गरोठमंदसौर जिला
विधायक श्री सिसोदिया ने खारखेड़ा में सोयाबीन की फसल खेतों पर जाकर सर्वे करवाया

विधायक श्री सिसोदिया ने खारखेड़ा में सोयाबीन की फसल खेतों पर जाकर सर्वे करवाया
गरोठ -भानपुरा क्षेत्र के विधायक श्री चंदरसिंह सिसोदिया ने आज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खारखेड़ा में सोयाबीन की फसल अतिवृष्टि व अफलन पीले मोजैक के वायरस बीमारी से प्रभावित फ़सल का किसानो और ग्रामवासियों, ग्राम पंचायत सरपंच नारायणसिंह सिसोदिया और पटवारी देवेंद्र श्रीवास्तव आशीष एवं क़ृषि विस्तार अधिकारी गांव के गोपालसिंह भारत सिंह सिसोदिया, गोपाल सिंह दशरथ सिंह कृपाल सिंह भंवरलाल कैलाश यादव सुंदरलाल परमार दूल्हे सिंह, कोटवार यूनुस मंसूरी के साथ खेतों पर जाकर सर्वे करवाया
विधायक श्री सिसोदिया ने कहा कि किसानों की जो फसल खराब हुई फसल का सरकार के द्वारा अवगत कराकर वह अच्छे से अच्छे फसल का मुआवजा दिलाया जाएगा ग्राम वासियों ने मां ,विधायक का धन्यवाद दिया।