सिट बेल्ट नहीं लगाना या हेल्मेट नहीं पहनना से कितना नुक्सान हो जाता है जिस पर बिती वहीं जानता- एसपी श्री मीणा

सीतामऊ में यातायात जागरूकता अभियान का हुआ समापन, एसपी ने हेलमेट रैली को दिखाई हरी झंडी


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने अपने संबोधन में कहा गया आज ट्राफिक से ही हम परेशान हैं। कहीं वाहन खड़ा कर देते कहीं अतिक्रमण कर दिया इन सबके दोषी हम ही हैं। इससे हमारा ही आवागमन रुक रहा है इसके लिए हमको जिम्मेदारी समझनी पड़ेगी। आज बढ़ते वाहनों से सुरक्षा भी करना आवश्यक है। इसके लिए सभी उपस्थित गणमान्य लोग आप स्वयं और अपने परिवार रिश्तेदार समाजजनों को हेलमेट पहने और सीट बेल्ट पहने और यातायात नियमों का पालन करें। एक छोटी सी गलती सीट बेल्ट नहीं लगाना या हेल्मेट नहीं पहनना कितनी भारी पड़ सकती है यह सबको समझना ही नहीं आचरण में लाना होगा। सिट बेल्ट नहीं लगाना या हेल्मेट नहीं पहनना से कितना नुक्सान हो जाता है क्या हो जाता है।जिस पर बिती वहीं जानता है।यह मेरे परिवार में बीती हुई घटना रही है। मुझे अच्छे से पता है। इसलिए यातायात के नियम किसी कि समस्या में डालने या पुलिस द्वारा डराने के लिए नहीं बल्कि आपकी अपनी सुरक्षा के लिए है।

हेल्मेट बोझ नहीं सुरक्षा का ताज है। इसे पहनें खुद के लिए और परिवार के लिए।
जियोस श्री अनिल पांडेय ने कहा कि सरकार आती जाती है। सरकार और पुलिस व्यवस्था के लिए है
विदेशों कि तरह देश कि आंतरिक सुरक्षा को लेकर भी दबी जुबान से सवाल खड़े किए हैं।पर सरकार और प्रशासन ने मजबूती से पकड़ बना कर देशद्रोहीयो के मंसुबो पर पानी फेर दिया है। पहले नाम मात्र के वाहन थे पर आज वाहनों कि संख्या बढ़ी है इसके साथ सुरक्षा भी आवश्यक है। हम सब को जागरूक होना पड़ेगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विनोद मीणा द्वारा हेलमेट वितरित किए तत्पश्चात पुलिस बल द्वारा नगर में हेलमेट वाहन रैली निकाली गई जिसको एसपी श्री मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर कार्यपालन दंडाधिकारी नायब तहसीलदार पंकज गंगवाल भाजपा कांग्रेस नेता समाजसेवी पत्रकार गणमान्य जन कोटवार नगर सेवक एवं पुलिस स्टाफ उपस्थित रहें।