
///////////////////////////////////////
आजादी के बाद से ही आस लगाकर बैठी ग्राम खेड़े की जनता……?
खड़ा गांव में शौ फीस साबित हो रहें है बिजली पोल….?

आलोट। खेड़ा गांव के ग्रामीणजन को नही मिला वाजिब हक सड़क बिजली पानी आवास से लेकर अन्य पंचायती योजनाओ कों लेकर तरसते खेड़ा गांव निवासी तहसील मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर बसे कराडिया ग्राम पंचायत के कराडिया खेड़ा गांव की जनता मूलभूत आवश्यकताओ से वंचित खेडा गांव उबड खाबड तथा कच्ची सड़के बारिश में पैदल निकल में होती परेशानी गांव में सड़क नही होने से चहुंओर गंदगी बनी रहती है।
गांव में सड़क से लेकर बिजली की समस्याओ बनी हुई है गांव में पोल तो लगे परन्तु कुछ पोलो पर ही लाईट लगी हुई है। ग्राम पंचायत कराड़िया में महिला संरपच है लेकिन ग्राम पंचायत का प्रतिनिधित्व पति व्दारा किया जा रहा है।खेडा गांव के ग्रामीणजनो ने बताया कि गांव की हालत बहुत खराब है। यहा रोड नही होने से गंदगी और कीचड से ग्रामीण जन को परेशानी उठाना पड़ती है। गांव में पानी के लिए हर व्यवस्था होने के बावजूद भी एक वर्ष से नलो से पानी नही मिल रहे थे वर्तमान में मिल रहें है बारिश में क्षतिग्रस्त हो चुका है जिसकी जानकारी गांव पंचायत को दी जाने के बाद भी कोई सुनने वाला नही है। दबी जुबान ग्रामीणो ने बताया संरपच पति जोगणिया माता मण्डल उपाध्यक्ष होकर राजनीतिक क्षेत्र में अच्छी पकड़ मजबूत होने से कराड़िया खेड़ा गांव की अनदेखी कर रहे है। दबंगता के कारण कोई उनके पास शिकायत लेकर नही जाते है।