मंदसौर जिलासीतामऊ

सिट बेल्ट नहीं लगाना या हेल्मेट नहीं पहनना से कितना नुक्सान हो जाता है जिस पर बिती वहीं जानता- एसपी श्री मीणा 

सीतामऊ में यातायात जागरूकता अभियान का हुआ समापन, एसपी ने हेलमेट रैली को दिखाई हरी झंडी 

 

सीतामऊ। यातायात जागरूकता अभियान कार्यक्रम का समापन पुलिस थाना परिसर सीतामऊ में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री विनोद मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती हेमलता कुरील विशेष अतिथि जिला योजना समिति सदस्य अनिल पांडे नपं अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला मंडल अध्यक्ष जितेंद्र बामनिया एवं एसडीओपी श्री दिनेश प्रजापति कि अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर अतिथि गणों द्वारा सरस्वती माता कि प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी श्री मोहन मालवीय नपं उपाध्यक्ष श्री सुमित रावत द्वारा अतिथि गणों का फुल माला एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन एस आई विकास गेहलोत द्वारा किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने अपने संबोधन में कहा गया आज ट्राफिक से ही हम परेशान हैं। कहीं वाहन खड़ा कर देते कहीं अतिक्रमण कर दिया इन सबके दोषी हम ही हैं। इससे हमारा ही आवागमन रुक रहा है इसके लिए हमको जिम्मेदारी समझनी पड़ेगी। आज बढ़ते वाहनों से सुरक्षा भी करना आवश्यक है। इसके लिए सभी उपस्थित गणमान्य लोग आप स्वयं और अपने परिवार रिश्तेदार समाजजनों को हेलमेट पहने और सीट बेल्ट पहने और यातायात नियमों का पालन करें। एक छोटी सी गलती सीट बेल्ट नहीं लगाना या हेल्मेट नहीं पहनना कितनी भारी पड़ सकती है यह सबको समझना ही नहीं आचरण में लाना होगा। सिट बेल्ट नहीं लगाना या हेल्मेट नहीं पहनना से कितना नुक्सान हो जाता है क्या हो जाता है।जिस पर बिती वहीं जानता है।यह मेरे परिवार में बीती हुई घटना रही है। मुझे अच्छे से पता है। इसलिए यातायात के नियम किसी कि समस्या में डालने या पुलिस द्वारा डराने के लिए नहीं बल्कि आपकी अपनी सुरक्षा के लिए है।

एसडीओपी श्री दिनेश प्रजापति ने संबोधित करते हुए कहा कि 08 सितंबर से 22 सितंबर तक सड़क सुरक्षा अभियान यातायात जागरूकता कार्यक्रम माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पूरे जिले में चलाया गया है। इसी क्रम में हमने नगर क्षेत्र के विद्यालयों और चौक चौराहे पर आमजन विद्यार्थीयों को सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया। यातायात के प्रति जागरूकता बहुत जरूरी है। कहते हैं कि नजर हटी दुर्घटना घटी, दुसरा दुर्घटना से देर भली, ऐसे स्लोगन केवल पढ़ने के लिए नहीं आम जनता को यात्रा के दौरान सतर्क सावधान रहने के लिए है। हेलमेट पहना हुआ वाहन सवार, चालक के बच सकता है। एक डब्ल्युएचओ की रिपोर्ट के अनुसार यदि टु व्हीलर सवार हेल्मेट पहना हुआ है और कोई दुर्घटना घटित हो जाती है तो व्यक्ति 70 प्रतिशत सुरक्षित रहता है।

हेल्मेट बोझ नहीं सुरक्षा का ताज है। इसे पहनें खुद के लिए और परिवार के लिए।

जियोस श्री अनिल पांडेय ने कहा कि सरकार आती जाती है। सरकार और पुलिस व्यवस्था के लिए है

विदेशों कि तरह देश कि आंतरिक सुरक्षा को लेकर भी दबी जुबान से सवाल खड़े किए हैं।पर सरकार और प्रशासन ने मजबूती से पकड़ बना कर देशद्रोहीयो के मंसुबो पर पानी फेर दिया है। पहले नाम मात्र के वाहन थे पर आज वाहनों कि संख्या बढ़ी है इसके साथ सुरक्षा भी आवश्यक है। हम सब को जागरूक होना पड़ेगा।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विनोद मीणा द्वारा हेलमेट वितरित किए तत्पश्चात पुलिस बल द्वारा नगर में हेलमेट वाहन रैली निकाली गई जिसको एसपी श्री मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर कार्यपालन दंडाधिकारी नायब तहसीलदार पंकज गंगवाल भाजपा कांग्रेस नेता समाजसेवी पत्रकार गणमान्य जन कोटवार नगर सेवक एवं पुलिस स्टाफ उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}