बीच रोड़ पर गाय मवेशियों के बैठने से और बाइक सवार के निकलने से राहगीर हो रहे गंभीर चोटिल

बीच रोड़ पर गाय मवेशियों के बैठने से और बाइक सवार के निकलने से राहगीर हो रहे गंभीर चोटिल
तितरोद। मोटरसाइकिल के गाय से टकराने से पिता पुत्र को चोट लगी जिन्हें नजदीकी अस्पताल सीतामऊ पहुंचाया गया। जानकारी अनुसार तितरोद से सीतामऊ जाते समय खेरखेड़ा के बीच ढाबे के सामने गांव बापचा निवासी भगवान सिंह सोधिया राजपूत 55 साल के लगभग अपने पुत्र तथा एक महिला के साथ बाइक से गांव बापचा से सीतामऊ की ओर जा रहे थे तभी तितरोद से आगे ढाबे के सामने अचानक बाइक के सामने एक गाय के आने से दोनों में भिड़ंत हो गई जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये वही महिला एवं पुत्र के मामूली चोटें लगी। मौके पर राहगीरों एवं ढाबे खड़े अनिल धनगर एवं ग्रामीण जनों ने एम्बुलेंस को फोन लगाकर घटना से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतामऊ पहुंचाया गया,जहां पर डॉक्टर पवन जैन ने घायल का उपचार कर गंभीर होने से मंदसौर रेफर किया ।घायल के सिर के पीछे चोट एवं कान की ओर से ब्लड निकल रहे थे वहीं जिस गाय से भिड़ंत हुई वो घटना के एक घंटे के अंदर मौके पर ही मौत हो गई शायद गाय के अंदरूनी चोट लगी होगी आपको पता दे कि आए दिन इन आवारा पशुओं से घटना होती रहती कई बार गयो को रोड़ के बीचों बीच एवं स्कूल ग्राउंड में विचरण करते देखा गया लेकिन इनकी किसी जन प्रतिनिधियों ने कोई सुध नहीं ली ऐसा जनमानस का मानना है कि गायों को राजनीतिक से दूर किया जाए तो गायों की अच्छे से परवरिश हो सके वहीं जनमानस का यह भी चर्चा हे कि गायों को बाहर सड़क पर छोड़ने वाले के ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।



