खेजड़िया मे हुआ शांतिकुंज प्रतिनिधियों का आगमन कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, सम्मान

खेजड़िया मे हुआ शांतिकुंज प्रतिनिधियों का आगमन कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, सम्मान
खेजड़िया। गायत्री परिवार शाखा खेजड़िया के कार्यकर्ताओं द्वारा 17 सितंबर बुधवार को बस स्टैंड पर शांतिकुंज हरिद्वार के वरिष्ठ प्रतिनिधि, निर्माण विभाग शांतिकुंज हरिद्वार के प्रभारी एवं संपूर्ण राजस्थान जोन के प्रभारी श्री गौरी शंकर सैनी भाई साहब, पुष्करराज (राजस्थान ) जोन से श्री श्यामसिंह भाई साहब, श्री जे.पी. चौधरी भाई साहब का तिलक लगाकर पुष्पाहार से स्वागत सम्मान किया गया।
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधियों का जन्म शताब्दी पर्व हरिद्वार 2026 को लेकर एक संयोगवश राजस्थान दौरा कार्यक्रम के अन्तर्गत इस क्षेत्र मे पदार्पण हुआ था। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री किशोर सिंह राठौर, महेश धनोतिया, राकेश धनोतिया, विनोद शर्मा, ने नगर एवं क्षैत्र के प्रबुद्ध वर्ग से रामबिलास फरक्या, जगदीश चन्द्र वेद, कैलाश चन्द्र वेद, मनीष फरक्या, मुकेश फरक्या, विशाल फरक्या, मोहनलाल शर्मा, गुड्डूसिंह भाटी, भंवरलाल भोई , नारायण सिंह चौहान (शिक्षक) पारली, जौधा रायका नयाखेड़ा से उपस्थित रहे।यह जानकारी राजीव धनोतिया कार्यकर्ता अखिल विश्व गायत्री परिवार खेजड़िया द्वारा दी गई।
==============