कृमिनाशक गोली से 7 बच्चों को हुई पेट में जलन की शिकायत

कृमिनाशक गोली से 7 बच्चों को हुई पेट में जलन की शिकायत
सीतामऊ।कृमि मुक्ति अभियान में स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को सीतामऊ ब्लॉक के शासकीय और अशासकीय विद्यालय आंगनवाड़ी केंद्र में छोटे बच्चों एवं स्कूली विद्यार्थियों को कृमि नाशक दवाई एल्बेंडाजोल गोली का सेवन एवं करवाया। द्य सीतामऊ के सरस कुंवर कन्या विद्यालय में भाजपा मंडल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में बीएमओ डॉ वीके सुरा एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने विद्यार्थियों को कृमि नाशक दवाई का वितरण किया गया।सीतामऊ ब्लॉक के ग्राम चकतिया में शासकीय प्राथमिक विद्यालय में कृमि नाशक गोली के सेवन के बाद सात बच्चों की तबियत बिगड़ गई। अचानक दो बालिकाओं को चक्कर आने जैसा लगा ओर अन्य छात्रों ने पेट में जलन की शिकायत की। जिन्हें सीतामऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचते पहुंचते बच्चे सामान्य हो गए।
बीएमओ डॉ वी के सुरा ने बताया कि ग्राम चकतिया के सात बच्चों को पेट में जलन की शिकायत हुई थी जिनका मौके पर ही उपचार कर दिया गया था। कृमि नाशक दवाई का असर होने पर ऐसा लगता है यह सामान्य है।