीमा पोखरना द्वारा किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने नई तकनीकें सीखते हुए रचनात्मकता का परिचय दिया।
कार्यक्रम की एक और विशेष आकर्षण प्रस्तुति थी नाटक जिसमें दर्शाया गया कि नवरात्रि का पर्व क्यों मनाया जाता है। इस नाट्य मंचन ने उपस्थित जनों को न केवल मनोरंजन प्रदान किया, बल्कि नवरात्रि की सांस्कृतिक और धार्मिक महत्ता को भी गहराई से समझाया।
गरिमा और उत्साह से भरे इस आयोजन ने क्लब के सदस्यों के बीच आपसी एकता और सौहार्द को और मजबूत किया। सचिव अंतिम बक्षी ने आभार व्यक्त कर बताया यह प्रयास न केवल मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि संस्कृति और परंपरा को जीवंत करने का भी सफल उदाहरण सिद्ध हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}