मध्यप्रदेशरतलाम

रतलाम प्रेस क्लब द्वारा 27 सितम्बर को तीसरे पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

पत्रकारिता के भाल पर उत्कृष्टता का तिलक : 

रतलाम। रतलाम प्रेस क्लब द्वारा 27 सितम्बर (शनिवार) को बरबड़ रोड स्थित होटल श्रीजी पैलेस में सुबह 10:30 बजे से “पत्रकारिता के भाल पर उत्कृष्टता का तिलक” शीर्षक से उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार-3 समारोह का आयोजन किया जाएगा।
इस विशेष समारोह में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कश्यप मुख्य अतिथि होंगे। महापौर प्रह्लाद पटेल, कलेक्टर राजेश बाथम तथा पुलिस अधीक्षक अमित कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी एवं सचिव यश शर्मा (बंटी) ने बताया कि इस बार आयोजन के अंतर्गत 14 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जिनमें प्रत्येक विजेता को ₹11,000 नगद एवं शिल्ड दी जाएगी।
 युवाओं और नए पत्रकारों के लिए अनूठा मंच-
पूरे प्रदेश में रतलाम प्रेस क्लब ही ऐसा अनूठा प्रेस क्लब है, जहाँ युवाओं और नए पत्रकारों को बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इसके लिए  प्रविष्टियाँ आमंत्रित की जाती हैं। इस वर्ष भी प्रेस क्लब ने पत्रकारों से प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, वेब एवं फोटोग्राफी श्रेणी में आवेदन आमंत्रित किए थे। साथ ही, खेल और कृषि की दो विशेष श्रेणियाँ भी जोड़ी गईं।
 प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों ने लिया निर्णय-
आमंत्रित प्रविष्टियों में 1 जनवरी 2024 से 31 दिसम्बर 2024 तक की सर्वश्रेष्ठ खबरें शामिल थीं। इनका चयन भोपाल और इंदौर के वरिष्ठ पत्रकारों की निर्णायक समिति द्वारा किया गया।
14 लोगों को मिलेगा पुरस्कार- जूरी के निर्णय अनुसार  प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब श्रेणी में 3-3 पुरस्कार दिए जाएंगे। फोटोग्राफी, खेल और कृषि श्रेणी में 1-1 पुरस्कार दिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त एक वरिष्ठ पत्रकार को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और एक ग्रामीण पत्रकार को उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।
 स्मृतियों को संजोने का प्रयास- निर्णय की घोषणा कार्यक्रम के दौरान ही होगी, जिसे उस समय तक गोपनीय रखा जाएगा।
रतलाम प्रेस क्लब द्वारा दिए जाने वाले सभी पुरस्कार शहर के दिवंगत और ख्यात पत्रकारों के नाम पर समर्पित हैं, ताकि उनकी स्मृतियाँ अमर रहें और नई पीढ़ी उनसे प्रेरणा ले सके।
 तीसरी श्रंखला की गूंज- यह आयोजन अपनी तरह की तीसरी श्रंखला है। इससे पहले दो बार समारोह का सफल आयोजन हो चुका है, जिसे प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर से सराहना मिली थी।
प्रेस क्लब कार्यकारिणी ने बताया कि समारोह की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। आयोजन में रतलाम के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से पत्रकारों की उपस्थिति रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}