नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 024 सितंबर 2025 शनिवार

/////////////////////////////////////////

जीरन व कोटड़ी इस्‍तमुरार में पोषण जागरूकता कार्यक्रम सम्‍पन्‍न

नीमच 23 सितम्‍बर 2025, राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास परियोजना नीमच ग्रामीण द्वारा जिले में पोषण जागरुकता को जन-आंदोलन बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। आम जनता को पोषण के महत्व के प्रति जागरूक करने और उन्हें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के निए प्रेरित करने के उददेश्‍य से मंगलवार को ग्राम कोटड़ी ईस्तमुरार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पुरुषों की पोषण संबंधी जिम्मेदारियों पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में सरपंच श्री श्रीपाल सिंह, शिक्षा विभाग और आयुष विभाग के अनधिकारी-कर्मचारियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण पुरुष उपस्थित थे।

महिला बाल विकास पर्यवेक्षक श्रीमती उमा शर्मा ने पोषण माह के उद्देश्य और गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। परियोजना अधिकारी श्री इरफान अंसारी ने बच्चों के पोषण स्तर में सुधार, खाने में नमक, शक्‍कर और तेल की मात्रा कम करने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने इन पदार्थों के अत्यधिक उपयोग से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों के बारे में भी समझाया। कार्यक्रम स्थल पर पोषण प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसमें हरी पत्तेदार सब्जियां, विभिन्न दाले, अंकुरित अनाज और घर में आसानी से बनाए जाने वाले पौष्टिक व्‍यंजनों की जानकारी दी गई। आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया।

नगर परिषद जीरन में मंगलवार को पोषण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी श्री इरफान अंसारी ने पोषण सामग्री के सही उपयोग के बारे में बताया।

कार्यक्रम में उपस्थित श्री मधुसुदन राजौरा, नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री मुकेश राव तावरे, पार्षदगण सर्वश्री विकास सुतार, राजेश लक्ष्यकार एवं श्री विजय शर्मा, श्री हरिओम माली आदि उपस्थित थे।

पर्यवेक्षक श्रीमती सारिका केदार ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम स्थल पर एक आकर्षक पोषण प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें कम नमक, शक्कर और तेल से बने स्वादिष्ट और पौष्टिक व्यंजन प्रदर्शित किए गए। अतिथियों और उपस्थित जनों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और व्यंजनों की जानकारी लेकर प्रसन्नता व्यक्त की। अतिथियों ने आंगनवाडी केंद्रों को गोद लेने की सहमति भी दी।

==========

स्‍वच्‍छता के लिए पंचायतों में आज से 2 अक्‍टूबर तक विशेष अभियान

ग्राम पंचायतवार नोडल अधिकारी नियुक्‍त

नीमच 23 सितम्‍बर 2025, प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी 17 सितम्‍बर से 2 अक्‍टूबर तक स्‍वच्‍छता ही सेवा पखवाड़ा ”स्‍वच्‍छोत्‍सव” की थीम पर मनाया जा रहा है। कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार जिले की सभी ग्राम पंचायतों में आज 24 सितम्‍बर से 2 अक्‍टूबर तक सार्वजनिक स्‍थलों की साफ-सफाई के लिए विशेष अभियान आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक स्‍थलों की जनसहयोग से साफ-सफाई की जावेगी।

कलेक्‍टर के निर्देशानुसार इस स्‍वच्‍छता अभियान के तहत एसडीएम नीमच, जावद, मनासा द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिवों, सहायक सचिवों को पंचायतवार नोडल अधिकारी नियुक्‍त किया गया है, जो पंचायतों में निर्धारित तिथियों में साफ-सफाई के कार्यक्रम आयोजित करना सुनिश्चित करेंगे।

जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव ने सभी ग्राम पंचायतों को 24 सितम्‍बर से 2 अक्‍टूबर तक निर्धारित तिथियों में जनसहयोग के साथ सार्वजनिक स्‍थलों की साफ-सफाई करवाने और पंचायतों को कचरा मुक्‍त बनाने के निर्देश दिए है।

================

कलेक्‍टर द्वारा रेडक्रास से पांच जरूरतमंदों को 1.10 लाख रूपये की सहायता राशि का भुगतान

जनसुनवाई में कलेक्‍टर ने दिलाई समीर को नि:शुल्‍क दवाईयां

नीमच 23 सितम्‍बर 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा जनसुनवाई में आने वाले जरूरतमंदों को रेडक्रास से एक लाख 10 हजार रूपये की तत्‍कालिक आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। एक अगस्‍त 2025 से अब तक पांच जरूरतमंदों को एक लाख 10 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की गई है।

इनमें अहीर मोहल्‍ला बघाना के श्री मनीष कुमार को किडनी के उपचार के लिए 5 हजार रूपये, रामपुरा के राकेश बंशीलाल को दुर्घटना में पैर फेक्‍चर के उपचार लिए 10 हजार रूपये, जोडमी रामपुरा की लक्ष्‍मी पति सत्‍तु बंजारा की उपचार के दौरान मृत्‍यु हो जाने पर पीडित परिवार की 50 हजार रूपये, कुचडौद के चंद्रशेखर जैन को दिव्‍यांग पुत्री के विवाह के लिए 15 हजार रूपये एवं सिंगोली के समीर पिता बरकत हुसैन को ह्दय के वाल के उपचार के लिए 30 हजार रूपये की सहायता राशि स्‍वीकृत कर भुगतान की गई है।

जनसुनवाई में मंगलवार को 23 सितम्‍बर को सिंगोली के समीर पिता बरकत हुसैन ने कलेक्‍टर से दवाईयों के लिए मदद का अनुरोध किया। इस पर कलेक्‍टर ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए, कि वे समीर को आवश्‍यक दवाईयां नि:शुल्‍क उपलब्‍ध करवाए। इस पर सिविल सर्जन नीमच द्वारा मंगलवार को ही समीर को तत्‍काल आवश्‍यक दवाईयां नि:शुल्‍क उपलब्‍ध करवा दी गई है।

===============

सेवा पखवाडा के तहत नीमच एवं धामनिया में नि:शुल्‍क आयुर्वेद स्‍वास्‍थ शिविर सम्‍पन्‍न

नीमच 23 सितम्‍बर 2025, आयुष विंग नीमच द्वारा आगनवाड़ी केंद्र 12 नीमच में पोषण पखवाड़ा के तहत शिविर आयोजित किया गया। डॉ.संध्या दाहिमा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने पोषण के संबंध में विस्‍तार से जानकारी दी।

शासकीय आयुर्वेद औषधालय धामनिया द्वारा आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में रोगियों को दिनचर्या, ऋतुचार्य एवं तनाव प्रबंधन की जानकारी दी एवं पोषण स्वास्थ्य के बारे में बताया। शिविर में डॉ.निकिता बघेल एवं नीलम माहोर ने अपनी सेवाएं दी।

===========

सेवा पखवाड़ा के तहत गांवों में स्‍वच्‍छता के कार्य हो- पर्याप्‍त साफ-सफाई करवाएं-कलेक्‍टर

पंचायतों के माध्‍यम से गांवों में साफ-सफाई पर विशेष ध्‍यान दें- श्री चंद्रा

नीमच 23 सितम्‍बर 2025, सेवा पखवाड़ा के तहत पंचायतों के माध्‍यम से ग्रामीणों को स्‍वच्‍छता के लिए जागरूक कर उनमें स्‍वच्‍छता के आदत विकसित करें और गांवों में स्‍वच्‍छता के कार्य करवाएं। किसी भी गांव, आबादी क्षेत्र में गंदगी या कचरा नजर नहीं आए। पर्याप्‍त साफ-सफाई हो। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को समय-सीमा पत्रों के निराकरण की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में सभी जनपद सीईओ, एसडीएम को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एडीएम श्री बी.एस.कलेश, एसडीएम नीमच, जावद एवं मनासा तथा सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

    बैठक में कलेक्‍टर ने एम.पी.आर.डी.सी.जिला प्रबंधक से नीमच सिंगोली सड़क निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली और निर्देश दिए, कि पांच माह हो गये है, अभी तक ठेकेदार ने सड़क निर्माण का मुख्‍य कार्य प्रारंभ नहीं किया है। इसके लिए एमपीआरडीसी के प्रबंध संचालक को पत्र लिखवाएं और तत्‍काल सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करवाएं। उन्‍होने हिंगोरिया रेल्‍वे फाटक पर निर्माणाधीन ओव्‍हर ब्रीज निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली तथा निर्देश दिए, कि निर्माणाधीन ब्रीज के समीप दोनो ओर डायवर्सन मार्ग को ठेकेदार से तत्‍काल सुधरवाए, जिससे कि आमजनों को आवागमन में कोई असुविधा ना हो। बैठक में सभी जिला अधिकारियों को सीएम हेल्‍पलाईन की शिकायतों का अभी से संतुष्‍टीपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए।

    प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना के तहत स्‍ट्रीट वेण्‍डर्स को जागरूक कर योजना का लाभ दिलाने के लिए पंजीयन करवाने के निर्देश नगरीय निकायों को दिए गये। कलेक्‍टर ने स्‍वीकृत सभी प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्यो को दिसम्‍बर अंत तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करवाने के निर्देश भी संबंधित निकायों को दिए।

==================

जनपद सदस्‍य श्रीमती अहीर एवं सरपंच श्री राठौर ने आंगनवाडी केंद्रों को लिया गोद

धनेरिया कलां के पोषण माह कार्यक्रम सम्‍पन्‍न

नीमच 23 सितम्‍बर 2025, नीमच विकासखण्‍ड के ग्राम धनरिया कलां के आंगनबाड़ी केंद्र पर मंगलवार को डिवर्मिंग डे (कृमि मुक्ति दिवस) आयोजित किया गया। आंगनबाड़ी में पंजीकृत बच्चों को कृमिनाशक गोली (Albendazole) वितरित की और सामूहिक मंगल दिवस भी मनाया गया, इसमें पोषण, स्वच्छता और बच्चों के सर्वांगीण विकास से संबंधित जानकारी साझा की गई।

     वरिष्ठ जनपद सदस्य श्रीमती कान्ता हरीश अहीर, सरपंच श्री राजेश राठौर, सचिव श्री प्रेम सिंह चुंडावत, श्री प्रकाश अहीर ने आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिया तथा समर्पण पत्र (गोदनामा) सौंपा। जिसमें बच्चों के लिए पौष्टिक आहार, पंखे एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने की घोषणा की गई। यह पहल बच्चों के पोषण एवं शिक्षा को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम है।

      आंगनबाड़ी केंद्रों की सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका आशा कार्यकर्त बड़ी संख्या में ग्रामवासी, महिलाएं, अभिभावक और बच्चे उपस्थित थे। सभी प्रतिभागियों ने पोषण अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर सहयोग की भावना व्यक्त की।

==================

एडाप्‍ट अन आंगनवाड़ी सक्षम आंगनवाड़ी अभियान के तहत कलेक्‍टर ने किया सगरग्राम की आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण

बच्‍चों को सुपोषण कीट उपलब्‍ध कराने के दिए निर्देश

नीमच 23 सितम्‍बर 2025, जिला प्रशासन द्वारा कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में नीमच जिले में बच्‍चों के सुपोषण और समृद्ध भविष्‍य के लिए सेवा सेवा पखवाडा के तहत एडाप्‍ट अन आंनगवाड़ी, सशक्‍त आंगनवाड़ी अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिला प्रशासन द्वारा आंगनवाडी केंद्रों में बच्‍चों के पोषण और सर्वांगीण विकास के लिए जनभागीदारी का आव्‍हान किया गया है। एडाप्‍ट अन आंगनवाडी सक्षम आंगनवाड़ी अभियान के तहत मंगलवार को कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने नीमच विकासखण्‍ड के बाछडा बाहुल्‍य सगरग्राम में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया।

कलेक्‍टर ने सगरग्राम में प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया और बच्‍चों के अध्‍यापन कार्य का जायजा लिया। उन्‍होने कक्षा में बच्‍चों से दीवार पर लिखी गिनती व ए.बी.सी.डी. पढ़वारकर उनके शैक्षणिक स्‍तर को परखा। कलेक्‍टर ने शाला में दर्ज बच्‍चों की संख्‍या, उपस्थित शिक्षकों की संख्‍या, मध्‍यान्‍ह भोजन वितरण आदि की जानकारी ली।

कलेक्‍टर ने आंगनवाड़ी केंद्र में दर्ज बच्‍चों की संख्‍या, उपस्थित बच्‍चों संख्‍या, आंगनवाडी में पोषण माह के तहत आयोजित गतिविधियॉं, बच्‍चों, नाश्‍ता वितरण, आंगनवाडी में पूर्व प्राथमिकता शिक्षा, गतिविधियों का जायजा लिया। कलेक्‍टर ने बच्‍चों से खेल-खेल में शिक्षा गतिविधियों की जानकारी ली। बच्‍चों ने कविताएं सुनाई, दीवार पर बने चित्रों के नाम बताए और आंगनवाडी में बच्‍चों को दी गई पाठ्य पुस्‍तक में उनके दिए जा रहे होमवर्क के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण दौरान आंगनवाडी में 30 बच्‍चें उपस्थित थे।

कलेक्‍टर ने बच्‍चों को वितरित किए जा रहे नाश्‍ते(दलिया) को चखकर नाश्‍ते की गुणवत्‍ता को परखा। नाश्‍ते की गुणवत्‍ता ठीक पाई जाने पर सराहना करते हुए कहा, कि बच्‍चों को नियमित रूप से गुणवत्‍तापूर्ण नाश्‍ता व गर्म पक्‍का भोजन उपलब्‍ध कराया जाए।

कलेक्‍टर ने किया ग्रामीणों से संवाद

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने सगरग्राम की शाला परिसर में उपस्थित ग्रामीणजनों से चर्चा कर, पंख अभियान के तहत रोजगार उपलब्‍ध कराने के कार्यो की जानकारी ली। एक युवक ने बताया, कि उसे पंख अभियान के तहत किराना व्‍यवसाय के लिए ऋण उपलब्‍ध कराया गया है, जिससे वह किराना दुकान संचालित कर आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर हुआ है।

कलेक्‍टर ने ग्रामीणों से पूंछा कि रोजगार के साधन उपलब्‍ध कराने के लिए और क्‍या किया जा सकता है। इस पर ग्रामीणों ने पशुपालन, बकरी पालन, गांव में सिलाई प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्‍ध कराने की बात कही।

कलेक्‍टर ने ग्रामीणों से चर्चा में पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं के टीकाकरण व नस्‍ल सुधार के लिए कृत्रिम गर्भाधान, सेक्‍स सार्टेड सीमन के उपयोग की जानकारी ली। ग्रामीणों ने अवगत कराया, कि आवश्‍यकतानुसार नस्‍ल सुधार के लिए पशुपालन विभाग द्वारा गांव में आकर कृत्रिम गर्भाधान नि:शुल्‍क किया जा रहा है। कलेक्‍टर ने ग्रामीणों को जागरूक होकर शासन की स्‍वरोजगारमूलक योजनाओं का लाभ उठाने की समझाईश दी। इस मौके पर एसडीएम श्री संजीव साहू, तहसीलदार श्री यशपाल मुजाल्‍दा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पण्‍ड्या , सीडीपीओ नीमच ग्रामीण श्री इरफान अंसारी एवं अन्‍य अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

=========

कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक सम्‍पन्‍न

कलेक्‍टर ने किया विद्यालय परिसर में पौधारोपण

नीमच 23 सितम्‍बर 2025, पी.एम.श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 नीमच की विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम श्री संजीव साहू, प्राचार्य श्री एस.पी.ओला, श्री प्रियदर्शन गर्ग, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री दुर्योधन सोलंकी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एम.एस.मांगरिया, प्रो.श्री राजेश मुजाल्‍दा, अभिभावक प्रतिनिधि श्रीमती प्रेरणा, विष्‍णु परिहार ठाकरे, श्रीमती प्रिया श्रीवास्‍तव, श्री दौलत सिह झाला, शिक्षिका सुश्री रेहाना मंसूरी सहित समिति के सदस्‍यगण उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने निर्देश दिए, कि केंद्रीय विद्यालय की सभी कक्षाओं के सभी विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 85 प्रतिशत से अधिक रहे। ऐसे प्रयास किए जाए। समय-समय पर पेरेन्‍टस टीचर मीटिंग आयोजित कर विद्यार्थियों के अध्‍यापन कार्य, उपस्थिति आदि के संबंध में अभिभावकों को भी अवगत कराया जाए। मैथ, ओलम्पियाड, फिजिक्‍स ओल्‍पीयाड जैसी गतिविधियों में विद्यालय के अधिकाधिक विद्यार्थियों को प्रेरित कर शामिल करवाए। शाला में म्‍यूजिक क्‍लब गठित कर विद्यार्थियों को उनकी रूची अनुसार संगीत शिक्षा दिलाई जाए।

बैठक में कलेक्‍टर ने प्राचार्य से कहा, कि वे विद्यालय की आवश्‍यकताओं के लिए पृथक से मांग पत्र तैयार कर प्रस्‍तुत करें, जिससे उन पर उचित कार्यवाही कर आवश्‍यकताओं की पूर्ति की जा सके।

एक पेड़ मॉं के नाम अभियान के तहत पौधारोपण

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय नीमच के परिसर में एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया। तदपश्‍चात मॉ सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण कर दीप प्रज्‍जवलित किया। प्राचार्य एवं शिक्षकगणों तथा विद्यार्थिगणों ने अतिथियों का स्‍वागत किया। प्राचार्य ने विद्यालय में संचालित विभिन्‍न गतिविधियों, कार्यक्रमों की जानकारी दी व प्रगति प्रतिवेदन पर प्रजेन्‍टेंशन दिया। बैठक में अभिभावक प्रतिनिधि श्रीमती प्रेरणा ठाकरे, श्री दौलतसिह झाला ने भी अपने महत्‍वपूर्ण सुझाव दिए।

=============

कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई -82 आवेदकों की सुनी

नीमच 23 सितंबर 2025, कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में मंगलवार को कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने की जनसुनवाई 82 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एडीएम श्री बी.एस.कलेश, सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में पिपलिया हाडा के सुरेशचंद्र, चल्‍दु के राजेन्‍द्र सिह, धामनिया के कारूलाल, चम्‍पी के बद्रीलाल, बामनबर्डी की ममता, कंजार्डा के बिहारीलाल, नीमच केंट के महेश कुमार, ढाकनी के राधाकिशन, जयसिंगपुरा के नानूराम, रामपुरा के मोहम्‍मद युनुस, बिसलवास सोनीगरा के बलवंतसिह, रतनगढ के गणेशलाल ने अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए।

इसी तरह नीमच के रमेश मेहरा, दुरगपुरा के योगेश्‍वर राव, कुकडेश्‍वर के धीरज गिर, गिरदौडा के भरत, देंथल के रामनिवास, रेवली देवली के श्रीलाल, पिपलियाघोटा की ललीता, चडोली के जगदीश, रतनगढ के सुनिल, अम्‍बेडकर कॉलोनी नीमच की कृष्‍णा, ग्‍वालटोली की सुरेखा देवी, खेरमालिया के कालुसिह, सिंगोली के कैलाशचंद्र, नीमच के विवेक शर्मा, सिंगोली के मांगीलाल, नीमच केंट की रीना चौहान, धनेरिया कलां के कालूदास बैरागी, पिपल्‍या रावजी की पूजा टेलर, धनेरिया कलां के अनिल राठौर ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत किए। जिस पर कलेक्‍टर ने प्राप्‍त आवेदनों पर कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

==========

चार लाख की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

नीमच 23 सितंबर 2025, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व उपखण्‍ड नीमच श्री संजीव साहू द्वारा राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग(6)4 के तहत एक पीडित परिवार को चार लाख की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। एसडीएम नीमच द्वारा डसानी निवासी मुरलीधर पिता बाबरू की 12 अप्रेल 2024 पानी में डूबने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के वारिस माता टमाबाई को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। तहसीलदार नीमच नगर द्वारा आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर एसडीएम नीमच को प्रस्‍तुत किया गया था।

===============

भादवामाता शारदीय नवरात्रि मेंले में सांसद श्री गुप्ता एवं विधायक श्री परिहार ने किया शक्ति पर्व का शुभारंभ

माँ ने महिषासुर का वध कर दिया मातृ शक्ति और अहंकार के विनाश का संदेश

माँ भादवा माता मंदिर में भक्ति संगीत और नृत्य नाटिका की प्रस्तुति

नीमच 23 सितंबर 2025, संस्कृति विभाग, म.प्र. शासन एवं जिला प्रशासन नीमच द्वारा शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर “शक्ति पर्व” का आयोजन रविवार की शाम को माँ भादवा माता मंदिर में किया गया। कलासाधकों ने लोकगीत, भक्ति गायन और आदि शक्ति को समर्पित नृत्य नाटिका के माध्यम से देवी के वैभव और महिमा को विभिन्न कला रूपों के माध्यम से प्रदर्शित किया। समारोह में शाजापुर के दिनेश कुमार धौलपुरे के लोकगायन, भोपाल के शिवम नागर के भक्ति गीतों और उज्जैन की गार्गी आचार्य एवं साथी नृत्यांगना की “महिषासुरमर्दिनी” नृत्य नाटिका की प्रस्तुतियाँ हुईं।

माँ भादवा माता मंदिर के भक्तिमय माहौल के बीच गोधूली बेला में शाजापुर के श्री दिनेश कुमार धौलपुरे ने लोकगायन से श्रृद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। उन्होंने प्रस्तुति की शुरुआत गणेश वंदना देवा श्री गणेशा… गीत से की। गीतों के इस अनुक्रम को विस्तारित स्वरूप देते हुए दिनेश ने तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये… गीत गाकर माता रानी के श्रीचरणों को नमन किया। लोकगीतों के क्रम को आगे बढ़ाते हुए बिगड़ी मेरी बना दे…, प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी…, चलो बुलावा आया है…, सजा दो घर को गुलशन सा…, कीजो केसरी के लाल…, भोला ना माने मेरा, शंकर ना माने…, ⁠बकड़ बम-ब-बम…, माई सबसे बड़ी है तू…, मैया का चोला है रंग लाल…, श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी…, अच्युतम् केशवम् कृष्ण दामोदरम्… के पश्चात श्रीराम जानकी… भजन गाकर अपनी वाणी को विराम दिया।

शाम की ठंडी बयार के बीच उज्जैन की गार्गी आचार्य एवं साथी कलाकार नृत्य नाटिका “महिषासुरमर्दिनी- माँ दुर्गा की विजय गाथा” लेकर नमुदार हुए और मातृ शक्ति की महिमा को मंच पर जीवंत किया। नाटिका माँ दुर्गा की अद्भुत कथा पर देवताओं को आतंकित करने वाले महिषासुर के संहार पर आधारित है। नाटिका में माँ दुर्गा का आह्वान और उनका प्राकट्य दिखाया गया। नाटिका में दिखाया गया कि माँ सभी असुरों का वध कर महिषासुर के दम्भ को तोड़ देती हैं। माँ और महिषासुर का दिव्य अस्त्र-शस्त्र से भीषण युद्ध होता है और अंत में माँ महिषासुर का भी वध कर देती हैं। विजय उत्सव के साथ प्रस्तुति का समापन होता है। यह नृत्य-नाटिका न केवल माँ दुर्गा की शक्ति का प्रतीक है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि जब-जब अधर्म बढ़ेगा, तब-तब सत्य और धर्म की विजय निश्चित होगी

एक दिवसीय समारोह की अंतिम सभा में भोपाल के शिवम नागर ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। उन्होंने गणेश वंदना पालणा में झुला झुले गजानंद… गीत गाकर श्रोताओं को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। अपनी प्रस्तुति को विस्तार देते हुए देवी गीत- हो मैया झूमर को छलके के गोरे गाल पे हो माँ…, राम तो घूमतो तो घूमतो जाए मैया थारो गरबो रमवा ने जाए… भक्ति गीत पेश किए। अंत में माय म्हारा अंगना में आज पधार जो…, लोक भजन- जरा धिरे धिरे गाड़ी हांको मेरे राम गाड़ी वाले… गाकर अपनी वाणी को विराम दिया।

प्रारंभ में नीमच मंदसौर जावरा क्षेत्र के सांसद–श्री सुधीर गुप्ता एवं नीमच क्षेत्र के विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने दीप प्रज्वलित कर शक्ति पर्व का शुभारंभ किया। स्थानीय सरपंच एवं भादवा माता संस्थान के समिति सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर जनपद अध्‍यक्ष श्रीमती शारदा धनगर, श्रीमती वंदना खण्‍डेलवाल, सहित जन प्रतिनिधि गणमान्य नागरिक, एसडीएम श्री संजीव साहू, प्रबंध समिति सदस्‍य, ग्रामीणजन एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

=============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}