वहीं नगर मुख्य स्थानों पर घट स्थापना के साथ गरबा नृत्य व शक्ति कि भक्ति महोत्सव हुआ प्रारंभ


सीतामऊ। धर्म कि नगरी छोटी काशी में शारदीय नवरात्रि पर आराध्य देवी मोड़ी माताजी मंदिर प्रांगण, रामद्वारा के पास एवं नगर परिषद प्रांगण , अयोध्या बस्ती सहित चार मुख्य स्थानों पर भक्तों द्वारा भव्य आकर्षक विद्युत तथा अन्य सजावट कर मातारानी कि अखंड ज्योत घट स्थापना कर गरबा नृत्य शक्ति कि भक्ति महोत्सव का प्रारंभ हो गया।
22 सितंबर आश्विन शुक्ल प्रतिपदा सोमवार को नवरात्रि के प्रथम दिवस पर आराध्य देवी मोड़ी माताजी मंदिर को भक्तों द्वारा आकर्षक सजावट कि गई। नवरात्रि के इस मंगलमय अवसर पर मयुर वाहिनी मंदिर जिर्णोद्धार समिति के सदस्यों एवं पुजारी कि उपस्थिति में माता के भक्त काचरिया निवासी भगतराम लौहार कि मनोकामना पूर्ण होने पर माताजी को परिजनों के साथ छत्र अर्पित किया गया। वहीं समाजसेवी डॉ अरविन्द जैन एवं समाजसेवी प्रतिष्ठित व्यवसाई श्री कैलाश साकी नीतेश सोनी तथा परिजनों द्वारा अपने घर से ढोल ढमाके के और मातारानी के जयकारों के साथ चुनरी यात्रा के लेकर माता रानी के द्वार पहुंचे जहां पर माता जी को पोषाक भेंट कर चुनरी अर्पित की और दर्शन आशीर्वाद प्राप्त किया।


नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 36 वें वर्ष में नवशक्ति गरबा मंडल समिति के तत्वाधान में महंत जितेंद्र दास जी महाराज, समाज सेवी सत्यनारायण सोनी काका, अनिल पांडेय किशोर जैन बापू एवं भक्तों कि उपस्थिति में पंडित श्री विजय शंकर जी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भक्त श्री नितीन सोनी द्वारा मोड़ी माताजी एवं घट कि विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर महाआरती कि गई तत्पश्चात गरबा महोत्सव के घट कि स्थापना कर नवरात्रि गरबा महोत्सव प्रारंभ किया गया। दुसरा गरबा महोत्सव का आयोजन नगय परिषद प्रांगण में 46 वें वर्ष में जय भवानी ग्रुप के तत्वाधान में तथा तीसरा रामद्वारा स्थिति क्षत्रिय खाती समाज द्वारा एवं अयोध्या बस्ती में सिकलीगर गाड़ी लोहार समाज के भक्तों द्वारा माताजी के घट स्थापना कर गरबा महोत्सव का शुभारंभ किया।