मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 24 सितंबर 2025 बुधवार

//////////////////////////////////////////////////////

जनसुनवाई में 105 आवेदन पर हुई सुनवाई

कलेक्टर कार्यालय में आज मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में कलेक्टर श्री राजेश बाथम एवं एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये। जनसुनवाई में 105 आवेदन प्राप्त हुए। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही उपस्थित विभागीय अधिकारियों से निराकरण करवाया गया एवं शेष आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया।

जन सुनवाई में डॉ. देवीसिंह कॉलोनी के रहवासियों ने आवेदन दिया कि कॉलोनी में सरकारी नल कनेक्शन के माध्यम से जल आपूर्ति की जा रही थी। कॉलोनी की दो महिलाओं ने झूठे आवेदन पत्र के आधार पर सरकारी नल काट दिये गये हैं। नगर निगम द्वारा आश्वासन दिया गया कि जब तक नल नही लगेंगे तब तक पानी के टेंकर के माध्यम से जल आपूर्ति की जाएगी। लेकिन दो महिलाओं ने पार्षद से कहकर टेंकर की सुविधा बंद करवा दी। आज दिनांक तक कॉलोनी में नल कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। हम रहवासियों को 5 किमी. दूर से पानी लाना पड़ता है। निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

आवेदक विनोद पिता मांगीलाल परमार निवासी ग्राम बड़ावदा तह. जावरा ने आवेदन दिया कि वह वार्ड नं. 04 मकान नं. 20 जवाहर मार्ग ग्राम बड़ावदा में कच्चा मकान का निर्माण कर रहा है। मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता है। ग्राम पंचायत बड़ावदा में 2 से 3 बार मकान का पट्टा जारी करने हेतु आवेदन दिया गया था किंतु आज दिनांक तक पट्टा जारी नहीं किया गया हैं। निराकरण हेतु सीएमओ बड़ावदा को निर्देशित किया गया।

आवेदक अशोक पिता नारायण नायक निवासी ग्राम नोलक्खा ने बताया कि पत्नी की बीमारी के कारण 13 जून को आकस्मिक मृत्यु हो गई। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण बच्चों को पालने में समस्या आ रही है। शासन के द्वारा बीमारी से आकस्मिक मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता प्रदान करने का आवेदन किया। निराकरण हेतु एसडीएम जावरा को निर्देशित किया गया।

=============

सेवा पखवाडा के अंतर्गत जावरा में रक्तदान शिविर का आयोजन

प्रदेश में सेवा पखवाड़ा अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक वृहद स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में रतलाम जिले में 24 वि बटालियन जावरा एवं सिविल अस्पताल जावरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के दौरान 30 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया।

==========

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कृमि नाशन किया गया

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर जिले में एक से 19 वर्ष आयु के बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे ने बताया कि एनीमिया से बचाव के लिए वर्ष में एक बार मास लेवल पर बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर कृमि नाशन किया जाता है। जिले के स्कूलों में आंगनबाड़ी केद्रों पर छात्रावास, आश्रम शालाओ में कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया।

जिले के सैलाना तहसील में वार्ड नंबर 11 की पार्षद श्रीमती पुष्पा ईश्वर लाल राठोर द्वारा कृमि नाशन गोली खिलाकर शुभारंभ किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नामली में नगर परिषद अध्यक्ष अनीता रजनीश परिहर द्वारा शुभारंभ किया गया। सीएमएचओ ने बताया कि दवा से वंचित रहने वाले बच्चों को 26 सितंबर को माप अप दिवस पर एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी।

एकीकृत माध्यमिक विद्यालय ठीकरिया ब्लाक सैलाना में राष्ट्रीय कृमि दिवस पर प्रधान अध्यापक श्री कोमल बोरीवाल के मार्गदर्शन में विद्यालय की लगभग 110 छात्राओं को क्रमिनाशक गोली खिलाई गई। कपिल परमार, कुमारी किरण पाटीदार, राजेश कुमार मोरी, मनीष जैन, रविंद्र सिंह पवार, अविनाश खेरवार एवं संगीता कारपेंटर आदि शिक्षक उपस्थित थे।

रतलाम शहरी क्षेत्र में शहरी स्वास्थ्य केंद्र दिलीप नगर में सीएमएचओ डॉ. संध्या बेलसरे की उपस्थिति में रोगी कल्याण समिति सदस्य हेमंत राहोरी, मंडल अध्यक्ष निलेश गांधी, महामंत्री आयुषी सांखला, पार्षद माया पांचाल, पार्षद अक्षय संघवी, पदाधिकारी निखिल पांचाल, निलेश जैन, गजराज सिंह यादव, अनीता पंवार, डीपीएम डॉ. प्रमोद प्रजापति, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉक्टर गौरव बोरीवाल, डॉ निर्मल जैन, डॉ आनंद चंदेलकर ,  डॉ राधा वर्मा, डॉ जैन, डॉ प्रभात रंजन, विकास पटेल, आशा कार्यकर्ता एवं आशा सुपरवाइजर की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ कर बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई।

=============

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत नामली में स्वास्थ्य शिविर आयोजित

जिले में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का संचालन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य देश की महिलाओं को स्वास्थ के प्रति सजग करना है। अभियान में महिलाओं हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उपस्वास्थ केंद्र पर किया जा रहा है।  इस अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नामली में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार और कृमि मुक्ति दिवस अभियान का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष अनीता रजनीश परिहार द्वारा किया गया। शिविर नेत्रहीनता नियंत्रण, वृद्ध जन देखभाल, मुंह एवं दंत के रोग,  मानसिक रोग स्वास्थ, कैंसर, एनीमिया तथा सिकल सेल जांच, क्षय स्क्रीनिंग, गर्भवती महिलाओं की जांच, टीकाकरण, पोषण  एवं ई-केवायसी पंजीयन किया गया।

शिविर में मेडिकल कॉलेज रतलाम एवं जिला अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशन, चर्म रोग विशेषज्ञ मेडिकल कालेज और जिला चिकित्सालय रतलाम से विशेषज्ञों द्वारा जांच और उपचार किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद उपाध्यक्ष पूजा नाथ योगी, अध्यक्ष प्रतिनिधि रजनीश  परिहार, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नाथ योगी, दिनेश जाट, पूर्व सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल कर्णधार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संध्या बेलसरे, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश मंडलोई, बी ई ई इसरत जहां, मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर  प्रवीण गामड़, कुष्ठ शाखा रतलाम शरद शुक्ला, दीपक उपाध्याय, टी. बी. सुपरवाइजर विजय निनामा और समस्त नामली हॉस्पिटल स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश मंडलोई द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर प्रवीण गामड़ ने किया।

============

स्वच्छता उत्सव में सफाईकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

शासन के निर्देशानुसार रतलाम जिले में कलेक्टर श्री राजेश बाथम के मार्गदर्शन में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रतलाम शहरी क्षेत्र में नगर निगम के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान 100 से अधिक सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा आवश्यक जांच एवं उपचार सेवाएं प्रदान की गई। शिविर में डॉ. रितु अलावा, डॉ. प्रदीप मंगरिया, डॉ. जयंत बघेल, राजू राठौर द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई। शिविर में नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी राजेंद्र सिंह पंवार, डीपीएम डॉ. प्रमोद प्रजापति, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. गौरव बोरीवाल उपस्थित थे।

==============

एड्स से बचाव हेतु जागरूकता रैली निकाली गई

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार रतलाम जिले में 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान का मुख्य उद्देश्य जन सामान्य में एचआईवी संक्रमण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है ताकि वह एचआईवी संक्रमण के कारण, बचाव के तरीके, जांच एवं उपचार आदि के संबंध में जागृत हो सके तथा समस्त उपचार सेवाओं का अधिकारिक लाभ ले सके।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे द्वारा रतलाम में जिला स्तर से जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया एवं रैली को जिला चिकित्सालय से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।

रैली में जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉ. अभिषेक अरोरा, डीपीएम डॉ प्रमोद प्रजापति, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. गौरव बोरीवाल, पीएमडीटी कोऑर्डिनेटर जय सिंह सिसोदिया, मेडिकल ऑफिसर, आईसीटीसी स्टाफ, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के सभी स्टाफ तथा एनजीओ सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र, विहान, टीआई परियोजना लिंक वर्कर परियोजना के स्टाफ द्वारा 200 व्यक्तियों ने भागीदारी की।

===============

नवरात्रि के अवसर पर 22 एवं 23 सितम्बर को शक्ति पर्व का आयोजन

नवरात्रि के पावन अवसर पर शक्ति पर्व का आयोजन 22 एवं 23 सितम्बर को लोकगायन, भक्ति, गायन, देवी प्रसंग, आख्यान, लोक कथाएं एवं नृत्यनाटिका की प्रस्तुति दी जाएगी।

मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा तीज-त्यौहारों एवं उत्सवों से जुड़े प्रसंगों, लोक परम्पराओं और सांस्कृतिक दृष्टिकोण को आम लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से अनेक आयोजन मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थलों पर किये जाते हैं। इसी क्रम में नवरात्रि के पावन अवसर पर संस्कृति विभाग द्वारा प्रदेश के विख्यात एवं प्राचीन देवीय स्थलों पर शक्ति पर्व का आयोजन किया जा रहा है।

संचालक, संस्कृति विभाग एन.पी. नामदेव ने बताया कि मध्यप्रदेश धार्मिक एवं आध्यात्मिक   दृष्टिकोण से समृद्ध है। यहां अनेक ऐसे दैवीय स्थल हैं, जिनका सीधा सम्बन्ध पुराणों एवं प्राचीन काल से है। इनमें मैहर, सलकनपुर, नलखेड़ा, दतिया, शाजापुर ,पेटलावद, रतलाम इत्यादि शामिल हैं। ये स्थल लोक आस्था का केन्द्र हैं, जहां नवरात्रि के अवसर पर हजारों-लाखों श्रद्धालु देवी के दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे स्थलों पर देवी से जुड़े प्रसंगों, आख्यानों एवं कथाओं को सांस्कृतिक स्वरूपों में आम लोगों तक शक्ति पर्व के माध्यम से पहुंचाया जाता है। इस कार्यक्रम में प्रदेश एवं देश के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा लोकगायन, नृत्यनाटिका एवं भक्ति गायन की प्रस्तुतियां दी जाती हैं।

इस वर्ष शक्ति पर्व के अंतर्गत 23 एवं 24 सितंबर को सायं 6:30 बजे से भक्ति गायन, नृत्य नाटिका की प्रस्तुति विधायक सभागार बड़बड़ रोड ,रतलाम पर कलाकारों द्वारा दी जाएगी। 23 सितम्बर को भक्ति गायन समन्दर खान मांगणियार, जयपुर द्वारा प्रस्तुत किये जायेगे।

मालवी गायन राजीव शर्मा, उज्जैन द्वारा, तेरहताली नृत्य कालूदास उदयपुर द्वारा, राठ नृत्य की प्रस्तुति नसिंहभाई चामायड़ा भाई राठवा, बड़ौदा द्वारा दी जाएगी एवं 24 सितम्बर को भक्ति गायन अभिषेक निगम, उज्जैन द्वारा, सती लीला नाट्य पुनर्संयोजन – शालिनी खरे, जबलपुर द्वारा की जाएगी। सभी कार्यक्रमों में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रहेगा।

==============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}