सुवासरा पुलिस द्वारा डोडाचुरा माफीया पर कार्यवाही स्वीफ्ट कार जप्त कर आरोपीयो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध

सुवासरा पुलिस द्वारा डोडाचुरा माफीया पर कार्यवाही स्वीफ्ट कार जप्त कर आरोपीयो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध
सुवासरा -पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीणा के द्वारा कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जो दिनांक 15.09.2025 को मूखबिर सूचना पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ सुश्री हेमलता कुरील के नेतृत्व मे एसडीओपी सीतामऊ श्री दिनेश प्रजापति , थाना प्रभारी सुवासरा निरी. कमलेश प्रजापति के द्वारा थाना सुवासरा पर पदस्थ सउनि गेन्दाल पलासिया को पुलिस बल के साथ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशीत किया गया तथा कार्यवाही करते हुऐ गठित टीम द्वारा आरोपी निलेशपुरी पिता दयाशंकरपुरी उम्र 26 साल निवासी ढिकनिया थाना सीतामऊ के कब्जे वाली सफेद रंग की स्वीफ्ट कार क्रमांक MP14CB0285 से कुल 06 प्लास्टिक के कट्टो मे भरा कुल 1 क्विंटल 10 किलोग्राम डोडाचुरा किमती 220000 रूपये का जप्त किया गया ।
गठीत टीम के द्वारा आज मूखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए घटनास्थल बसई रोड़ धामनिया फंटे के पास से आरोपी निलेशपुरी पिता दयाशंकरपुरी उम्र 26 साल निवासी ढिकनिया थाना सीतामऊ के कब्जे वाली सफेद रंग की स्वीफ्ट कार क्रमांक MP14CB0285 से कुल 06 प्लास्टिक के कट्टो मे भरा कुल 1 क्विंटल 10 किलोग्राम डोडाचुरा किमती 220000 रूपये का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ करते अपने साथी ईश्वरसिंह सौंधिया निवासी लोगनी से लेकर आना बताया है जिस पर से थाना सुवासरा पर आरोपीयो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 280/25 धारा 8/15,29 एन डी पी एस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण मे आरोपी निलेशपुरी से जप्त डोडाचुरा के अन्य स्त्रोतो के संबंध मे पुछताछ जारी है ।
सराहनीय कार्य- निरीक्षक कमलेश प्रजापति , सउनि गेन्दाल पलासिया , आऱक्षक 815 मोतीलाल यादव , आऱक्षक 564 मनीष धाकड़ , आऱक्षक 864 लालु गुर्जर , आऱक्षक 558 भेरूलाल , आऱक्षक 388 गोविन्द सिंह , आऱक्षक 546 कृष्णपाल सिंह का विशेष योगदान रहा ।