मंदसौर जिलासीतामऊ
कैलाशपुर में निकला संघ का पथ संचलन

कैलाशपुर में निकला संघ का पथ संचलन
कयामपुर (विवेक शर्मा) कैलाशपुर मंडल में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा पथ संचलन निकाला गया संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर जगह जगह पथ संचलन निकाले जा रहे उसी कड़ी में 21 सितम्बर को ग्राम में पथ संचलन निकाला कैलाशपुर के विभिन्न मार्गों से निकला प्रातः8 बजे स्वयं सेवक संघ स्थान पर एकत्रित हुए उसके उपरांत संघ के अधिकारी गणों द्वारा बौद्धिक दिया गया तब पश्चात सभी स्वयंसेवकों को स्नेहभोज करवाकर समापन किया।