
रिपोर्टर जितेन्द्र सिंह चंद्रावत जडवासा
जडवासा रामधुन सेवा समिति की ओर से वीर तेजाजी महाराज की कथा का आयोजन किया गया
ढोढर। पिपलोदा तहसील के गांव जड़वासा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामधून सेवा समिति की ओर से पंचमुखी बालाजी मंदिर पर शनिवार को वीर तेजाजी महाराज की कथा रखी। सर्वप्रथम श्री तेजाजी महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण कर महा आरती करते हुए कथा प्रारंभ की कथा में पंचमुखी बालाजी मंदिर पर विराजमान भैसासरी माता त्रिलोचन महादेव मंदिर पर उनकी भी जय जयकार के नारे गूंजे जिसमें कथा कलाकार श्री सत्यवादी वीर तेजाजी कला मंडल लालाखेड़ा द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई जिसमें समस्त ग्रामवासी एवं आसपास के ग्रामीण कथा का रसपान व कथा सुनने ग्रामीणजन पंचमुखी बालाजी प्रांगण में एकत्रित हुए एवं कथा का आनंद लिया वीर तेजाजी महाराज की कथा देर रात तक चली