छात्रावास भूमि पर कब्ज़े के विरोध में अभाविप का आंदोलन

छात्रावास भूमि पर कब्ज़े के विरोध में अभाविप का आंदोलन
मंदसौर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई मंदसौर ने आज कॉलेज परिसर में ज़ोरदार आंदोलन कर शासकीय महाविद्यालय मंदसौर सर्वे न. 606/1 छात्रावास की भूमि पर हो रहे अवैध कब्ज़े के खिलाफ आवाज़ उठाई। परिषद कार्यकर्ताओं ने कहा कि छात्रावास विद्यार्थियों की मूलभूत आवश्यकता है, किंतु आरक्षित भूमि पर अवैध निर्माण/कब्ज़ा कर छात्रों के हितों से खिलवाड़ किया जा रहा है।
परिषद ने मांग की है कि प्रशासन तत्काल प्रभाव से कब्ज़ा हटवाए,नक्शे के आधार पर भूमि का सीमांकन करने हेतु उच्च शिक्षा मंत्री म.प्र शासन,जिला कलेक्टर,शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन दिया इसके साथ ही परिषद ने चेतावनी दी कि यदि 7 दिन के अंदर कार्रवाई नहीं की गई अभाविप मंदसौर उग्र आदोलन,चक्काजाम और कलेक्ट्रेट का घेराव करेगा जिसको संपूर्ण ज़िम्मेदारी प्रशासन की होगी।
आंदोलन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।
ज्ञापन का वचन जिला संयोजक चंद्रराज सिंह पवार ने किया। अभाविप विद्यार्थियों के हितों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रहेगा।