तलाकशुदा विधवा पोरवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन प्रथम बार नीमच टाउन हॉल में संपन्न

नीमच -अखिल भारतीय पोरवाल महासभा एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के संयुक्त तत्वाधान में तलाकशुदा विधवा के लिए एक दिवसीय परिचय सम्मेलन प्रथम बार आज 18/9/2025/ गुरुवार को स्थानीय टाऊन हाल नीमच में संपन्न हुआ जिसमें राजस्थान मध्य प्रदेश गुजरात के लगभग 87 प्रत्याक्षियों ने भाग लिया
बालाजी मंदिर परिसर में सभी समाजजन ने पूजा अर्चना कर चल समारोह के रुप में कार्यक्रम स्थल पहुंचे
सर्वप्रथम मां सरस्वती एंव राजा टोडरमल जी के चित्र पर अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल , संरक्षक बंसीलाल धनोतिया ,राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन नरेन्द्र उदिया, महामंत्री मांगीलाल सेठिया ,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मुकेश दानगढ़ ,संरक्षक गोविंद डबकरा , समाज सेवी गोरव पोरवाल नीमच, राजेंद्र सधवी ,जितेन्द्र काला, देवीलाल फरक्या, प्रकाश मंडवारिया, शान्ति लाल गुप्ता, अनामिका गुप्ता, द्वारा माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।अखील भारतीय पोरवाल महासभा ने राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर मंदसौर, क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा की गरिमामय उपस्थिति में पोरवाल परिचय पत्रिका का विमोचन किया गया ।अखिल भारतीय पोरवाल महासभा एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन पोरवाल समाज उज्जैन द्वारा आयोजित वैवाहिक परिचय सम्मेलन के आयोजन और पोरवाल समाज उज्जैन के अध्यक्ष राजेश मुजावदिया का महासभा एवं युवा संगठन द्वारा शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया ।आज के इस कार्यक्रम के सूत्रधार कड़ी मेहनत करने वाले राष्ट्रीय महामंत्री मांगीलाल सेठिया का महासभा एवं युवा संगठन द्वारा साल श्रीपाल एवं प्रशासनिक पत्र देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक बंशीलाल धनोतिया, अध्यक्ष मुकेश पोरवाल, राष्ट्रीय महामंत्री मांगीलाल सेठिया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मुकेश दानगढ़ ,शामगढ़ नीमच चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश चोधरी ,अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ के प्रचार मंत्री देवीलाल फरक्या, जिलाअध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया, पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद पोरवाल,
अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष राजेंद्र सधवी देवास ,राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र उदिया मंदसौर, संरक्षक गोविंद डबकरा, राष्ट्रीय महामंत्री जगदीश काला ,गणेश बटवाल, निर्मल फरक्या, सुनील धनोतिया बाजखेडी ,मुकेश काला, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र काला,जिला अध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया ,जिला अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता मन्दसौर ,पोरवाल समाज नीमच नगर अध्यक्ष शांतिलाल गुप्ता एलआईसी ,युवा संगठन जिला अध्यक्ष कमलेश पोरवाल ,नगर अध्यक्ष विश्वास मंडवारिया, गोरव पोरवाल ,संजय मुजावदिया, घनश्याम धनोतिया, पियूष धनोतिया ,कालूराम वेद उपस्थित थे ।प्रत्याशीयों ने मंच पर आकर अपना स्वयं परिचय दिया ।कार्यक्रम का सफल संचालन शांतिलाल गुप्ता, अनामिका गुप्ता द्वारा किया गया आभार अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच द्वारा व्यक्त किया गया ।