कुशाभाऊ ठाकरे मंडल के ग्राम केलुखेड़ा में,एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम संपन्न

नीमच-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश में चलाए जा रहे 15 दिवसीय सेवा पखवाड़ा के तहत शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे भाजपा मंडल नीमच के ग्राम केलुखेड़ा में एक पेड़ मां के नाम अभियान का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर ग्राम पंचायत परिसर में वृक्षारोपण किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका मेहर सिंह जाट कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष किशोर दास बैरागी विशेष अतिथि के रूप में मंडल प्रभारी व कार्यक्रम सह संयोजक मेहर सिंह जाट,कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र सिंह चौहान,महामंत्री वीरेंद्र सिंह राठौड़,सरपंच श्रीमती गंगा दिनेश पाटीदार,सुरेश नागदा उपस्थित रहे ।इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्रीमती अवंतिका जाट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के जन्मदिनको भाजपा पूरे देश में सेवा पखवाड़े के रूप में मना रही है ।15 दिनों तक चलने वाले इस अभियान के तहत स्वच्छता अभियान ,स्वास्थ्य जांच शिवर, रक्तदान शिविर ,पौधारोपण तथा अन्य जन सेवाओं से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं ।इसी क्रम में भाजपा की कुशाभाऊ ठाकरे मंडल के ग्राम केलुखेड़ा में एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं मातृ सम्मान का संदेश दिया गया ।इस अवसर पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल की जाएगी ताकि आने वाले समय में यह छायादार वह फलदार वृक्ष बनकर समाज और पर्यावरण को लाभ पहुंचा सके ।इस अवसर भाजपा मंडल के कार्यकर्ता,ग्राम पंचायत पंच,एवं ग्रामवासी उपस्थित थे