मंदसौर जिला

बालागुड़ा सरपंच पति प्रकाश पाटीदार को आखिरकार पुलिस ने शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया

बालागुड़ा सरपंच पति प्रकाश पाटीदार को आखिरकार पुलिस ने शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया

पिपलिया मंडी।डोडाचूरा तस्करी में फरार चल रहे बालागुड़ा सरपंच पति प्रकाश पाटीदार को आखिरकार पुलिस ने शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का सरकारी मंच पर भाजपा नेताओं के साथ मौजूद रहना और उसके फोटो-वीडियो का इंटरनेट मीडिया पर वायरल होना, न केवल भाजपा के लिए शर्मिंदगी का कारण बना बल्कि पुलिस प्रशासन को भी कटघरे में खड़ा कर गया। बढ़ते दबाव के बीच पुलिस को ताबड़तोड़ कार्रवाई करनी पड़ी। जानकारी के अनुसार मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बालागुड़ा में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

इस मंच पर फरार चल रहा प्रकाश पाटीदार न केवल मौजूद रहा बल्कि भाजपा सांसद सुधीर गुप्ता, जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित और जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा पाटीदार सहित कई नेताओं के साथ फोटो खिंचवाते और वीडियो बनवाते हुए नजर आया। जैसे ही आरोपी तस्कर के फोटो और वीडियो वायरल हुए, इंटरनेट मीडिया पर हंगामा मच गया। भाजपा की किरकिरी होने लगी और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठने लगे।

मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसान नेता श्यामलाल जोकचंद्र ने इस मामले पर एक्स पर तीखा हमला बोला। उन्होंने लिखा था “भाजपा का हाथ तस्करों के साथ? मल्हारगढ़ विधानसभा के बालागुड़ा में शासकीय मंच पर डोडाचूरा तस्करी के फरार सरपंच पति के साथ भाजपा सांसद, जिलाध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्ष मौजूद रहे। जनता पूछ रही है, ये रिश्ता क्या कहलाता है?” उनके इस बयान के बाद मामला और ज्यादा गरमा गया। भाजपा की साख पर सीधा असर पड़ा। दबाव बढने पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने आरोपी प्रकाश के साथ डाली गई अपनी पोस्ट तक सोशल मीडिया से हटा दी। मामला केवल भाजपा नेताओं तक सीमित नहीं रहा। आरोपी की तस्वीरें कुछ पुलिस अधिकारियों के साथ भी इंटरनेट पर वायरल हो गईं। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए। विरोध और आलोचना के बीच पुलिस सकते में आ गई और आनन-फानन में टीम गठित कर कार्रवाई तेज कर दी। पुलिस ने मुखबिर तंत्र और तकनीकी टीम की मदद से शनिवार देर रात दबिश दी और आरोपी प्रकाश पाटीदार को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में पिपलिया पुलिस, मंदसौर पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम शामिल रही।

यह था मामला

गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व पिपलियामंडी पुलिस नेए करीब 6 क्विंटल डोडाचूरा जब्त किया था। इस मामले में राहुल उर्फ भूरालाल देवदा और भरत उर्फ मोती देवदा को गिरफ्तार किया गया था। वहीं प्रकाश पाटीदार निवासी बालागुड़ा और उमरावसिंह निवासी तलाऊ पिपलिया को भी आरोपी बनाया गया था। घटना के बाद से दोनों फरार थे। पूर्व एसपी अभिषेक आनंद ने विवेचक अधिकारी नितिन कुमावत का तबादला करते समय केस डायरी नई आबादी थाने भेज दी थी।

कब पकड़ा जाएगा दूसरा फरार आरोपी ?

लंबे समय तक फरारी काटने के बाद प्रकाश पाटीदार की गिरफ्तारी हुई है। लेकिन इस केस का एक अन्य आरोपी उमरावसिंह अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। बताया जा रहा है कि सांठ-गांठ कर यह भी फरार काट रहा है। जनता अब पूछ रही है कि आखिर दूसरा आरोपी कब पुलिस के शिकंजे में आएगा ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}